होण्डा ने भारत में लॉन्च की 2022 सीबीआर650आर बुकिंग शुरू हुई!

नई दिल्ली, 26 जनवरी, 2022ः मिडलवेट स्पोर्ट्स बाईक कैटेगरी में भारतीय राइडिंग कम्युनिटी के जोश को और बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने नई 2022 सीबीआर650आर का लॉन्च किया है। यह नया मॉडल सीकेडी’ (’कम्पलीटली नॉक्ड डाउन) रूट के ज़रिए भारतीय बाज़ार में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे होण्डा के एक्सक्लुज़िव बिगविंग टॉपलाईन शोरूमों के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

बेजोड़ परफोर्मेन्स और स्टाइल से युक्त 2022 सीबीआर650आर अपने क्लासिक फास्ट ‘पिक-अप’ और हार्ड हिटिंग एवं शानदार टॉप एंड रेंज के साथ युवा राइडरों को लुभाने का वादा करती है।

इस अवसर पर श्री अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘सीबीआर650आर का पावरफुल इंजन आरआर मशीन की तरह ज़बरदस्त जोश और स्पोर्टी परफोर्मेन्स देता है। 2022 सीबीआर650आर के साथ, उपभोक्ता मिडलवेट मोटरसाइकल पर राइडिंग के वास्तविक रोमांच का अनुभव पा सकेंगे।

नए 2022 मॉडल के लॉन्च पर विचार व्यक्त करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘सीबीआर650आर हमेशा से नए एवं अनुभवी राइडरों को राइडिंग का जोशीला अनुभव प्रदान करती रही है। स्ट्राइप्स कलर में किए गए दिलचस्प बदलाव नई सीबीआर650आर के एरोडायनामिक्स को शानदार बनाते हैं और इसे अल्ट्रा-शार्प अपील देते हैं।

डिज़ाइन और स्टाइलिंग
आराम और शानदार लुक के बीच बेहतरीन तालमेल बनाते हुए 2022 सीबीआर650आर नए ओरेंज हाईलाईट्स (मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक कलर) और नए स्पोर्टी ग्राफिक्स (ग्राण्ड प्रिक्स रैड कलर के साथ) आती है। नए अपर एवं लोवर फेयरिंग्स, मस्कुलेरिटी के साथ स्लिम लाईनों का बेहतरीन संयोजन प्रतीत होते हैं, वहीं सीट युनिट रियर एंड को कॉम्पैक्ट और छोटा लुक देती है।

पावर और परफोर्मेन्स
649 सीसी, डीओएचसी 16-वॉल्व का इंजन, आनंददायी फोर सिलिंडर परफोर्मेन्स के साथ 12000rpm पर 64 kw की अधिकतम नेट पावर और 8500 rpm  पर 57.5 Nm का अधिकतम नेट टोर्क देता है।


कलर, कीमत और उपलब्धता
आज से होण्डा ने अपने एक्सक्लुज़िव प्रीमियम डीलरशिप्स- गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोची (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) में बिगविंग टॉपलाईन पर 2022 सीबीआर650आर की बुकिंग शुरू कर दी है।

2022 सीबीआर650आर
कलर ग्राण्ड प्रिक्स रैड
मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक
कीमत
एक्स-शोरूम गुरूग्राम (हरियाणा) रु 9,35,427

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)