Posts

बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये जुटाए 5,000 करोड़ रुपये

Image
मुंबई, 23 जुलाई, 2024 – सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक- बैंक ऑफ इंडिया ने आज एनएसई इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर 7.54% प्रति वर्ष की दर से लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बेस इश्यू का आकार 2,000 करोड़ रुपये था, जिसमें 3,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन था। बैंक को कुल 127 बोलियां मिलीं, जिनकी कीमत 15,318 करोड़ रुपये थी। इनमें से 57 सफल बोलीदाता थे, जिनकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये थी। लॉन्ग टर्म बॉन्ड के जरिये जुटाई गई राशि का इस्तेमाल आरबीआई के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर सब-सेक्टर और किफायती आवास में लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा। इस इश्यू के जरिये बैंक द्वारा जुटाई गई राशि किसी खास प्रोजेक्ट के लिए नहीं है।

बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए विशेष योजनाओं और कृषि समुदाय को सशक्त बनाने के लिए उठाए कदमों के साथ मनाया किसान दिवस

Image
मुंबई , 23 जुलाई , 2024 - किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ के समान हैं और उनके अथक प्रयास देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ इंडिया को किसान दिवस मनाने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। बैंक ने यह दिन हमारे देश के किसानों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित किया है। देश के मेहनती और दृढ़ निश्चयी किसानों के प्रति अपनी कृतज्ञता के रूप में, बैंक ऑफ इंडिया ने कृषि समुदाय को समर्थन और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई ययोजनाएं शुरू की हैं और अनेक नए कदम उठाए हैं। किसान महा उत्सव के माध्यम से, बैंक ऑफ इंडिया अपनी विभिन्न ऐसी वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास रहा है जो देश और उसके कृषक समुदाय के विकास में योगदान दे रही हैं। किसान समृद्धि अभियान के तहत एक बेहतरीन पेशकश स्टार फार्म मशीनीकरण योजना और स्टार कृषि वाहन योजना है, जो कृषि उपज के परिवहन के लिए कृषि उपकरणों और वाहनों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इन योजनाओं के तहत 8.90 प्रतिशत से शुरू होने वाली आकर्षक रियायती ब्याज दरों पर वित्तीय सहाय

पारस हेल्थ ने श्रीमती उषा राजीव, पूर्व पार्टनर पीडब्ल्यूसी (प्राइस वाटरहाउस कूपर) की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल को किया और मजबूत

Image
  राष्ट्रीय , 23 जुलाई , 2024- पारस हेल्थ ने श्रीमती उषा राजीव को अपने निदेशक मंडल में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। श्रीमती राजीव प्राइस वाटरहाउस , भारत (प्राइस वाटरहाउस कूपर्स इंटरनेशनल की सदस्य फर्म) में 29 वर्षों से अधिक के अपने विशिष्ट करियर से गवर्नेंस , ऑडिट और रिस्क मैनेजमेंट के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव लेकर आई हैं। वह 1988 में फर्म में शामिल हुईं और मई 2018 में अपनी सेवानिवृत्ति तक 19 वर्षों से अधिक समय तक उन्होंने पार्टनर के रूप में काम किया। उनकी नियुक्ति पर पारस हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. धर्मिंदर नागर ने कहा , ‘‘ श्रीमती उषा राजीव का पारस हेल्थ बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल होना खुशी की बात है। मुझे यकीन है कि ऑडिट और रिस्क मैनेजमेंट में उनकी विशेषज्ञता के साथ , वह सही जांच और संतुलन को मजबूत करके हमारे उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात , मुझे विश्वास है कि उनका रणनीतिक विजन दीर्घकालिक विकास संबंधी हमारी रणनीति को मजबूत करने में मदद करेगा , जिससे यह सुनिश्चित होगा क

तनाएरा ने जयपुर में खोला अपना पहला स्टोर

Image
जयपुर, 23 जुलाई, 2024: टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने जयपुर में पहले और राज्य में अपने दूसरे स्टोर के लॉन्च के साथ राजस्थान में अपना विस्तार किया है। शहर के साड़ी पारखियों के लिए पेश किया गया यह स्टोर मालवीय नगर स्थित हॉरिज़न टॉवर में 2100 वर्गफीट में फैला है। स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के रीटेल हैड श्री अनिरबन बैनर्जी की मौजूदगी में किया गया।  तनाएरा का नया स्टोर आधुनिक डिज़ाइन एवं क्षेत्रीय सौंदर्य के संयोजन के साथ शहर के खरीददारों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। स्टोर में ब्राइडल शॉपिंग के लिए विशेष वैडिंग ज़ोन है, जहां भव्य बनारसी और कांजीवरम साड़ियां पेश की गई हैं। बनारसी, अपने आकर्षक ब्रोकेड और चमकदार ज़री के काम के साथ समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की अभिव्यक्ति करता है, वहीं कांजीवरम वाइब्रेन्ट कलर्स और बोल्ड पैटर्न्स के साथ मनमोहक प्रतीत होता है। पारम्परिक भव्यता और आधुनिकता का संयोजन तनाएरा का नया स्टोर ब्राइडल शॉपिंग का यादगार अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।  जयपुर के समृद्ध सौंदर्य का सार तनाएरा का नया स्टोर शहर की परिधानों की कारीगरी का जश्न मनाता है, जहां कुशल कारीगरों की कई पीढ़ियां पारम्पर

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने जयपुर, राजस्थान में प्रभावी सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन किया

Image
जयपुर, 23 जुलाई, 2024ः एचएमएसआई का मानना है कि सुरक्षा हर व्यक्ति के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क सुरक्षा जागरुकता की पहुंच को लाखों नागरिकों तक सुनिश्चित करने के लिए कंपनी नियमित रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियानों का आयोजन करती है। ऐसे ही एक अभियान का आयोजन हाल ही में जयपुर शहर में हुआ, जिसने प्रतिभागियों पर गहरी छाप छोड़ी। कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल के मैदान में आयोजित इस अभियान ने एचएमएसआई के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जिसमें 2200 से अधिक स्कूली छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सड़क सुरक्षा अभियान में कई रोचक गतिविधियों जैसे सेफ्टी राइडिंग थ्योरी सैशन, खतरे का अनुमान लगाने के लिए प्रशिक्षण, सड़क सुरक्षा क्विज़, हेलमेट पर जागरुकता और राइडिंग ट्रेनर सैशन का आयोजन किया गया। इन गतिविधयों ने पूरे अभियान के दौरान प्रतिभागियों को सक्रियता के साथ जोड़े रखा। एचएमएसआई का मानना है कि बच्चे समाज का भविष्य हैं और उन्हें शुरूआती उम्र में ही सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाने से वे सड़कों को दुर्घटनामुक्त बनाने में योगदान दे सकते हैं। कंपनी नियमित रूप से

IIM रायपुर: पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम की पहली बैच का समापन समारोह

Image
रायपुर, 22 जुलाई 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM रायपुर), जो एक शीर्ष रैंकिंग वाला बिजनेस स्कूल है, ने डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल (CDHP) की पहली पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के स्नातक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (भारत) थे। इस कोर्स को IIM रायपुर और डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी (ADHS) ने संयुक्त रूप से पेश किया था। IIM रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार ककानी ने सभी स्नातक छात्रों का स्वागत किया। ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया। ADHS के साथ साझेदारी में, IIM रायपुर ने स्वास्थ्य नवाचार नीति और डिजिटल हेल्थ के लिए एक केंद्र स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षमता निर्माण, नवाचार और नीति विकास के माध्यम से भारत को डिजिटल हेल्थ में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित करना है। कुल 41 छात्रों ने 20 जुलाई 2024 को स्नातक किया, जिनमें से 12 महिलाएं और 29 पुरुष हैं। डॉ. आशीष कुमार गुप्ता को सर्वोच्च अंक के लिए निदेशक प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। ये छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में वि

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की EBITDA सालाना आधार पर 24% बढ़कर 609 करोड़ रुपये हुआ

Image
मुंबई, 20 जुलाई 2024: जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (“कंपनी”), जो जेएसडब्ल्यू समूह का एक हिस्सा है और भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी वाणिज्यिक बंदरगाह ऑपरेटर है, ने आज 30 जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने परिणामों की घोषणा की। पहली तिमाही की प्रमुख विशेषताएं 27.8 मिलियन टन का कार्गो हैंडल किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9% अधिक है 1,104 करोड़ रुपये का राजस्व, पिछले वर्ष की तुलना में 20% की वृद्धि 609 करोड़ रुपये का EBITDA, पिछले वर्ष की तुलना में 24% अधिक और EBITDA मार्जिन 55% 297 करोड़ रुपये का PAT 4,571 करोड़ रुपये की नकदी और नकद समकक्षों के साथ बैलेंस शीट, विकास को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयास में, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने प्रत्यक्ष जीएचजी उत्सर्जन को कम करने और 2050 तक नेट-न्यूट्रैलिटी हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की है। पहली तिमाही का समेकित वित्तीय प्रदर्शन तिमाही के दौरान, कंपनी ने 27.8 मिलियन टन कार्गो वॉल्यूम संभाला, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9% अधिक है। वॉल्यूम मे