मोदीकेयर लिमिटेड के साथ इस मानसून करें अपनी त्वचा और बालों की देखभाल, साथ ही पाएं परफेक्ट मेकअप

मानसून आ गया है, बारिश की बूंदे धरती पर गिरने के साथ गर्मी से राहत मिली है। इस मौसम में हम आस-पास ठंडी हवाओं और हरियाली का खूबसूरत अहसास पाते हैं। ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने रिफ्रैश का बटन दबा दिया है! लेकिन दूसरी ओर इस मौसम में बालों और त्वचा को खास देखभाल की ज़रूरत होती है, साथ ही मेकअप में भी कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता होती है। तो आइए मोदीकेयर लिमिटेड के ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जानें जो उमस भरे इस मौसम में भी आपको बेहतरीन लुक और अहसास देंगे। आप मानसून में भी आकर्षक दिखेंगे, फिर चाहे मौसम कैसा भी हो। त्वचा की देखभाल मोदीकेयर की हैम्प लैब रेंज इस मानसून अपने आप को दीजिए मोदीकेयर की हैम्प लैब रेंज का लक्ज़री अहसास, जिसे आपकी त्वचा को पैम्पर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हैम्प सीड ऑयल और विटामिन सी के गुणों के साथ यह रेंज त्वचा को रिपेयर कर इसे संतुलित बनाती है, फिरचाहे दिन हो या रात। रु 900 की शुरूआती कीमत पर, 3 साल के रीसर्च के बाद तैयार की गई यह आधुनिक रेंज यूरोप से लाए गए प्राकृतिक स्रोतों से बनाई गई है। मोदीकेयर की हैम्ब लैब रेंज में विशेष रूप से तैयार किए गए ...