Posts

राजस्थान विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में 17 मार्च से आरम्भ होगा तीन दिवसीय निःशुल्क योग महोत्सव ‘हर दिल ध्यान-हर दिन ध्यान‘

Image
वर्तमान दौर में बढ़ते तनाव एवं दबाव को ध्यान में रखते हुए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत श्री राम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्थान के साथ मिलकर योग एवं ध्यान कार्यक्रमों की श्रृंखला “हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान“ आयोजित की जा रही है। तीन दिवसीय यह निःशुल्क योग महोत्सव  जयपुर से शुरू हुए देश के अग्रणी एयू स्मॉल फायनेंस बैंक एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के सहयोग से यह तीन दिवसीय निःशुल्क योग महोत्सव राजस्थान विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स  ग्राउण्ड में 17 से 19 मार्च को प्रातः 6ः30 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा।  सामाजिक सरोकर को समर्पित एयू फाउंडेशन के सहयोग से जयपुर के अतिरिक्त इसी प्रकार के योग महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त तक जोधपुर, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, सागवाड़ा, अलवर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, आदि विभिन्न शहरों में किया जायेगा, जिसमें 1 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे। व्यक्तिगत एवं समुदायिक स्तर पर आंतरिक शांति, आनंद और समग्र कल्याण की खोज में मदद करने के लिए हार्टफुलनेस योग एवं ध्यान कार्यक्रमों की यह श्रृंखला आयोजित की जा रही है। मानसिक स्वास

मैरी कॉम और फरहान अख्तर, महिंद्रा आईबीए वीमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स 2023 के ब्रांड एम्बेसडर बने

Image
नई दिल्ली , 15  मार्च , 2023:  बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने सोमवार को भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता,  महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड  को  चैंपियनशिप का टाइटल स्पॉन्सर  घोषित किया। साथ ही, दिग्गज  एमसी मैरी कॉम और बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर  को  महिंद्रा आईबीए वीमन्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023  के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में घोषणा की गई। यह चैंपियनशिप नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 26 मार्च तक आयोजित होना है। भारत इतिहास में तीसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है और ऐसे में देश में बॉक्सिंग को लेकर जोश पैदा होना तय है क्योंकि कई शीर्ष मुक्केबाज चैंपियनशिप में शीर्ष पर हैं। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट , अजय सिंह  ने कहा,  '' महिंद्रा ऑटोमोटिव का हमारे लीड स्पॉन्सर के रूप में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। बीएफआई और महिंद्रा खेल के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को लेकर समान दृष्टिकोण रखते हैं। मुझे उन्हें इस मिशन में हमारे भागीदार के रूप में देखते हुए खुशी हो रही है। आईबीए   महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए ब्रांड एंबेसड

एयर इंडिया ने ग्राहकों को आनंदायक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी उद्योग अग्रणी सेल्सफोर्स के साथ सहयोग किया

Image
नई दिल्ली, मार्च 15, 2023: भारत की प्रमुख एयरलाइन और स्टार एलायंस सदस्य, एयर इंडिया ने आज अपने ग्राहक सेवा प्रौद्योगिकी स्टैक को बदलने के लिए सेल्सफोर्स के साथ अपने कार्य-सहयोग की घोषणा की। सेल्सफोर्स के साथ अपने सहयोग के माध्यम से, एयर इंडिया ऑनलाइन, जमीनी और हवाई इन सभी प्रमुख टचपॉइंट्स में ग्राहकों को अनुकूल अनुभव प्रदान कर सकेगा। सेल्सफोर्स के साथ मिलकर काम करते हुए, सभी टचपॉइंट्स पर ग्राहकों के साथ सीधा व्यवहार करने वाले एयर इंडिया के कर्मचारियों को इस कदर सशक्त बनाया जाएगा जिससे वो इसके ग्राहकों को एकीकृत डेटा प्लेटफॉर्म और एआई-सहायता वाले उपकरणों के साथ उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर सकें। ग्राहक सेवा के लिए मजबूत आधार का निर्माण और अग्रणी नवाचारों के माध्यम से विश्व स्तरीय सुखद और पेशेवर ग्राहक अनुभव को डिजाइन करना, एयर इंडिया द्वारा शुरू किए गए Vihaan.AI पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ग्राहकों के साथ व्यवहार की मात्रा में तीव्र वृद्धि की संभावना वाली एयर इंडिया की महत्वाकांक्षी विकास योजना को देखते हुए, मजबूत और स्केलेबल तकनीकी समाधानों को लागू करना अनिवार्य हो जाता है, जिसमें नवीनत

भारतीय स्टार्टअप्स के लिए आईसीआईसीआई बैंक का स्टार्टअप इकोसिस्टम बैंकिंग का ऑफर

Image
मुंबई,  15 मार्च 2023ः  आईसीआईसीआई बैंक ने आज घोषणा की कि वह स्टार्टअप्स की बैंकिंग संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल और फिजिकल सॉल्यूशंस की एक पूरी रेंज प्रदान करता है। बैंक अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के माध्यम से इनोवेटिव सॉल्यूशंस प्रदान करता है। ये सभी सुविधाएं गुजरात स्थित उभरते वैश्विक वित्तीय और आईटी सेवा केंद्र गिफ्ट सिटी में स्थित शाखा में भी प्रदान की जाती हैं। बैंक का स्टार्टअप इकोसिस्टम बैंकिंग ऑफर ट्रेजरी और लेनदेन बैंकिंग समाधान, ऋण समाधान, डिजिटल एकीकरण, एफडीआई और नियामक अनुपालन संबंधी सेवाएं प्रदान करता है। साथ ही यह कर्मचारियों और संस्थापकों के लिए व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराता है।   आईसीआईसीआई बैंक अपने घरेलू नेटवर्क और न्यूयॉर्क, टोरंटो, लंदन, दुबई, सिंगापुर और हांगकांग में अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी के माध्यम से कॉम्प्रिहेंसिव सॉल्यूशंस प्रदान करता है। गिफ्ट सिटी में बैंक की उपस्थिति से इकोसिस्टम बैंकिंग को और विस्तार मिला है।   श्री राजेश राय, बिजनेस हेड- वेस्ट एंड साउथ, ब्रांच बैंकिंग, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘हमारा देश दुनिया में तीसरे सबस

होण्डा मानेसर हाफ मैराथाॅन के साथ मानेसर का जोश अपने चरम पर पहुंचा

Image
मानेसर, 15 मार्च 2023ः सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के प्रयासों को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया के होण्डा मानेसर हाफ मैराथाॅन के पहले संस्करण का समापन रविवार को ज़ोर-शोर से हुआ। ‘सड़क सुरक्षा के लिए रन’ के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथाॅन में विभिन्न आयु वर्गो के 2100 से अधिक लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। होण्डा के विश्वस्तरीय दृष्टिकोण ‘2050 तक होण्डा मोटरसाइकल्स एवं आॅटोमोबाइल्स के साथ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को शून्य’ करने के प्रयास में, मानेसर (हरियाणा) में एचएमएसआई की ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी से इस मैराथाॅन को रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए एचएमएसआई ने एनजीओ डीवीनिटी सर्विसेज़ के साथ साझेदारी की और मैराथाॅन से जुटाई गई सम्पूर्ण धनराशि को उनकी सड़क सुरक्षा पहल को समर्थन देने के लिए दान में दे दिया।    इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘भारत सड़कों पर दुर्घटनाओं की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में यह ज़रूरी

गोदरेज के डार्क एडिशन के रेफ्रिजरेटर्स किचेन के इंटेरियर्स में लगाएंगे चार चांद

Image
मुंबई , 15  मार्च  2023:  गोदरेज अप्लायंसेज ने मैट ब्लैक, ग्लास ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक, आइस ब्लैक और फॉसिल स्टील जैसे रंगों में 19 एसकेयू वाले   डार्क एडिशन रेफ्रिजरेटर्स   की अपनी रेंज पेश की। खूबसूरत डिजाइन फीचर्स और बोल्ड डार्क-कलर्ड एक्सटीरियर्स वाली इस रेंज का क्लासिक प्रीमियम फिनिश, आधुनिक किचेन को परिष्कृत आकर्षण प्रदान करता है। इसके इंटेरियर्स को भी ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है ताकि इसके भीतर की जगह को सर्वोत्तम उपयोग लायक बनाया जा सके। यह रेंज उन्नत कूलिंग तकनीकों से सुसज्जित है। इसका आकर्षक काला रंग कमरे को आधुनिक रूप देता है और इसे खरीदारों के लिए 'नया कूल' माना जा रहा है। भारत में कई क्षेत्रों में, गहरे रंगों में घरेलू उपकरणों की मांग बढ़ रही है और ये शॉप फ्लोर पर भी अलग नजर आते हैं। इस चलन को समझते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज ने इयॉन वेलवेट, एनएक्सडब्ल्यू ऑरा, ईऑन वेलोर कन्वर्टिबल, इऑन वाइब कन्वर्टिबल, इऑन वेलोर, इऑन क्रिस्टल, एज जैज जैसे डार्क फेशिया रेफ्रिजरेटर की विस्तृत रेंज तैयार की है। शानदार लुक वाले, ये रेफ्रिजरेटर्स कई उन्नत कूलिंग तकनीकों जैसे 4-इन-1 फुली कन्वर

अडानी सीमेंट ने ओएचएसएसएआई अवार्ड्स 2022 में सुरक्षा के लिए हासिल किए अनेक पुरस्कार

Image
मुंबई , 14  मार्च  2023-  अडानी सीमेंट को ऑक्यूपेशनल हेल्थ ,  सेफ्टी एंड सस्टेनेबिलिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओएचएसएसएआई) द्वारा सुरक्षा के लिए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ओएचएसएसएआई एक अग्रणी गैर-लाभकारी संगठन है जो व्यावसायिक स्वास्थ्य ,  सुरक्षा ,  पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्रों में नवीन विचारों पर ध्यान केंद्रित करता है और उन कंपनियों और अग्रणी लोगांे को मान्यता देता है जो अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। अडानी सीमेंट को विनिर्माण क्षेत्र में कई श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए ,  जिनमें शामिल हैं- ओएचएसएसएआई रोड सेफ्टी गोल्ड अवार्ड ओएचएसएसएआई सेफ्टी सिल्वर अवार्ड व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में- श्री सुकुरु रामाराव ,  सीओओ को वर्षों से एचएसई और सस्टेनेबिलिटी का समर्थन करने के लिए उनके अपार योगदान के लिए एचएसई लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री पंकज सिंह ,  हेड - सेफ्टी ,  मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स को ओएचएस और रोड सेफ्टी में उनके योगदान के लिए एचएसई एंड एस मेंटर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित क