होण्डा मानेसर हाफ मैराथाॅन के साथ मानेसर का जोश अपने चरम पर पहुंचा

मानेसर, 15 मार्च 2023ः सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के प्रयासों को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया के होण्डा मानेसर हाफ मैराथाॅन के पहले संस्करण का समापन रविवार को ज़ोर-शोर से हुआ।


‘सड़क सुरक्षा के लिए रन’ के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथाॅन में विभिन्न आयु वर्गो के 2100 से अधिक लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

होण्डा के विश्वस्तरीय दृष्टिकोण ‘2050 तक होण्डा मोटरसाइकल्स एवं आॅटोमोबाइल्स के साथ सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को शून्य’ करने के प्रयास में, मानेसर (हरियाणा) में एचएमएसआई की ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी से इस मैराथाॅन को रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए एचएमएसआई ने एनजीओ डीवीनिटी सर्विसेज़ के साथ साझेदारी की और मैराथाॅन से जुटाई गई सम्पूर्ण धनराशि को उनकी सड़क सुरक्षा पहल को समर्थन देने के लिए दान में दे दिया।
 
 इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘भारत सड़कों पर दुर्घटनाओं की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में यह ज़रूरी है कि लोग न सिर्फ राइडर या ड्राइवर के रूप में अपनी भूमिका को समझें बल्कि उनसे प्रभावित होने वालों पर भी ध्यान दें। सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित यह रन एक जन आंदोलन है। हमें खुशी है कि लोगों ने उत्साह के साथ इस नेक काज में हिस्सा लिया। आज इस मैराथाॅन के दौरान प्रतिभागियों द्वारा बढ़ाए गए हर कदम ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाने के हमारे उद्देश्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम मानेसर और गुरूग्राम के विभिन्न सरकारी अधिकारियों, आईएमटी मानेसर के ओद्यौगिक संगठन एवं आईएमटी मानेसर में स्थित विभिन्न उद्योगों के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में असीमित सहयोग दिया।’’
 
मैराथाॅन के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए जाने-माने फिटनैस आइकन मिलिंद सोमन (माॅडल, अभिनेता एवं रनर) और मंदिरा बेदी (अभिनेत्री एवं प्रेज़ेन्टर) भी इस मौके पर मौजूद थे।

विभिन्न आयुवर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए मैराथाॅन को चार कैटेगरीज़ में बांटा गया था- 21.1 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 किलोमीटर की रन।

600 से अधिक धावकों ने हाफ मैराथाॅन (21.1 किलोमीटर) में हिस्सा लिया और 700 प्रतिभागियों ने 10 किलोमीटर की रन पूरी की। 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की रन में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें एनजीओ भायात से 25 से अधिक वंचित बच्चे भी शामिल थे।
 
21.1 किलसेमीटर की रन में मेल कैटेगरी में रणजीत कुमार पटेल ने कुल 01ः06ः09 की टाइमिंग और फीमेल कैटेगरी में रीना शर्मा ने कुल 01ः19ः289 की टाइमिंग के साथ सबसे तेज़ दौड़ लगाई एवं होण्डा एक्टिवा जीता। मेल कैटेगरी में अनिल कुमार यादव दूसरे और अर्जुन प्रधान तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह महिला कैटेगरी में बाधो और सोनम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

10 किलोमीठर की रन में तन्नु वत्स और लव चैधरी पहले स्थान पर रहे- उन दोनों को रु 10-10 हज़ार का नकद पुरस्कार मिला। प्रताप सिंह लाम्बा भाग्यशाली प्रतिभागी रहे, जिन्होंने मेगा लकी ड्राॅ में होण्डा  H’Ness CB350 जीती।  

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)