Posts

बीपीसीएल ने भारत में अपनी तरह का पहला स्वदेशी सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलिमर तैयार किया

Image
मुंबई , 26 जुलाई , 2022- भारत में पेट्रोलियम क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने कोच्चि में बीपीसीएल रिफाइनरी में प्रोपलीन डेरिवेटिव्स पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से पहला स्वदेशी सुपर एब्जॉर्बेंट पॉलिमर तैयार किया है। सैनिटरी नैपकिन और अन्य इन्कान्टनन्स प्रोडक्ट्स के प्रमुख घटक सुपर एब्जॉर्बेंट पॉलिमर का भारत में पहली बार उत्पादन किया जा रहा है। सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलिमर की पहली खेप को कोच्चि रिफाइनरी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अजीत कुमार के. ने बीपीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कोच्चि रिफाइनरी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अजीत कुमार के. ने कहा , ‘‘ पहले स्वदेशी सुपर एब्सॉर्बेंट पॉलिमर का निर्माण बीपीसीएल के अग्रणी आरएंडडी कोशिशों का नतीजा है , जो बीपीसीएल द्वारा भारत में स्थापित विश्व स्तर के ऐक्रेलिक एसिड यूनिट द्वारा उत्पादित ऐक्रेलिक एसिड की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ’’ कंपनी ने कहा , ‘‘ डिमॉन्स्ट्रेशन प्रोजेक्ट के बाद 50,000 टन प्रति वर्ष क्षम

पैन-इंडिया हाइब्रिड एजुकेशन सिस्टम की शुरुआत करेगा एडुटेक फर्म उत्कर्ष क्लासेस।

Image
जयपुर , 26 जुलाई, 2022: उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक प्रा. लि. ने 26 जुलाई, 2022 को अपनी हाइब्रिड शिक्षा प्रणाली में तेजी लाने हेतु बनाई योजना की घोषणा की जिसके तहत कंपनी ने हाल ही में जोधपुर में अपने 17वें ऑफलाइन सेंटर का उद्घाटन किया है। यह केंद्र सशस्त्र बलों में शामिल होने और संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा, वायु सेना, आम प्रवेश परीक्षा (एएफसीएटी), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनडीए) तथा भारतीय तट रक्षा गार्ड नाविक टेस्ट (आई सी जी एन टी) जैसी परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी करवाने में सक्रिय भूमिका में है। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक और निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने उत्साहित होकर बताया कि “हम अपने पाठ्यक्रमों में विस्तार करने की दिशा में अग्रसर हैं तथा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से विद्यार्थियों को विविध पाठ्यक्रम प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में, राजस्थान के जयपुर व जोधपुर में 17 केंद्रों के साथ हमारी सशक्त ऑफ़लाइन उपस्थिति है जिसे आगे बढ़ाते हुए हम अगले चरण में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में भी अपनी ऑफ़लाइन उपस्थिति द

साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड ने सेबी के पास डीआरएचपी जमा किया

Image
दक्षिण भारत में परंपरागत परिधान, खासकर साड़ियों की प्रमुख रिटेलर, साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड (एसएसकेएल) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ से राशि जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा कराए हैं। डीआरएचपी के मुताबिक, आईपीओ में 600 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इस ऑफर में, कंपनी के प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप के 18,048,440 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में शामिल है। आईपीओ से जुटाई फ्रेश इशू के राशि का उपयोग 25 नए स्टोर एवं दो गोदाम खोलने, कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने, कर्ज का पूर्ण या आंशिक रूप से पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान और जेनेरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। एसएसकेएल, नागकनका दुर्गा प्रसाद चलवाडी और झांसी रानी चलवाडी द्वारा प्रवर्तित, वित्तीय वर्ष 2019, 2020 और 2021 में राजस्व और कर पश्चात लाभ के माम

गोदरेज प्रोसेस इक्विपमेंट दहेज इकाई का करेगा विस्तार, वित्तवर्ष 2025 तक राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य

Image
मुंबई, 26 जुलाई 2022:  गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने गुजरात के दहेज में उसकी गोदरेज प्रोसेस इक्विपमेंट इकाई में अत्याधुनिक सुविधा का विस्तार करने की घोषणा की है। उनकी योजना वित्तवर्ष 2025 तक राजस्व को दोगुना करने की है और यह विस्तार उनकी क्षमता को दोगुना करके और क्षमता को बढ़ाकर इस योजना में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह विस्तार उनके विनिर्माण क्षेत्र को लगभग 25,000 वर्ग मीटर तक बढ़ाएगा। वह इस विस्तार के लिए अभी करीब 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश कर रहे हैं। गोदरेज एंड बॉयस ने 2016 में इस अत्याधुनिक विनिमार्ण इकाई की स्थापना की थी। यह इकाई वैश्विक परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण और अति-आयामी खेप (ओडीसी) के निर्माण और वितरण के लिए पूरी तरह सक्षम है। यहां जारी विस्तार का निर्माण संसाधनों के बेहतर और कुशल उपयोग के साथ-साथ स्थिरता सिद्धांतों पर ध्यान देने के साथ किया जा रहा है। हरित पहल के लिए सौर ऊर्जा और रीसाइक्लिंग, जल संरक्षण व ईंधन की खपत को कम वाले विभिन्न उपक्रमों को इसमें शामिल किया जाएगा। उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और क्षेत्र में स्थानीय रोजगार के अवसरों क

एक्सिस बैंक का वित्त वर्ष'23 की पहली तिमाही के परिणाम: 4,125 करोड़ रु. का मुनाफा दर्ज कराया, 91 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि

Image
भारत के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष'23 की पहली तिमाही के अपने परिणामों की आज घोषणा की। बैंक ने इस तिमाही में 4,125 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज कराया, जबकि वित्त वर्ष'22 की पहली तिमाही में यह 2,160 करोड़ रु. था। बैंक की शुद्ध ब्याजीय आय (एनआईआई) 21% वर्ष-दर-वर्ष और 6% तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर बढ़कर वित्त वर्ष'23 की पहली तिमाही में 9,384 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष'22 की पहली तिमाही में 7,760 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष'23 की पहली तिमाही में, इसका शुद्ध ब्याजीय मार्जिन (एनआईएम) 3.60% रहा, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 14 आधार अंक और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 11 आधार अंक की वृद्धि हुई। कासा में 16% वर्ष-दर-वर्ष और 1% तिमाही-दर-तिमाही की वृद्धि हुई, जबकि कासा अनुपात 43% रहा जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 53 आधार अंकों का सुधार हुआ।बैंक के परिचालन राजस्व में 11% की वृद्धि दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष'22 की पहली तिमाही के 11,119 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष'23 की पहली तिमाही में 12,383 करोड़ रुपये हो गया। 30 जून 2022 को, बैंक का

यू ग्रो कैपिटल का एयूएम हुआ 3,650 करोड़ रुपए पार,, वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 1,350 करोड़ रुपए का अब तक का सबसे अधिक संवितरण

Image
मुंबई, 25 जुलाई 2022: यू ग्रो कैपिटल , एक सूचीबद्ध , लेंडिंग फिनटेक प्लेटफॉर्म ने 30 जून , 2022 तक ( 30 जून , 2021 की तुलना में $166 फीसदी) 3,656 करोड़ रुपए के एयूएम के साथ अपनी विकास गति जारी रखे हुए है और मार्च 2023 तक 7,000 करोड़ रुपए के एयूएम को हासिल करने के निशान को पार करने के लिए ट्रैक पर है। शीर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ प्रयोग करके कंपनी ने सह-ऋण की शक्ति को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया है। वर्तमान ऑफ-बुक एयूएम 750 करोड़ रुपए ( 30 जून , 2022 तक 21 फीसदी) है। कंपनी का लक्ष्य सह-उधार साझेदारी के तहत अपनी लोन बुक को मार्च 2023 तक 3 गुना बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपए से अधिक करना है। यूजीआरओ कैपिटल ने ’ लेंडिंग एज ए सर्विस (एलएएएस) ’ मॉडल का बीड़ा उठाया है और अपने डेटा एनालिटिक्स कौशल और मजबूत टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर के माध्यम से एमएसएमई को ऋण देने में क्रांतिकारी बदलाव कर रहा है। इसी के प्रमाण के रूप में , यू ग्रो के प्रॉपर्टी स्कोरिंग मॉडल (जीआरओ स्कोर) ने पिछले एक साल में 21,000$ एप्लिकेशन , 67,000$ ब्यूरो रिकॉर्ड , 45,000$ बैंक स्टेटमेंट और 14,500$ जीएसटी रि

एलन स्टूडेंट्स ने जीते दो गोल्ड, चार सिल्वर व दो ब्रोंज मैडल

Image
कोटा. 25 जुलाई 2022: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल ओलम्पियाड में एक बार फिर सफलता सिद्ध की है। इस बार एलन स्टूडेंट्स ने फिजिक्स, बॉयलोजी, कैमेस्ट्री व मैथ्स ओलम्पियाड में गोल्ड, सिल्वर व ब्रोन्ज मैडल जीते हैं। एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड का फाइनल ऑनलाइन 10 से 17 जुलाई के मध्य हुआ। स्टूडेंट्स ने होमीभाभा सेंटर्स फॉर साइंस एजुकेशन से ही परीक्षा दी। इस ओलम्पियाड के फाइनल में भारतीय टीम में 4 स्टूडेंट्स शामिल हुए जिसमें से तीन एलन से थे। इनमें एलन के दिव्यांशु मालू ने गोल्ड, अभिजित आनन्द व हर्ष जाखड़ ने सिल्वर मैडल जीता। इसी तरह इंटरनेशनल बॉयलोजी ओलम्पियाड का फाइनल अरमानिया में 10 से 18 जुलाई के बीच हुआ, जिसमें एलन स्टूडेंट रोहित पाण्डा ने सिल्वर मैडल जीता। इसी तरह इंटरनेशनल कैमेस्ट्री ओलम्पियाड के परिणामों की भी घोषणा की गई। इसमें एलन के माहित घढ़ीवाला ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। कैमेस्ट्री ओलम्पियाड का फाइनल चाइन में हुआ। हाल ही में इंटरनेशनल मैथ्स ओलम्पियाड 2022 का परिणाम जारी किया गया था। परिणामों में एलन के मोहित हुलसे ने