साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड ने सेबी के पास डीआरएचपी जमा किया

दक्षिण भारत में परंपरागत परिधान, खासकर साड़ियों की प्रमुख रिटेलर, साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड (एसएसकेएल) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ से राशि जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा कराए हैं।

डीआरएचपी के मुताबिक, आईपीओ में 600 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा इस ऑफर में, कंपनी के प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप के 18,048,440 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में शामिल है।
आईपीओ से जुटाई फ्रेश इशू के राशि का उपयोग 25 नए स्टोर एवं दो गोदाम खोलने, कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने, कर्ज का पूर्ण या आंशिक रूप से पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान और जेनेरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
एसएसकेएल, नागकनका दुर्गा प्रसाद चलवाडी और झांसी रानी चलवाडी द्वारा प्रवर्तित, वित्तीय वर्ष 2019, 2020 और 2021 में राजस्व और कर पश्चात लाभ के मामले में दक्षिण भारत में जातीय परिधान, विशेष रूप से साड़ियों के सबसे बड़े खुदरा विक्रेताओं में से एक है (सोर्स: टेक्नोपैक्ट रिपोर्ट)। कंपनी अपने चार स्टोर फॉर्मेट यानी कलामंदिर, वरमहालक्ष्मी सिल्क्स, मंदिर, और केएलएम फैशन मॉल, से बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट्स पेश करती है जिसमें प्रीमियम एथनिक फैशन, मध्यम आय के लिए एथनिक फैशन और वैल्यू-फैशन शामिल हैं। 31 मई, 2022 तक, चार प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्यों, यानी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में इसके कुल 46 स्टोर हैं।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)