Posts

प्रदेश सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित- ममता भूपेश बालिका दिवस पर आईएपी के पोस्टर का विमोचन

Image
आशा पटेल जयपुर। 24 जनवरी को बालिका दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडिएट्रिकस (आईएपी) द्वारा एक पोस्टर तैयार किया गया। इसका विमोचन महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने अवास पर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। हमारी सरकार ने भ्रूण हत्या और उनकी मृत्यु दर पर काफी हद तक रोक लगाई है। लिंग अनुपात भी कम किया है। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।   कार्यक्रम में आईएपी जयपुर के अध्यक्ष डा. ए ए पठान ,  सचिव डा. सूर्या सेठी ,  राजस्थान एन एन एफ के अध्यक्ष डा. धनंजय मंगल ,  एडोलसेंट हेल्थ एकेडमी के अध्यक्ष डा.   अशोक गुप्ता ,  डॉ     तरुण पटनी पूर्व अध्यक्ष ,  डॉ राजकुमार गोयल कोषाध्यक्ष  ,  सीआईएपी राजस्थान के एग्जिक्यूटिव बोर्ड के सदस्य डा. अनुराग तोमर ,  आईएपी महिला विंग की अध्यक्ष डा. मधु रतूडी ,  आईएपी महिला विंग की सचिव डा. स्वाती घाटे सहित अनेक चिकित्सक ,  महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौ

मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान का शुभारम्भ घर-घर तिरंगा लहराएगा 26 जनवरी को

Image
आशा पटेल जयपुर । गुलाबी नगरी जयपुर में "  मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान का शुभारंभ 24 जनवरी को  राजभवन में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया। इस अवसर पर श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि मेरा तिरंगा मेरा गौरव अभियान में अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी हो और 26 जनवरी को हर घर पर तिरंगा फहराया जाये। इससे अच्छी बात कुछ हो नहीं सकती है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं तिरंगा अभियान के संयोजक पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि इस वर्ष कोरोनाकाल है। ऐसे में सार्वजनिक कार्यक्रम कम हो रहे है। ऐसी परिस्थिति में जयपुर शहर में हर घर पर तिरंगा लहराये। इसलिए पूरे जयपुर शहर में 10 हजार परिवारों को निशुल्क तिरंगा वितरित किया जायेगा। इस अभियान से जुडने के लिये संस्कृति युवा संस्था के प्रधान कार्यालय पंचवटी झखोरेष्वर मार्ग बनीपार्क जयपुर पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस अभियान का शुभारंभ  राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया और इस अवसर पर कहा है कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत ऐसे कार्यक्रम करना युवाओं में र

अदानी विल्मर लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार, 27 जनवरी, 2022 को खुलेगा

Image
मुंबई , 24 जनवरी , 2022: अदानी विल्मर लिमिटेड ( " कंपनी " ) गुरुवार , 27 जनवरी , 2022 को अपने आईपीओ संबंधी अपनी बोली / इश्यू ( " इश्यू " ) खोलेगा। इश्यू का प्राइस बैंड 1 रु . के अंकित मूल्य पर   218 रु . से 230 रु . प्रति इक्विटी शेयर (" इक्विटी शेयर्स ”) तय किया गया है। न्यूनतम 65 इक्विटी शेयर और उसके बाद 65 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। ऑफर में कंपनी के कुल 36,000 मिलियन रु . के इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू शामिल है , जिसमें से कुल 1,070 मिलियन रु . के इक्विटी शेयर्स आरएचपी में बताये गये तरीके से कुछ पात्र कर्मचारियों ( " कर्मचारी आरक्षण हिस्सा " ) को आवंटित किये जाने के लिए उपलब्ध होंगे और कुल 3,600 मिलियन रु . के इक्विटी शेयर्स कंपनी के प्रमोटर , अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (" एईएलई " और इस इश्यू का ऐसा हिस्सा , " शेयरधारक आरक्षण हिस्सा " ) के कुछ पात्र शेयरधारकों को आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे । क