हिंदुजा फाउंडेशन ने 15 राज्यों में 8 लाख से अधिक युवाओं को सशक्त बनाकर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया

मुंबई, 19जुलाई, 2025: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 110 साल पुराने हिंदुजा समूह की परोपकारी शाखा हिंदुजा फाउंडेशन हिंदुजा समूह की कंपनियों के साथ मिलकर अपनी पहलों के माध्यम से भारत के युवाओं को परिवर्तनकारी, भविष्य तैयार कौशल से लैस करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। तेजी से विकसित हो रही डिजिटल प्रथम अर्थव्यवस्था में शिक्षा और आजीविका कार्यक्रमों में फाउंडेशन के केंद्रित प्रयास भारत की युवा आबादी को उद्देश्यपूर्ण और आत्मविश्वास से भरपूर बनाने में सक्षम बना रहे हैं। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में हिंदुजा समूह का प्रभाव कई तरह की पहलों तक फैला हुआ है। कौशल विकास के क्षेत्र में लगभग 1 लाख युवाओं को रोड टू लाइवलीहुड (RTL) कार्यक्रम और व्यावसायिक प्रशिक्षण, डिजिटल दक्षता में सुधार, संचार और कार्यबल की तैयारी जैसी अन्य समर्पित पहलों के माध्यम से सशक्त बनाया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में वित्त वर्ष 2025 तक 15 से अधिक राज्यों के 7.4 लाख से अधिक युवाओं को रोड टू स्कूल (RTS), रोड टू लाइवलीहुड (RTL), हरियाणा डेवलपमेंट इम्पैक्ट बॉन्ड और अन्य समूह आधारित शिक्षा पहलों जैसे कार्यक्रम...