एयरटेल और पर्प्लेक्सिटी की साझेदारी


36 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा पर्प्लेक्सिटी प्रो का सालभर फ्री एक्सेस

17,000 रुपये का सालाना सब्सक्रिप्शन अब एयरटेल ग्राहकों के लिए बिल्कुल मुफ्त

जयपुर: भारती एयरटेल ने पर्प्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत वह अपने सभी 36 करोड़ ग्राहकों को पर्प्लेक्सिटी प्रो का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराएगा। अब यह रु17,000 की पर्प्लेक्सिटी प्रो सेवा एयरटेल के सभी मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच ग्राहकों को एक साल के लिए मुफ्त में दी जा रही है। भारत में किसी टेलीकॉम कंपनी और जनरेटिव एआई के बीच यह अपनी तरह की पहली साझेदारी है। ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के ज़रिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

साझेदारी पर बोलते हुए भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, "हम पर्प्लेक्सिटी के साथ इस गेम-चेंजर साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह सहयोग करोड़ों यूज़र्स को एक शक्तिशाली और रियल टाइम नॉलेज टूल उनके हाथों में मुफ्त उपलब्ध कराएगा। भारत में अपनी तरह की यह पहली जनरेटिव एआई साझेदारी, ग्राहकों को डिजिटल दुनिया के बदलते ट्रेंड्स के साथ आत्मविश्वास और सहजता से आगे बढ़ने में मदद करेगी।”

पर्प्लेक्सिटी के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा, "यह साझेदारी भारत में और अधिक लोगों — चाहे वह छात्र हों, कामकाजी प्रोफेशनल्स या गृहिणियां — को सटीक, भरोसेमंद और प्रोफेशनल-ग्रेड एआई उपलब्ध कराने का एक शानदार माध्यम है।पर्प्लेक्सिटी प्रो के साथ यूज़र्स को जानकारी खोजने, सीखने और अपने काम को करने का एक ज्यादा स्मार्ट और आसान तरीका मिलता है।”

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी