Posts

डीसीबी बैंक ने की पूरे वर्ष वित्त वर्ष 2024 के परिणाम की घोषणा

Image
  27 अप्रैल , 2024, मुंबई : डीसीबी बैंक लिमिटेड (बीएसई: 532772 ; एनएसई: डीसीबी) के निदेशक मंडल ने 24 अप्रैल , 2024 को मुंबई में अपनी बैठक में 31 मार्च , 2024 ( वित्त वर्ष 2024) को समाप्त चौथी तिमाही (वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही) और पूरे साल के लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी। मुख्य बातें: 1) वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिए बैंक का कर पश्चात लाभ (पीएटी) पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 9% की वृद्धि के साथ 156 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कर पश्चात लाभ 142 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 के लिए बैंक का कर पश्चात लाभ (पीएटी) पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 15% की वृद्धि के साथ 536 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 के लिए कर पश्चात लाभ 466 करोड़ रुपये था। 2) साल-दर-साल एडवांस में वृद्धि 19% रही (साल-दर-साल मॉर्गेज वृद्धि 22%, सह-ऋण वृद्धि 23% , निर्माण ऋण वृद्धि 26% और कृषि एवं समावेशी बैंकिंग वृद्धि 30%) और जमा वृद्धि साल- दर-साल 20% पर रही। 3) 31 मार्च 2024 को सकल एनपीए 3.23% था। 31 मार्च 2024 को शुद्ध एनपीए 1.11%

पारस हेल्थ ने की गुरुग्राम में 300 बिस्तरों वाला नया अस्पताल बनाने की घोषणा

Image
भारत , 27 अप्रैल , 2024: कॉर्पोरेट अस्पताल श्रृंखला, पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ("पारस हेल्थ") ने गुरुग्राम में अपने आगामी 300 बिस्तरों वाले अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया है। कंपनी ने 2006 में गुरुग्राम में अपना पहला अस्पताल लॉन्च किया था। नए अस्पताल का निर्माण हो जाने पर गुरुग्राम में बिस्तरों की संख्या को दोगुनी होकर लगभग 600 बिस्तरों तक हो जाएगी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इसके 2 अस्पताल हो जाएंगे। इस तरह, बिहार और झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में पारस हेल्थ के कुल अस्पतालों की संख्या 9 हो जाएगी। प्रस्तावित अस्पताल गुरुग्राम सेक्टर 63 - ए में बनेगा और इसके 2026 में पूरा होने की उम्मीद है। यह अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। समारोह में पारस हेल्थ के प्रबंध निदेशक, डॉ. धरमिंदर कुमार नागर , एस्सेल इंफ्रा एलएलपी के निदेशक, श्री अंकित गोयल , निदेशक डॉ. कपिल गर्ग और पारस हेल्थ के समूह मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. सैंटी साजन मौजूद रहे। ऑन्कोलॉजी , गैस्ट्रोएंटरोलॉजी , न्यूरो साइंसेज , कार्डियक साइंसेज , ऑर्थोपेडिक्स और ट्रांस

जेईई-मेन में एलन जयपुर के यशनील सिटी टाॅपर

Image
जयपुर, 25 अप्रैल, 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई-मेन 2024 के परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन जयपुर के मेंटोर और सीएओ सीआर चैधरी ने बताया कि अब तक देखे गए परिणामों में एलन स्टूडेंट नील कृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। इसके साथ ही टाॅप-5 में एलन के 3 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया। वहीं एलन जयपुर के टाॅप-150 में एलन जयपुर के तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। यशनील रावत ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ आल इंडिया रैंक-45 प्राप्त कर सिटी टाॅप किया है। इसके साथ ही सक्षम खंडेवाल ने एआईआर-117 प्राप्त कर दूसरे सिटी टाॅपर तथा पलाक्ष गोयल रैंक 122 के साथ तीसरे सिटी टाॅपर रहा है। एलन जयपुर के 14 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन जयपुर के टाॅप-500 में 6, टाॅप-1000 में 14, टाॅप-1500 में 23, टाॅप-2000 में 32, ऑफ-3000 में 54, टाॅप-5000 में 76, टाॅप-10000 में 135 स्टूडेंट्स शामिल हैं। नेशनल रिजल्ट्स में एलन के दो वर्ष से क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्ण ने आल इंडिया टाॅप किया है। वहीं रैंक-2 पर भी एलन के क्लासरूम स्टूडेंट दक्षेस संज

प्रीमियर एनर्जीस ने आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किया डीआरएचपी

Image
हैदराबाद स्थित प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन रिपोर्ट के अनुसार प्रीमियर एनर्जीस 31 मार्च, 2024 तक भारत की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत सौर सेल और सौर मॉड्यूल निर्माता कंपनी है (क्रमशः 2 गीगावॉट और 3.36 गीगावॉट की वार्षिक स्थापित क्षमता के संदर्भ में)। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में कुल मिलाकर 1500 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। साथ ही इसमें सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा विक्रय किए जाने वाले 2,82,00,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है। ऑफर फॉर सेल के तहत, साउथ एशिया ग्रोथ फंड II होल्डिंग्स एलएलसी 2,38,46,400 इक्विटी शेयर बेचेगा और साउथ एशिया ईबीटी ट्रस्ट 1,53,600 इक्विटी शेयर बेचेगा। इनके अलावा, प्रमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा 42,00,000 इक्विटी शेयर का विक्रय करेंगे। कंपनी, बीआरएलएम के परामर्श से, 300 करोड रुपए तक की निर्दि

स्वराज ने स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में विशिष्ट सीमित संस्करण वाले ट्रैक्टर का किया अनावरण

Image
चंडीगढ़, 24 अप्रैल, 2024 - महिंद्रा समूह के अंग, स्वराज ट्रैक्टर्स ने सोमवार को अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर सीमित संस्करण वाले ट्रैक्टर का अनावरण किया। सटीकता से तैयार और सुनहरी साज-सज्जा वाले ये सीमित संस्करण के ट्रैक्टर, वफादार ग्राहकों के प्रति स्वराज की कृतज्ञता का प्रतीक है। सुनहरे मुख्य डेकल से लेकर स्वराज के सम्मानित ग्राहक और ब्रांड एंबेसडर, एमएस धोनी के हस्ताक्षर तक, इस विशिष्ट मॉडल की हर बारीकी शानदार क्लास और स्टाइल को दर्शाता है। स्वराज ट्रैक्टर की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सीमित-संस्करण वाले स्वराज 855 एफई और स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर प्रदर्शित किये गए। पुरानी यादों और सौहार्द के बीच आयोजित यह कार्यक्रम, स्वराज की लंबी विरासत के प्रति सम्मान और इसके सभी हितधारकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक था। यह सीमित संस्करण वाला ट्रैक्टर पूरे देश में केवल दो महीने के लिए पांच स्वराज वेरिएंट- 843 एक्सएम, 742 एक्सटी, 744 एफई, 744 एक्सटी और 855 एफई में उपलब्ध होगा। इस कार्यक्रम के साथ जोश का स्वर्ण उत्सव का समापन हुआ, जो एक राष्ट्रव्यापी अभियान था और यह देश भर की यात

भारत की राष्ट्रपति ने डॉ. सीताराम जिंदल को प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से किया सम्मानित

Image
नई दिल्ली , 24  अप्रैल 2024: परोपकार और स्वास्थ्य सेवा के दूरदर्शी अग्रदूत डॉ. सीताराम जिंदल को सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री और विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह समारोह समाज में डॉ. जिंदल के असाधारण योगदान को मान्यता देने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया। 12 सितंबर 1932 को हरियाणा के शांत गांव नलवा में जन्मे डॉ. सीताराम जिंदल की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है। जिंदल एल्युमीनियम लिमिटेड (जेएएल) के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में उनकी उद्यमशीलता कौशल ने भारत की सबसे बड़े एल्युमीनियम एक्सट्रूजन निर्माता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिंदल कारोबार से परे तक सोचते हैं। उनका योगदान एस जिंदल चैरिटेबल फाउंडेशन, कई ट्रस्टों, अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों की स्थापना तक फैला हुआ है, जो मानव मात्र की सेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण की बानगी है। डॉ. जिंदल की शैक्षणिक गतिविधियां उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय ले गईं, जहां उन्होंने 1957 में स्नातक की डिग्री हासिल की, उसके बाद प्राकृतिक चिकित्सा मे

टैक्नोलॉजी को सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ इंटीग्रेट करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ पर पाठ्यक्रम शुरू किया

Image
जयपुर; 23 अप्रैल, 2024- देश में अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर ने डिजिटल हेल्थकेयर सिस्टम में दिलचस्पी रखने वाले इच्छुक पेशेवरों के लिए डिजिटल हेल्थ पर अपना पहला सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया है। इस पाठ्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल हेल्थ की दुनिया में हाल के दौर में हुए इनोवेशंस की समझ के साथ स्वास्थ्य पेशेवरों की पीढ़ी को विकसित करना है, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, सामर्थ्य और गुणवत्ता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य प्रणालियों के बेहतर परफॉर्मेंस में योगदान दे सकें। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा,  ‘‘आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के बाद से, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रबंधन संबंधी प्रक्रियाओं में सुधार के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है। देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल और डिजिटल हेल्थकेयर ईकोसिस्टम के बीच मौजूदा फासले को ध्यान में रखते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ से जुड़े इनोवेशंस के साथ हेल्थ प्रोफेशनल्स को विकसित करने की जरूरत को सम