सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग ने मेगा पूल नीलामी के लिए राइडर का पंजीकरण शुरू किया
पुणे , 22 जुलाई , 2023- दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित सुपरक्रॉस लीग सिएट इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग ने भारत में बहुप्रतीक्षित सुपरक्रॉस लीग के लिए राइडर पंजीकरण पूल खोलने की घोषणा की है। फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के सहयोग से आयोजित इस इवेंट में दुनिया भर के राइडर्स को भाग लेने और रोमांचक सुपरक्रॉस ट्रैक पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह एक ऐसी स्पर्धा है , जो एक्शन , मनोरंजन और जुनून के शानदार मेल के साथ भारत में मोटरस्पोर्ट्स को नए सिरे से परिभाषित करती है। अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान होने वाली इस रेसिंग लीग के उद्घाटन सत्र में भारत के विभिन्न शहरों में कई राउंड होंगे। इसमें रेसिंग की चार रोमांचक श्रेणियां रखी गई हैं- 450 सीसी सिर्फ इंटरनेशनल राइडर्स , 250 सीसी सिर्फ इंटरनेशनल राइडर्स , 250 सीसी भारत-एशिया मिक्स और 85 सीसी जूनियर क्लास। इन श्रेणियों के साथ होने वाली रेसिंग लीग दिल दहला देने वाले एक्शन और रोमांचक प्रतिस्पर्धा का वादा करती है। इंडियन सुप...