आईटेल ने लॉन्च किया एस23- भारत का पहला 16 जीबी’ रैम स्मार्टफोन, रु 8799 की कीमत पर, एक्सक्लुज़िव रूप से एमज़ॉन पर

नई दिल्ली, 12 जून, 2023: भारत के प्रमुख स्मार्टफोन ब्राण्ड्स में से एक आईटेल ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन आईटेल एस23 के लॉन्च की घोषणा की है- जो 9 हज़ार से कम कीमत वाली श्रेणी में भारत का पहला 16 जीबी रैम फोन है। मोबाइल उद्योग में नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए एस23 16 जीबी, एक्सक्लुज़िव रूप से एमज़ॉन पर भव्य शुरूआत करने जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में आईटेल अपने शानदार प्रोडक्ट्स जैसे ए60, पी40 के साथ 8000 से कम वाले सेगमेन्ट में लाखों उपभोक्ताओं का दिल जीत चुका है। मात्र रु 8799 कीमत वाले इस आधुनिक प्रोडक्ट के साथ आईटेल 10 हज़ार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन मार्केट में अपना प्रभुत्व जमाने के लिए तैयार है।

आईटेल एस23 इस सेगमेन्ट में भव्यता और परफोर्मेन्स को नया आयाम देगा, यह शानदार सुपर क्लीयर 50 एमपी रियर कैमरा और फ्लैश से युक्त बेहतरीन 8 एमपी ग्लोइंग एआई फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस तरह यह फोन आपके हर पल को क्लेरिटी और खूबसूरती के साथ कैमरे में कैद कर लेता है। इसके अलावा आईटेल एस23, 8 जीबी’ वेरिएन्ट में भी उपलब्ध है, जो रीटेल चैनलों के ज़रिए उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
इस लॉन्च पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आईटेल इंडिया के सीईओ श्री अरीजीत तालपात्रा ने कहा, ‘‘आज के उपभोक्ता बेहद समझदार हैं जो अपनी पसंद, ज़रूरत और फैशन को ध्यान में रखते हुए आधुनिक प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। मोबाइल अब सिर्फ डिवाइस नहीं रहा बल्कि नए भारत के लिए मनोरंजन एवं जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा भी बन गया है। आईटेल में हम आकर्षक फीचर्स, स्टाइलिश लुक और नई तकनीक से युक्त आधुनिक प्रोडक्ट्स के साथ अपने उपभोक्ताओं को निरंतर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हैं।
एस23 अपने पावरफल 50 एमपी अल्ट्रा कैमरा, सुपरस्टाइलिश आईडी डिज़ाइन, हाई मैमोरी वेरिएन्ट्स, साईड फिंगर प्रिंट और कलर चेंजिंग बैक आईडी के साथ नई पीढ़ी के ट्रैंडी युवाओं के स्वैग को कई गुना बढ़ा देता है। इन शानदार फीचर्स के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमें खुशी है कि हम इस आधुनिक डिवाइस को भारतीय बाज़ार में उतारने जा रहे हैं। वे मात्र रु 8799 की कीमत पर एमज़ॉन से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
पावरफुल 5000 mAh बैटरी, आकर्षक 6.6 इंच एचडी प्लस आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और स्टाइलिश बॉडी के साथ आईटेल एस23 स्मार्टफोन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। एस23 भव्य, ट्रेंडी लुक, कलर चेंजिंग बैक पैनल, शानदार फीचर्स और आकर्षक व्हाईट वेरिएन्ट के साथ आता है। इसका आकर्षक डिज़ाइन यूवी रेज़ के लिए रिएक्ट करता है और कलर बदलकर बेहतरीन अनुभव देता है। एक्सक्लुज़िव रूप से एमज़ॉन उपलब्ध आईटेल एस23 अपनी आधुनिक तकनीक के साथ भारत के लोगों को सशक्त बनाने के लिए तैयार है।  
उद्योग जगत में पहली बार बेजोड़ मैमोरी क्षमता
आईटेल एस23 अपनी बेजोड़ मैमोरी क्षमता 16 (8 प्लस 8) जीबी रैम के साथ, स्पीड को 10 फीसदी तक बढ़ा देता है। इस तरह आप मल्टीटास्टिंग और गेमिंग का बेहतरीन अनुभव पा सकते हैं। 128 जीबी- यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ आईटेल शानदार मैमोरी क्षमता लेकर आता है। आप इसे 1 टीबी तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं।
अपने हर खास पल को खूबसूरत और क्लीयर तस्वीर के रूप में कैमरे में कैद करें
आईटेल एस23 और इसका 50एमपी सुपर क्लीयर कैमरा आपकी हर तस्वीर को सुपर क्लीयर बनाता है। 4-इन-1 टेक्नोलॉजी और बड़े लाईट सेंसिटिव एरिया के साथ एफ 1.6 एपरचर कम रोशनी में भी ब्राईट और क्लीयर तस्वीरें कैद करता है। इसके एचडी मोड के साथ आप तस्वीर की गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना उसे ज़ूम भी कर सकते हैं। प्रो मोड के साथ तस्वीर पर आपका पूरा कंट्रोल बना रहा है और आप प्रोफेशनल ग्रेड की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। बैकलाईट अच्छी न होने पर भी एचडीआर 4.0 तस्वीरों को ब्राईट बनाता है। इसी तरह 8एमपी ग्लोइंग एआई सेल्फी कैमरा आपकी सेल्फी को मल्टी-लैवल ब्राईटनैस देता है।
एंटरटेनमेन्ट में खो जाने के लिए हो जाएं तैयार
आईटेल एस23 का 6.6 इंच एचडी 90Hz अल्ट्रा-नैरो बेज़ल स्क्रीन वाईड और क्लीयर विज़ुअल अनुभव देता है। इसके हाई डेफिनेशन रेज़ोल्यूशन के कारण आपकी आंखों को थकान नहीं होती और आपकी हर तस्वीर और वीडियो जानदार बन जाती है। 90Hz स्क्रीन रिफ्रैश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आप गेमिंग और मुवी प्लेबैक का बेहतरीन अनुभव पा सकते हैं। तो आईटेल एस 23 के साथ मनोरंजन की अनूठी दुनिया में खोने के लिए तेयार हो जाएं। इसमें कलर चेंजिंग का आधुनिक फीचर भी है। यूवी लाईट के संपर्क में आने पर फोन का एक्सटीरियर कलर चेंज करते हुए बेहद लुभावना लगता है।
ज़्यादा बैटरी लाईु, बेहतर सुरक्षा और सहज परफोर्मेन्स
आईटेल एस23 की 5000mAh पावरफुल बैटरी के साथ आप 15 घण्टे तक इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। कस्टमाइज़ पावर सेविंग मोड के साथ आप अतिरिक्त स्टैण्ड बाय टाईम भी पा सकते हैं। अपग्रेडेड साईड फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ यह मात्र 0.9 सैकण्ड में अनलॉक हो जाता है। टी606 युनिसोक टाइगर सीरीज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ परफोर्मेन्स और एंटरटेनमेन्ट का स्मूद अनुभव देता है। इसके अलावा फ्लैश-फ्रेंडली फाईल सिस्टम स्टोरेज स्पेस को सेव करता है और डिवाइस की लाईफ बढ़ाता है। आप अपने पुराने फोन के डेटा को भी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। हॉटस्पॉट क्यूआर कोड स्कैन करके बिना डेटा के इसे गेमिंग नेटवर्क से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता
दो शानदार कलर्स में उपलब्ध है- स्टारी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाईट
दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध- एक्सक्लुज़िव रूप से एमज़ॉन पर 8 + 8 जीबी; रीटेल आउटलेट्स पर 4 + 4 जीबी।  

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम