Posts

Showing posts with the label sports

मोईन अली गेंदबाज़ बहुत कम हैं- संजय मांजरेकर

Image
T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए. जिसमें मुशफिकुर ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.  इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. मैच की शुरूआत में ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने समझदारी से गेंदबाजी की और थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट लेते रहे. खासकर मोईन अली (Moeen Ali) ने कमाल किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे. मोईन ने एक ही ओवर में बांग्लादेश के 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिला दी थी. बता दें कि बांग्लादेश के दोनों ओपनरों को मोईन ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. लिटन दास ने 9 रन और मोहम्मद नईम ने 5 रन बनाए. दोनों ओपनर लगातार 2 गेंद पर मोईन अली का शिकार बने.  लिटन दास ने क्रीज पर गेंदबाज का ध्यान भटकाने के लिए रणनीति अपनाई और गेंदबाज के गेंद करने से पहले ही अपने क्रीज पर चहलकदमी करने लगे. लेकिन मोईन ने दिमाग लगाकर उन्हें छोटी गेंद दी जिसपर दास ने स्वीप शॉट मारा, यहां पर ही लिटन फंस गए और लेग साइड पर लिविंगस्टोन को एक आसान कैच दे बैठे. इसके अगली गेंद पर मोईन ने मोहम

एम एल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन

Image
एम  एल  मेहता  मेमोरियल  फाउंडेशन  द्वारा  जय  क्लब  जयपुर  में  एम  एल  मेहता  स्मृति  इंटर-क्लब  टेनिस  टूर्नामेंट  का आयोजन 28 अगस्त से 5 सितम्बर 2021 को किया जा रहा है। 28 अगस्त को प्रातः 6 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री यू एम सहाय, श्री कमल बैद एवं श्री सुनील वर्मा द्वारा किया गया। उद्धाटन में सभी खिलाडी, फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं श्री मेहता के परिजन उपस्थित थे। एम एल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं टूर्नामेंट के आयोजक श्री अजय मेहता ने बताया कि स्वर्गीय श्री मिट्ठा लाल मेहता, पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार टेनिस के नियमित खिलाडी थे एवं जय क्लब में प्रतिदिन टेनिस खेलने आते थे। उनकी स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जयपुर शहर के 8  टीम्स जयपुर क्लब, आर ए एस क्लब, ग्रासफिल्ड क्लब, रामबाग गोल्फ क्लब और जय क्लब के चार टीम खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में 55 प्लस ओपन डबल्स की भी कटेगरी है। टूर्नामेंट मे 55 प्लस ओपन डबल्स केटेगरी मे कैलाश मंगल  और  दिनेश  परनामी  ने  डॉ.  सीताराम  शर्मा  और  वी.  के.  सुरेन्द्र  को  8-2  से  हराया।  एम  एल  मेहता  मेमोरि

एम एल मेहता स्मृति इंटर क्लब टेनिस टूर्नामेंट में जय क्लब ने जीत के झंडे गाढ़े

Image
आशा पटेल जयपुर। एम एल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा जय क्लब जयपुर में एम एल मेहता स्मृति इंटर-क्लब टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 28 अगस्त से 5 सितम्बर 2021 को किया गया।  टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 अगस्त को  यू एम सहाय,  कमल बैद एवं सुनील वर्मा द्वारा किया गया। एम एल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं टूर्नामेंट के आयोजक अजय मेहता ने बताया कि स्वर्गीय श्री मिट्ठा लाल मेहता, पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार टेनिस के नियमित खिलाडी थे एवं जय क्लब में प्रतिदिन टेनिस खेलने आते थे। उनकी स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस टूर्नामनेट में जयपुर क्लब, रामबाग गोल्फ क्लब, ग्रास्सफील्ड क्लब, आर ए एस क्लब से 8 टीम्स के मध्य डबल्स और 55 प्लस ओपन केटेगरी में मुकाबला हुआ। इंटर-क्लब डबल्स ट्रॉफी जय क्लब आई पी एल टीम, जिसमें  नवीन महाजन, गौरव भार्गव, कैलाश मंगल, वी के सुरेंद्र, शरद मेहरा, आलोक परनामी एवं अजय मेहता सदस्य थे, ने जीती। जय क्लब के गौरव भार्गव और आलोक परनामी ने जयपुर क्लब के प्रशांत टांक  और नीरज दूहन को 6.1, 6-3 और कैलाश मंगल और आलोक परनामी ने रवि गोयनका एवं डॉ बगरहट्टा को 6-2, 6-2 से

मिरेकल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की प्रीमियर लीग में विजेता बनी जयपुर रॉयल्स

Image
जयपुर 16 अगस्त मिरेकल ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा 14-15 अगस्त 2021 को मिरेकल प्रीमियर लीग का आयोजन मणिपाल विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर किया गया | इस प्रतियोगिता में मिरेकल कंपनीज के सभी यूनिट्स के कर्मचरियों ने भाग लिया, जिसमें जयपुर पंजाब गुजरात सभी जगह की 6 टीमों ने भाग लिया | प्रतियोगिता का आयोजन कोवीड 19 की गाइडलाइन्स को मध्यनजर किया गया |  कंपनी द्वारा कराई गई मिरेकल प्रीमियर लीग (एमपीएल)  मैं सभी कर्मचारी एवम उनके परिवारजन ने दर्शकदीर्घा मैं उपस्थित होकर प्रतियोगिता मैं खेल रही टीमों का होसला अफजाई की |  इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को प्रोत्साहित करना था , जिन्होंने कोरोना-काल के कठिन दोर में अपने परिवार से दूर रहकर अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी एवम खाद्य एवम मेडिसिन  के लिए निरंतर प्रयासरत रहे कर देशहित में योगदान दिया | इसके अलावा मिरेकल ग्रुप  द्वारा सवतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रतियोगिता के दोरान  झंडारोहण किया एवम 100 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया |  कंपनी द्वारा लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान भी किया जो कि पिछले 10 से 15 वर्षों से लगातार कंपनी को अपनी स

भारतीय तीरंदाजी टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए सक्रिय सहयोगी भागीदार एनटीपीसी ने दी बधाई

Image
नई दिल्ली , 30 जून , 2021- एनटीपीसी लिमिटेड अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व ( सीएसआर ) के तहत भारतीय तीरंदाजी संघ ( एएआई ) के साथ साझेदारी में देश में तीरंदाजी को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। एएआई के साथ एनटीपीसी की इस साझेदारी का उद्देश्य तीरंदाजी में छिपी प्रतिभाओं को बढ़ावा देना है। इस तरह देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्व स्तर पर तीरंदाजी के क्षेत्र में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए एक प्लेटफाॅर्म हासिल होता है।   खेल दुनिया में भारत के नाम को रोशन करने की दिशा में माननीय राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) ( विद्युत , नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा ) एवं राज्य मंत्री ( कौशल विकास और उद्यमिता ) श्री आर . के . सिंह ने हमेशा खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है जिससे विश्व पटल पर राष्ट्र ध्वजा सदैव ऊँची लहराए।     एनटीपीसी लिमिटेड ने भारतीय तीरंदाजी टीम और खिलाड़ियों दीपिका कुमारी , अंकिता भकत , कोमलिका बारी , अतनु द