एम एल मेहता स्मृति इंटर क्लब टेनिस टूर्नामेंट में जय क्लब ने जीत के झंडे गाढ़े



आशा पटेल
जयपुर। एम एल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा जय क्लब जयपुर में एम एल मेहता स्मृति इंटर-क्लब टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 28 अगस्त से 5 सितम्बर 2021 को किया गया। 

टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 अगस्त को  यू एम सहाय,  कमल बैद एवं सुनील वर्मा द्वारा किया गया। एम एल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं टूर्नामेंट के आयोजक अजय मेहता ने बताया कि स्वर्गीय श्री मिट्ठा लाल मेहता, पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार टेनिस के नियमित खिलाडी थे एवं जय क्लब में प्रतिदिन टेनिस खेलने आते थे। उनकी स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस टूर्नामनेट में जयपुर क्लब, रामबाग गोल्फ क्लब, ग्रास्सफील्ड क्लब, आर ए एस क्लब से 8 टीम्स के मध्य डबल्स और 55 प्लस ओपन केटेगरी में मुकाबला हुआ। इंटर-क्लब डबल्स ट्रॉफी जय क्लब आई पी एल टीम, जिसमें  नवीन महाजन, गौरव भार्गव, कैलाश मंगल, वी के सुरेंद्र, शरद मेहरा, आलोक परनामी एवं अजय मेहता सदस्य थे, ने जीती। जय क्लब के गौरव भार्गव और आलोक परनामी ने जयपुर क्लब के प्रशांत टांक  और नीरज दूहन को 6.1, 6-3 और कैलाश मंगल और आलोक परनामी ने रवि गोयनका एवं डॉ बगरहट्टा को 6-2, 6-2 से हराया। 55 प्लस ओपन केटेगरी के विजेता दिनेश परनामी और कैलाश मंगल ने डॉ सीताराम शर्मा और वी के सुरेंद्र को 8-2 से हराया। टूर्नामेंट में बेस्ट फोरहैंड, बेस्ट बैकहैंड, बेस्ट वॉली, बेस्ट सर्व और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरुस्कार भी प्रदान किये गए। पुरुस्कार वितरण श्री अरुण कुमार, पूर्व मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, श्री किशन लाल, पूर्व डी जी पी, राजस्थान सरकार, श्रीमती कृष्णा भटनागर, आई ए एस एवं श्री कमल बैद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ रश्मि जैन, श्री पंकज जैन, श्री मेहता के परिजन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
 

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)