Posts

Showing posts with the label health

मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल ने 2 साल के बच्चे का सफल फेकल माइक्रोबायोटा ट्रांसप्लान्ट कर उसे दिया नया जीवन

Image
नई दिल्ली, 28 जनवरी, 2023ः मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली के डॉक्टरों ने 2 साल के बच्चे को नया जीवन दिया है। एक्यूट मायलॉइड ल्युकेमिया के इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लान्ट (बीएमटी) के बाद बच्चे का डायरिया नियन्त्रित नहीं हो पा रहा था। जिसके लिए फेकल माइक्रोबायोटा ट्रांसप्लान्ट (एफएमटी) किया गया। एफएमटी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य मल मरीज़ की आंतों में डाला जाता है।  दो साल का दक्ष सिंह एक्यूट डायरिया (दिन में 30 बार) से पीड़ित था। उसके मल की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने एक बैक्टीरया क्लॉस्ट्रिडियम डिफिसिले पाया। गंभीर डायरिया के चलते उसका पाचन तंत्र पूरी तरह से गड़बड़ा गया था। जिसके चलते उसमें डीहाइड्रेशन और कमज़ोरी हो गई थी और उसे भूख भी नहीं लग रही थी। डायरिया की वजह से शरीर से बहुत अधिक पानी एवं ज़रूरी पोषक निकलने के कारण उसका जीवन खतरे में पड़ गया। डॉक्टरों में एंटीमाइक्रोबियल एवं अन्य तरीकों से डायरिया का इलाज करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।  डॉ राहुल नैथानी, डायरेक्टर- बोन मैरो ट्रांसप्लान्टेशन एवं क्लिनिकल हेमेटोलोजी, मैक्स हॉस्पिटल

कोटेक्स ने युवा महिलाओं को #ChooseItAll के लिए प्रोत्साहित किया मासिक धर्म के दौरान स्वस्थ सुरक्षा की पहल

Image
राष्ट्रीय , 21 जनवरी , 2023 : मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के उत्पादों के दुनिया के अग्रणी ब्रांड किम्बर्ली क्लार्क ने कोटेक्स प्रोहेल्थ + सेनेटरी पैड लॉन्च किया है, जो भारत में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ, प्रीमियम अभिनव उत्पाद है। कोटेक्स इंडिया ने मई 2022 में ओवरनाइट पीरियड पैंटी की एक अभिनव रेंज के साथ भारत में फिर से शुरूआत की। ठीक आठ महीने बाद, ब्रांड ने एक नया उत्पाद, कोटेक्स प्रोहेल्थ + पेश करके अपनी गति को जारी रखा है। पीछे न हटें, स्वच्छता सुरक्षा से समझौता न करें, #ChooseItAll आपको जो चाहिए वह सब कुछ चुनें यह उत्साहवर्धक संदेश इसमें दिया गया है। किम्बर्ली - क्लार्क इंडिया की मार्केटिंग डायरेक्टर , श्रीमती साक्षी वर्मा मेनन ने कहा, " महिलाओं की   स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी ब्रांड के रूप में , हमने हमेशा महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में गलत धारणाओं को दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया है। कोटेक्स में , हम सिर्फ पैड ही नहीं बनाते हैं। महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी जिन समस्याओं का सामना करना प

मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग के डॉक्टरों ने 8 साल की बच्ची को दी नई ज़िंदगी

Image
नई दिल्ली, 13 जनवरी, 2023ः मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, शालीमार बाग के डॉक्टरों ने एक एमरजेन्सी मामले में आठ साल की बच्ची को नया जीवन दिया, अपने घर में खेलते समय सीढ़ियों से गिरने के बाद बच्ची को गंभीर क्रेनियल फ्रैक्चर हो गया था।  बच्ची को गंभीर हालत में शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल लाया गया। गिरने के बाद वह बेहोश हो गई थी, होश में आने के बाद उसे उल्टियां आने लगीं, उसकी आंखें काली पड़ने लगीं और उसके सिर में ज़बरदस्त सूजन आ गई थी। बच्ची के वाइटल अंग और सांस ठीक से नहीं चल रहे थे। मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग की एमरजेन्सी एण्ड ट्रॉमा टीम ने मरीज़ की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद जल्द से जल्द इलाज शुरू किया, ताकि गोल्डन ऑवर के अंदर बच्ची को इलाज मिल सके। डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन किया, जिसमें पता चला कि उसके स्कल में कई फ्रैक्चर्स थे, इसके अलावा कई क्लाॉट्स भी बन गए थे।   डॉ किशलय दत्ता, डायरेक्टर, एमरजेन्सी एण्ड ट्रॉमा, मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग ने बच्ची को तुरंत रीससीटेशन एरिया में भेजा, जहां दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए माता-पिता के साथ बातचीत की गई।

ताकेदा ने भारत में लॉन्च किया सिनरीज़™, अनुवांशिक एंजियोएडेमा मरीज़ों में प्रोफिलैक्सिस के लिए पहला सी1-आई एनएच

Image
नयी दिल्ली , 15 दिसंबर , 2022 :  ताकेदा बायोफर्मास्यूटिक्लस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (पहले की बसाल्टा बायोसायन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) वैश्विक मूल्यों पर आधारित, शोध और विकास से प्रेरित होकर काम करने वाली, बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने अनुवांशिक एंजियोएडेमा (एचएई) मरीज़ों पर इलाज के लिए एक नया इंजेक्टेबल प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन सिनरीज़ लॉन्च किया है। प्रभावकारिता और सुरक्षा साबित करने वाले आठ वर्षों के वैश्विक नैदानिक अनुभव के साथ तैयार किए गए सिनरीज़ में एचएई पर एपिसोडिक उपचार, लघु और दीर्घकालिक प्रोफिलैक्सिस में नयी सफलता लाने की क्षमता है। इसके अलावा, सिनरीज़™ एचएई के सिम्पटोमैटिक मैनेजमेंट के लिए और भविष्य में एंजियोएडेमा के अटैक्स को रोकने के लिए एफडीए और ईएमए द्वारा अनुमोदित अग्रणी सी1 एस्टरेज़ इन्हिबिटर (C1-I NH) है। [2] भारत में सिनरीज़ का इस्तेमाल इनके लिए किया जाएगा: एचएई से पीड़ित वयस्कों, किशोरों और 6 वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों में एंजियोएडेमा अटैक्स की नियमित रोकथाम (प्रोफिलैक्सिस)। [3] . एचएई से पीड़ित वयस्कों, किशोरों और 2 वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों में एंजियोएडेमा अटै

बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने स्पाइन सर्जरी के लिए भारत के सबसे आधुनिक इंटीग्रेटेड रोबोटिक सिस्टम का अनावरण किया

Image
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर, 2022: देश में आधुनिक तकनीकों से युक्त चिकित्सा प्रणाली लाते रहने के उद्देश्यों को जारी रखते हुए उत्तर भारत के अग्रणी चिकित्सा सेवा प्रदाता बीएलके- मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने आज स्पाइन सर्जरी के लिए भारत के सबसे आधुनिक इंटीग्रेटेड रोबोटिक सिस्टम का अनावरण किया। यह तकनीक बेहद आधुनिक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जिसे स्पाइन सर्जरी की सुरक्षा एवं सटीकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह तकनीक स्पाइन सर्जरी में बेहद मददगार है, जहां उत्कृष्ट परिणामों के लिए सटीकता बेहद ज़रूरी होती है।  इस तकनीक में मुश्किल सर्जरी के दौरान स्पाइन की एनाटमी देखने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स का उपयोग किया जाता है। रोबोटिक सर्जरी डेटा इंटीग्रेशन को सुनिश्चित करती है, जिसकी मदद से डॉक्टर मरीज़ की ज़रूरत के अनुसार सर्जरी का कस्टमाइज़ प्लान बना सकता है। इंटीग्रेटेड स्पाइनल रोबोट को इस तरह प्रोग्राम किया जाता है कि यह स्पाइनल सर्जरी को नेविगेट कर सके। इसके अलावा यह एकमात्र रोबोटिक सिस्टम है जो सर्जिकल नेविगेशन और रोबोटिक गाइडेन्स से लैस है। जिसके चलते यह स्पाइन सर्जन के लिए बेहद फायदेमंद होता

बीएलके मैक्स हॉस्पिटल ने अपने रोबोटिक सर्जिकल प्रोग्राम को बनाया सशक्त, स्पेशलाइज़्ड जॉइन्ट सर्जरी के लिए पेश किया नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक सिस्टम

Image
  नई दिल्ली , 9 दिसम्बर , 2022 : उत्तर भारत के अग्रणी स्वास्थ्यसेवा प्रदाता , बीएलके - मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरी ( जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी ) के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स से इनेबल्ड रोबोटिक सिस्टम की शुरूआत के साथ अपने रोबोटिक सर्जिकल प्रोग्राम का विस्तार किया है।   जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए यह नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक सिस्टम आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स पर काम करता है। जिसकी मदद से सर्जन , सर्जरी को बेहतर एवं सटीक तरीके से अंजाम दे सकता है। साथ ही सर्जरी के दौरान प्राकृतिक हड्डियों को ज़्यादा से ज़्यादा सुरक्षित रखते हुए जोड़ों के बीच उचित तालमेल बनाया जा सकता है और खून का नुकसान भी कम होता है। बीएलके - मैक्स हॉस्पिटल में जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए रोबोट के इस्तेमाल से मरीज़ों को ज़्यादा फायदा होगा , सर्जन अपने अनुभव एवं आधुनिक तकनीक के सहयोग से सर्जरी में बेहतर परिणाम पा सकेंगे। मरीज़ों के जॉइन्ट्स की संरचना को ध्यान में रखत