Posts

Showing posts with the label Social

“समाज में करुणा की भावना जागृत करना ही है समय की मांग” नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का युवाओं से आह्वान

Image
राजस्थान 2 अक्टूबर 2023: सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन (एसएमजीसी) ने आज विराटनगर में, अपने पहले युवा शिखर सम्मेलन "यूथ समिट फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी एंड कम्पैशन" का उद्घाटन करते हुए दुनिया भर में परोपकार की भावना को जागृत करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। जायद अवार्ड फॉर ह्यूमन फ्रेटरनिटी के सहयोग से आयोजित इस समारोह में देश - दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए 600 यूथ लीडर्स नें अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यर्थी नें कहा, "दुनिया में पहली बार, समाज में करुणा की भावना को जागृत करने के लिए आज एक छत के नीचे 500 - 600 युवा यहां एकत्रित हुए हैं। इस बारे में बात हमेशा से होती आई है लेकिन दुनियाभर में उठ रहे इन सामाजिक मुद्दों और अलगाव के कारण यह एक आवश्यकता बन गई है। आज यहां जो लोग एकत्र हुए हैं वे करुणा के इस इतिहासिक वैश्विक आंदोलन का हिस्सा हैं।" जायद अवार्ड फॉर ह्यूमन फ्रेटरनिटी के महासचिव न्यायाधीश, मोहम्मद अब्देलसलाम ने ह्यूमन फ्रेटरनिटी और कम्पैशन के बीच एक संबंध स्थापित करने की

पहली बार 'दिवेर युद्ध की एतिहासिक विजय ' का नाट्य रूपान्तर

Image
जयपुर, 30 सितम्बर 2023  : 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित होंने वाले साहित्य संगम में पिछली बार धाय माँ पन्न्रा   के बलिदान पर नाट्य प्रस्तुति हुई थी। इसी क्रम में इस वर्ष शनिवार, 30 सितंबर को, गौरवशाली  स्वर्णिम अध्याय 'दिवेर युद्ध विजय ' का नाट्य मंचन दीपक भारद्वाज के निर्देशन में कार्यरत युवतरंग संस्कृत नाट्य दल,जयपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया.  शेखावाटी साहित्य संगम के संयोजक अभिमन्यु सिंह का कहना है कि इस प्रकार के गौरवपूर्ण व ऐतिहासिक नाट्य का मंचन भारत के विचार व स्वाभिमान को घर-घर व जन- जन तक जागृति लाने का कार्य करेंगे. विशेषकर युवा पीढ़ी में विजय के भाव जगाएंगे. दिवेर राजस्थान ही नहीं, पूरे विश्व में भारत को गौरवांवित करने वाला विजय तीर्थ स्थल है, जहां एक भव्य विजय स्मारक भी बना है.  साहित्य संगम के संध्याकालीन कार्यक्रमों के संयोजक डा० नेकीराम बताते हैं इस नाटक के दृश्य जो मुख्य आकर्षण के केंद्र -महाराणा प्रताप द्वारा बहलोल खां को  चीरना ,14 वार्ष की आयु में युवराज अमर सिंह का सेनापति सुल्तान खां पर भाले से  वार कर, उसे घोड़े समेत चीर देना . जनजाति  सहित सर्व समाज का

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

Image
जयपुर, 29 सितम्बर, 2023ः भारत में सुरक्षित राइडिंग की आदतों के बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर ज़ोर देते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने जयपुर शहर में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को विस्तारित किया।      सड़क सुरक्षा होण्डा के लिए विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। जयपुर टैफिक टेनिंग पार्क में आयोजित इस तीन दिवसीय कैम्प के माध्यम से एचएमएसआई 7 स्कूलों के 2000 से अधिक स्कूली छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों तक पहुंची और उन्हें सुरक्षित राइडिंग के बारे में जागरुक बनाया। कंपनी के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सुनिश्चित किया कि सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के बारे में प्रभावी रूप से जागरुक बनाया जाए।   अपनी शुरूआत के बाद से राजस्थान राज्य में एचएमएसआई, सड़क सुरक्षा की आदतों एवं सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए 5.5 लाख से अधिक व्यस्कों और बच्चों को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल तथा सुरक्षित राइडिंग की आदतों पर शिक्षित कर चुकी है। दुर्घटनामुक्त भारत के निर्माण

सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन (एसएमजीसी) जायद अवार्ड फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी के सहयोग से करेगा प्रथम "युथ समिट फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी एंड कम्पैशन" का आयोजन

Image
नई दिल्ली, 28 सितंबर: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन (एसएमजीसी), ज़ायद अवार्ड फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी के सहयोग से, अपने पहले युवा शिखर सम्मेलन "युथ समिट फॉर ह्यूमन फ्रटर्निटी एंड कम्पैशन" की मेजबानी के लिए तैयार है, जिसका आयोजन विराटनगर, राजस्थान में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक होगा। इस शिखर सम्मेलन में भारत और दुनिया भर से 600 युवा नेताओं के साथ-साथ जायद पुरस्कार से सम्मानित समाज के सभी क्षेत्रों से आनेवाले गणमान्य लोग भाग लेंगे। वे समाज में करुणा (कम्पैशन) की भावना के महत्व और दुनिया भर में इसे बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेताओं में 2011 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता लेमाह गॉबी, जिन्होंने 2003 में लाइबेरिया के गृह युद्ध को समाप्त करने के लिए ईसाई और मुस्लिम महिलाओं को एकजुट किया था; जायद पुरस्कार प्राप्तकर्ता और 'मामा शम्सा' के नाम से विख्यात, शम्सा अबुबकर फादिल, जिनके अग्रणी अभियान ने 1000 से अधिक केन्याई युवाओं को अपराध से दूर कर एक नया जीवन प्रद

वी फाउन्डेशन ने अध्यापक दिवस के मौके पर पुस्तक दान को बढ़ावा देने के लिए टेक सोल्युशन ‘डोनेट बुक’ का अनावरण किया

Image
मुंबई, 06 सितम्बर, 2023;  पुस्तकें छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, उनके लिए कल्पना की दुनिया के दरवाज़े खोलती हैं। पुस्तकें न सिर्फ उनके जीवन को समृद्ध बनाती हैं, बल्कि उन्हें अधिक ज्ञान देकर, उनकी याददाश्त में सुधार लाकर उनके बौद्धिक जीवन को बेहतर बनाती है। छात्रों के लिए पुस्तकों की उपलब्धता को बेहतर बनाने के प्रायस में जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी की सीएसआर शाखा वी फाउन्डेशन एक अनूठा टेक समाधान- डोनेट बुक  www.donatebook.in ) लेकर आई है- पुस्तकों के दान के लिए बनाया गया यह प्लेटफॉर्म पुस्तकें दान करने वालों, ज़रूरतमंद संगठनों/ स्कूलों एवं एनजीओ संस्थानों को एक दूसरे के साथ जोड़ता है। वी फाउन्डेशन के कनेक्टिंग फॉर गुड प्रोग्राम के तहत इस पहल का लॉन्च किया गया है, जो उन लोगों के बीच दूरियों को खत्म करता है जिन्हें पुस्तकों की ज़रूरत है और जो पुस्तकें दान में दे सकते हैं। इस अनूठी पहल का लॉन्च अध्यापक दिवस के मौके पर जाने-माने कवि पद्म श्री सुरेन्दर शर्मा, श्री ऋषभ जैन-कंटेंट क्रिएटर, उद्यमी एवं शिक्षक तथा पी बालाजी, डायरेक्टर, वोडाफोन फाउन्डेशन और चीफ़ रेग्युलेटरी ए

रक्षाबंधन 2023: आपकी बहन के भविष्य की रक्षा के लिए 5 वित्तीय साधन

Image
धनवान बनने के लिए अल्ट्रा-हाई लाभ वाले निवेश करना हमेशा ही ज़रूरी नहीं होता।  उससे भी ज़्यादा आवश्यक होता है अनुशासन और दृढ़, सुसंगत बने रहना। निवेश की शुरूआत जल्द से जल्द करके और नियमित रूप से निवेश करके मार्केट रिटर्न्स पाने या लंबे समय में ब्रॉड मार्केट रिटर्न्स से थोड़ा ज़्यादा भी पाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस बार राखी पर अपनी बहन को उपहार में दीजिए वित्तीय योजनाओं का यह पैक: मल्टीकैप म्यूचुअल फंड आम तौर पर, इक्विटी एक ही एसेट क्लास है जो महंगाई को मात दे सकता है, और लंबी अवधि में दूसरे एसेट क्लास की तुलना में ज़्यादा इन्फ्लेशन एडजस्टेड रिटर्न प्रस्तुत करता है। एक मल्टीकैप फंड में हर मार्केटकैप (बड़े, मध्य और छोटे) को कम से कम 25% आवंटन तक पहुंच मिलती है। अधिक लार्जकैप लिक्विडिटी पोर्टफोलियो को स्थिर रखती है, और मिड और स्मॉलकैप में कम लिक्विडिटी अल्फा अवसर प्रदान करती है। मूल्य और विकास की संभावनाएं सभी मार्केटकैप में होती हैं, मिड और स्मॉलकैप अनोखे सेगमेंट प्रस्तुत करते हैं। लगातार हायर  मिड और स्मॉलकैप एक्सपोज़र वाले फंड इन अनोखे क्षेत्रों में विकास हासिल करके ज़्यादा से ज़्या

कैमरा कमांडो टीम ने विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 मनाया

Image
जयपुर | 22 अगस्त 2023: विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 दुनिया भर के फोटोग्राफरों की रचनात्मकता और कौशल को सम्मानित करने का एक उत्सव है। प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट श्री पुरूषोत्तम दिवाकर और शिक्षाविद् श्रीमती लीला दिवाकर के नेतृत्व में, इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ने रविवार, 19 अगस्त, 2023 को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। इमेजिन फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी ने महिला फोटो जर्नलिस्ट टीम को प्रशिक्षित करने और प्रेरित करने की अनूठी पहल की। 'कैमरा कमांडो' टीम ने इस सेमिनार में प्रतिष्ठित अतिथि वक्ताओं - श्री विशाल स्वामी, सिंपली गुड़गांव के संस्थापक और डिजिटल सोशल मीडिया विशेषज्ञ और श्री नितिन जगड़, मार्केटिंग कम्युनिकेशन विशेषज्ञ को आमंत्रित किया। इंडिया टुडे ग्रुप के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट, पुरूषोत्तम दिवाकर ने कहा, “फोटो कैप्चरिंग विज्ञान, कला और वाणिज्य का एक संयोजन है। प्रत्येक फोटोग्राफर को रोशनी का विज्ञान, भावनाओं की कला और छवियों को प्रभावी तरीके से बाजार में लाने का वाणिज्य अवश्य सीखना चाहिए। मेरे पास ऐसे कई कार्य थे जहां मुझे समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए कुछ पलों को दुनिय

पीरामल फाउंडेशन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने गांवों में पांच लाख लाभार्थियों को पीने का साफ पानी मुहैया कराया

Image
मुंबई, भारत, अगस्त 1 8 , 2023   :  पीरामल फाउंडेशन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने एक साथ मिलकर फाउंडेशन की वाटर पहल, पीरामल सर्वजल और इनेबल हेल्थ सोसाइटी के माध्‍यम से ग्रामीण क्षेत्रों के 5 लाख लाभार्थियों को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने की जरूरतों को पूरा किया है। इस कार्यक्रम की कमान 50 फीसदी महिलाओं ने संभाली जोकि विलेज वाटर कमिटी (वीडब्‍लूसी) की सदस्‍य हैं। यह कार्यक्रम अब 7 राज्यों के 25 स्कूलों और 123 गांवों में एकीकृत जल प्रबंधन कार्यक्रम के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें जल सुरक्षा और स्रोत की स्थिरता पर पूरा ध्यान दिया जाता है।   पीने के पानी के गंभीर संकट से निपटने के लिए इस कार्यक्रम ने समुदाय के स्वामित्व को प्रेरित किया। इसके लिए विकेंद्रीयकृत पेय जल इकाइयों के साथ जल संरक्षण के प्रयासों की योजना बनाने और उसकी निगरानी करने के लिए ग्रामीण स्कतर पर संस्थाएं बनाई गई। इससे महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पानी की सुरक्षा के लिए सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा दिया जाएगा। इस समय 417 वुमन वीडब्ल्यूसी मेंबर्स है, जो जमीनी स्तर पर प्रशासन का नेतृत्व कर रही हैं और जल संरक्

किस प्रकार स्पाइस मनी की सहायता से कंचन बल्ले अपने गाँव के लिए प्ररणा-स्रोत बनी

Image
उच्चतम रोजगार दर वाले पंजाब राज्य में परिवर्तन के बीच, कंचन बल्ले की कहानी कपूरथला स्थित रावल गांव में जोरो से चर्चा में है। दो बच्चों की मां कंचन पर महामारी का भयानक प्रभाव पड़ा, लेकिन उसने महामारी से उत्पन्न वित्तीय चुनौतियों का बहादुरी से सामना किया और विपरीत परिस्थितियों में हार मानने के बजाय अपने परिवार का समर्थन करने का निर्णय लिया। उसके जीवन में एक सकारात्मक मोड़ आया जब उसे एक रिश्तेदार के जरिए स्पाइस मनी के बारे में पता चला और वह अपने समुदाय में अधिकारी बन गई। अपने परिवार की मदद करने और अपने समुदाय की सेवा करने की इच्छा से प्रेरित होकर, कंचन ने जरूरतमंद लोगों, विशेष रूप से बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों की सहायता करने का अवसर देखा। उसने पाया कि इन्हें पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं तक पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब उसने स्पाइस मनी के साथ काम करना शुरू किया, तो शुरू में उसके गाँव के बहुत कम लोग उसे जानते थे। हालाँकि, दो साल के सहयोग के बाद कंचन का नाम न केवल उसके गाँव बल्कि आस-पास के गाँवों के लोगों के लोगों के लिए भी अपरिचित नहीं रहा। कंचन द्वारा अपने और अपने आसपा

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

Image
जयपुर, 30 जून, 2023ः भारत में सुरक्षित राइडिंग की आदतों के निर्माण की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने जयपुर, राजस्थान में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाया।     सड़क सुरक्षा होण्डा के लिए विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। एनके पब्लिक स्कूल, नांगल सिरस, जयपुर में आयोजित इस तीन दिवसीय कैम्प में 2200 से अधिक स्कूली छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया और सुरक्षित राइडिंग के गुर सीखे। एचएमएसआई के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाया।     दुर्घटनामुक्त भारत के निर्माण के लिए एचएमएसआई की प्रतिबद्धता के बारे में बात करते हुए श्री विनय ढींगरा- सीनियर डायरेक्टर, एचआर, एडमिन, आईटी एण्ड काॅर्पोरेट अफे़यर्स, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा शिक्षा, सड़क सुरक्षा की मानसिकता विकसित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। एचएमएसआई देश भर में सड़क का इस्तेमाल करने वालों को ज़िम्मेदार बनाने के लिए सड़

केरल के विझिंजम में दिख रही है महिला सशक्तिकरण की मिसाल वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं से जोड़ रहा है अदाणी फाउंडेशन

Image
सामाजिक सरोकार और जनहित की पहल, केरल के विझिंजम में एक अलग ही मिसाल पेश कर रही है। सीएसआर यानि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के जरिए अदाणी फाउंडेशन ने विझिंजम में कोविड महामारी के दौरान एक सामुदायिक स्वयंसेवक मंच की शुरूआत की थी जो समाजिक जिम्मेदारियों के प्रति आज भी समर्पित है। इसी मंच ने अब सरकार और वंचित वर्ग के बीच तकनीक के जरिए एक महत्वपूर्ण भूमिका स्थापित की है जिससे लोग सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस साल अदाणी फाउंडेशन ने 46 स्वयंसेवक महिलाओं को प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया है और इनके जरिए सरकारी योजनाओं से एक हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है ताकि उन्हें इसका फायदा मिल पाए। काम मुश्किल है लेकिन फाउंडेशन की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और प्रयास शुरु कर दिए हैं साथ ही उन्हें लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। वंचित वर्ग के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन्हें अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है। बच्चों के प्रति उत्तरदायित्व और बढ़ जाता है। इसके लिए विझिंजम में सरकारी योजना और बच्चों से संबंधित य

कैसे स्पाइस मनी ने इस मदर अधिकारी को वित्तीय स्वतंत्रता की राह पर चलने में मदद की

Image
भारतीय माताएं धीरे-धीरे पारंपरिक पितृसत्तात्मक ढांचे से मुक्त हो रही हैं और अपने वित्त की जिम्मेदारी ले रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में, रोजगार में प्रवेश करने वाली महिलाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, और माताएँ कोई अपवाद नहीं हैं। कई महिलाएं यह महसूस कर रही हैं कि वित्तीय स्वतंत्रता उन्हें अपने जीवन के बारे में निर्णय लेने की शक्ति देती है और अपने परिवारों के लिए बेहतर भविष्य प्रदान करती है। ऐसी ही एक मां ममता कुमारी की कहानी है, जिन्होंने खुद की जिंदगी संभालने और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य देने का फैसला किया। ममता की वित्तीय स्वतंत्रता की यात्रा उनके भाई द्वारा उन्हें स्पाइस मनी से परिचित कराने के साथ शुरू हुई। कंपनी ने ममता के लिए नए अवसर खोले क्योंकि वह अपने गांव में लोगों को डिजिटल बैंकिंग और मोबाइल मनी सेवाएं प्रदान करने वाली एक अधिकारी के रूप में मंच से जुड़ीं। स्पाइस मनी अधिकारी होने के दो साल से अधिक समय के बाद, ममता संपर्क का एक विश्वसनीय पाइंट बन गया है, जिससे उनके जिले में रहने वाले नागरिकों के लिए निर्बाध लेनदेन संभव हो गया है। उनके गाँव में अब हर कोई

जयपुर ट्रैफिक पुलिस और हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव द्वारा जयपुर में सड़क सुरक्षा अभियान

Image
जयपुर | 08 मई, 2023: हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव के सहयोग से जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट को न समझे बोझ, गलत है ये सोच' के महत्वपूर्ण संदेश के साथ जयपुर शहर में सड़क सुरक्षा अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट के अनिवार्य उपयोग की जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देना था। इस पहल के तहत आयोजकों ने शहर में दोपहिया चालकों को 100 हेलमेट भेंट किये। आज आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान को जयपुर के नागरिकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह आयोजन जयपुर ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय, अजमेरी गेट के यादगार में हुआ, जहां ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त श्री प्रह्लाद सिंह कृष्णैया और लंबी अहीर, बुहाना, झुंझुनू ज़िले की सरपंच नीरू यादव ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। सड़क सुरक्षा और जीवन की रक्षा में इसकी भूमिका के बारे में इस कार्यक्रम में बोलते हुए, जयपुर यातायात पुलिस के उपायुक्त श्री प्रह्लाद सिंह कृष्णैया ने श्रीमती नीरू यादव के प्रति आभार व्यक्त किया और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरू

हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड अपना 65वां वार्षिक दिवस मनाया

Image
जयपुर | 24 अप्रैल 2023: हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड (एचएसएल) ने अपना 65वां वार्षिक दिवस समारोह बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया। एचएसएल और सांभर साल्ट लिमिटेड (एसएसएल) देश के केवल दो सार्वजनिक उपक्रम हैं जो नमक का उत्पादन करते हैं। HSL ने पिछले तीन वर्षों में अपने राजस्व को तीन गुना बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया और अपनी सभी देनदारियों को कम करके कंपनी को लाभदायक बना दिया। इस अवसर पर एचएसएल के 12 कर्मचारियों को कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार के लिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कंपनी के उत्पादों को बढ़ावा देना और सरकार के साथ तालमेल स्थापित करना। भारत की कंपनियों की दो कंपनियों यानी NACOF और UDAAN के साथ HSL द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। एमपी जयपुर ग्रामीण, पद्म श्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर और पद्म श्री कवि डॉ. सुनील जोगी, डॉ. रेणुका मिश्रा, आर्थिक सलाहकार, एमएचआई और बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्देशक श्री शरद कपूर सहित निपुण दिग्गजों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। कर्नल राज्यवर्धन राठौर, पद्म श्री, खेल रत्न, एवीएसएम, अर्जुन पुरस्कार, और माननीय संसद सदस्य, जयपुर

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (वीएनबी) वित्त वर्ष 2019 की तुलना में हुआ दोगुने से अधिक, 32 प्रतिशत के वीएनबी मार्जिन के साथ 27.65 बिलियन का वीएनबी डिलीवर किया

Image
मुंबई ,22 अप्रैल , 2023:आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए मजबूत परफॉर्मेंस दर्ज की है। लाभप्रदता का प्रतिनिधित्वकरने वाला वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (वीएनबी) वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर ₹27.65 बिलियन हो गया। इस तरह सालाना आधार पर 27.8 फीसदी की वृद्धि हुई। वीएनबी मार्जिन भी एफवाई 2022 में 28.0 प्रतिशत से बढ़कर एफवाई 2023 में 32.0 फीसदी हो गया। इस प्रकार कंपनी ने एफवाई 2023 तक एफवाई 2019 के वीएनबी को दोगुना करने के अपने घोषित उद्देश्य को प्राप्त कर लिया है। चार साल की अवधि में मजबूत वीएनबी ग्रोथ दरअसल 4पी रणनीति (प्रीमियम ग्रोथ, प्रोटेक्शन बिजनेस ग्रोथ, पर्सिस्टेंसी इम्प्रूवमेंट और प्रोडक्टिविटी एन्हांसमेंट) के सफल कार्यान्वयन सेसंभव हुई है, जबकि ग्राहक केंद्रितता को मुख्य रूप से रखतेहुए,और ईएसजी को व्यवसाय प्रबंधन में एकीकृत किया गया है। एफवाई 2023 के दौरान, वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (एपीई), नए व्यवसाय का एक माप, साल-दर-साल 11.7 प्रतिशत बढ़कर ₹86.40 बिलियन हो गया। कंपनी ने वितरण चैनलोंऔर उत्पादों में अपने प्रीमियम में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में सफलता हा

राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनसंपर्ककर्मियों को किया सम्मानित

Image
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के जयपुर चैप्टर द्वारा शुक्रवार देर शाम को पिंकसिटी जयपुर प्रेस क्लब में राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जनसंपर्क और जनसंचार क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एडफैक्टरस पीआर में कार्यरत श्री कमल कांत शर्मा एवं जनसंपर्क कर्मियों  को सम्मानित किया गया।  इस समारोह के दौरान  'जी 20 और भारतीय मूल्य: जनसम्पर्क के परिप्रेक्ष्य में' थीम पर आयोजित संबोधन के मुख्य अतिथि श्री आई सी श्रीवास्तव, आईएएस (से•नि•) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऋतु शुक्ला, अपर महानिदेशक, पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो , भारत सरकार रहीं। इस अवसर पर  डॉ• अजीत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीआरएसआई और  श्री राधारमण शर्मा , अध्यक्ष, पिंकसिटी प्रेस क्लब भी शामिल हुए। समारोह के  मुख्य वक्ता श्री जयसिंह कोठारी प्रबन्ध सम्पादक, नफा-नुकसान ने अपने विचार प्रस्तुत किए।  समारोह में बड़ी संख्या में पीआरएसआई सदस्यों ने भाग लिया।

कैसे स्पाइस मनी ने राजस्थान की चमेली रॉय की जिंदगी बदल दी

Image
भारत में, वित्तीय सेवाओं तक पहुंच कई लोगों के लिए एक चुनौती है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए। हालाँकि, डिजिटल बैंकिंग और मोबाइल मनी के उदय ने उन लोगों के लिए आशा की एक किरण ला दी है जो पहले आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे या फिर इस दायरे से बाहर थे। चमेली रॉय एक ऐसा नाम है जो राजस्थान के सुदूरवर्ती गोहाना क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहा है। चमेली, ग्रामीण भारत के कई लोगों की तरह, सीमित नौकरी के अवसरों और वित्तीय स्वतंत्रता की कमी के कारण गुज़ारा करने के लिए संघर्ष कर रही थी। हालांकि, 2015 में उनके जीवन में बेहतर मोड़ आया जब वह एक नारी अधिकारी (महिला गैर-उद्यमी) के रूप में स्पाइस मनी से जुड़ीं। स्पाइस मनी एक फिनटेक कंपनी है जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल बैंकिंग और मोबाइल मनी सेवाएं प्रदान करती है। चमेली की दुकान दूर-दराज के इलाके में स्थित है जहां वित्तीय सेवाओं तक सीमित पहुंच है। उसकी दुकान आसपास के क्षेत्र में एकमात्र जगह है जहां लोग एईपीएस (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली), धन हस्तांतरण, नकद संग्रह और रेलवे टिकट बुकिंग जैसी वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। चमेली अपने

पद्म भूषण पुरस्कार ग्रहण करतीं सुधा मूर्ति

Image
“मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान का श्रेय भारत के लोगों को देती हूं। मुझे आशा है कि आज मुझे मिला यह सम्मान युवा पीढ़ी को सामाजिक कल्याण को एक व्यवसाय के रूप में लेने के लिए प्रेरित करेगा। यह हमारे महान राष्ट्र के सतत विकास के लिए आवश्यक है। मुझे हमेशा से यह लगता है कि कुछ लोगों की उदारता लाखों लोगों की उम्मीद होती है।”

प्रसिद्ध उद्योगपति श्री कुमार मंगलम बिड़ला को राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया।

Image
श्री बिड़ला को व्यापार और उद्योग में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। जयपुर 23 मार्च 2023 - पुरस्कार प्राप्त करने पर श्री कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, “अनेक पीढ़ियों से राष्ट्र निर्माण और ट्रस्टीशिप की भावना हमारे परिवार में सर्वोपरि रही है। और इसलिए, यह राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करना वास्तव में मेरे लिए बहुत ही सुखद है। मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं और इस सम्मान को 36 देशों के मेरे अपने 1 लाख 40 हज़ार सहयोगियों की ओर से स्वीकार करता हूं। यह पुरस्कार आदित्य बिड़ला समूह के व्यापक प्रभाव की पहचान है- एक ऐसा प्रभाव जिसमें जीवन को समृद्ध बनाने और कार्यों के माध्यम से यह प्रदर्शित किया जाता है कि कारोबार भी बेहतरी की दिशा में एक कदम हो सकता है।" यह सम्मान पाने वाले वह परिवार के तीसरे व्यक्ति है इनसे पहले श्री बिड़ला की माता श्रीमती राजश्री बिड़ला को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, साथ ही श्री बिड़ला के परदादा श्री जी. डी. बिड़ला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने फ्लीका इंडिया को 'राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड' से सम्मानित किया

Image
जयपुर | 22 मार्च, 2023 : टायर प्रबंधन और टीपीएमएस स्टार्टअप कंपनी, फ्लीका इंडिया ने अपनी मूल नगरी राजस्थान में 'राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड' जीता। राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी एंड सी) ने राजस्थान आईटी डे पर ख़ास आई-स्टार्ट राजीव गांधी इनोवेशन अवार्ड समारोह को आयोजित किया था। सभी नवाचारी स्टार्टअप कंपनी में से, फ्लीका इंडिया राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम में सबसे शीर्ष नवाचारी व्यापार विचार उत्पन्न करने वाले कंपनी के रूप में उभरा व् चुना गया। फ्लीका इंडिया के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर टीकम जैन को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी और 75 लाख रुपये के अनुदान से सम्मानित किया गया। पुरस्कार जीतने पर फ्लीका इंडिया के संस्थापक और एमडी टीकम जैन ने कहा, "जब आपको घरेलू मैदान में पुरस्कार मिलते हैं तो यह आपको राज्य के विकास में योगदान करने के लिए और अधिक प्रेरित करता है। यह जीत फ्लीका इंडिया की पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखती है और मैं उन सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो शुरुआत से ही मेरे साथ बने रहे। मैं भव