Posts

Showing posts with the label Entertainment

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के द्वारा किया गया डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन

Image
लायन क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से डांडिया रास और करवा चौथ सेलिब्रेशन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया । क्लब अध्यक्ष सीए कमल जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की आरती  की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सुन्दर ट्रेडिशनल परिधान पहने और डांडिया रास का लुत्फ़ उठाया। करवा चौथ की थीम पर महिलाओं ने मनपसंद की मेहंदी डिजायन लगवाए । क्लब सचिव सीए स्वाति सचिन जैन ने बताया कि साथ ही डांस कॉम्पीटीशन भी रखा गया जिसमें मेंबर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे और बड़ों के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिता रखी गई। अवॉर्ड्स जैसे बेस्ट कपल डांस, बेस्ट कपल, बेस्ट फीमेल ड्रेस  और बच्चों को भी बहुत आकर्षक इनाम दिए गए , साथ ही सरप्राइज गिफ्ट और प्राइजेज भी दिए गए। क्लब कोषाध्यक्ष सीए सार्थक गुप्ता ने कहा की क्लब के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे संयोजक संयोजक लॉयन सीए अखिल अंकिता भाला एवं लॉयन सीए शरद अर्चना काबरा थे । रात के भोजन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

अनीता हासानंदानी और रोहित रेड्डी की हाल की यात्रा के दिलचस्प नजारे!

Image
मुंबई, 12 अक्टूबर, 2021- सेलिब्रिटी जोड़ी अनीता हासानंदानी और रोहित रेड्डी को हाल ही में क्लब महिंद्रा के कंडाघाट रिज़ॉर्ट में रोमांटिक टूर पर देखा गया। एक दूसरे के प्यार में दीवाने इस कपल ने अपने प्रशंसकों से साझा किए अपने दिलचस्प, रोमांटिक टूर के कुछ यादगार पल! उस पोस्ट को याद करें, जब लुभावने, कुदरती नजारों के बीच अनीता अपने पति के साथ नाश्ते का आनंद लेते हुए देखी गई थी। पर इस यात्रा में और भी बहुत कुछ है! ऊंचे, शांत पहाड़ों की पृष्ठभूमि में खुद की तलाश करते एक योग सत्र से लेकर रोमांस में डूबी मदहोश करने वाली रात के साथ-साथ आनंददायक ज़िप-लाइनिंग अनुभव तक! जाहिर है कि दोनों ने एक साथ कुछ जादुई पलों को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। क्लब महिंद्रा कंडाघाट रिज़ॉर्ट से सबसे मनोरम दृश्य के साथ उनके बीच खाना पकाने की प्रतियोगिता को भी जरा याद कर लीजिए! ‘नागिन’ और ‘ये है मोहब्बतें’ में अपनी भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाली अभिनेत्री अनीता हासानंदानी ने अपने पति के साथ खजाने की एक थका देने वाली लेकिन रोमांचक खोज शुरू की, और फिर सबसे रोमांटिक कैंडललाइट डिनर के साथ उन्होंने अपन

बदलाव को स्वीकारती माताएं: 50 प्रतिशत माएं डेटिंग ऐप्स के पक्ष में

Image
जयपुर , 05 अक्टूबर 2021: भारत में शादी की उम्र वाले अधिकांश वयस्‍क युवाओं ने शादी के लिए 'रिश्‍ता देखने' के अपनी मां के प्रस्‍तावों को लाखों बार ठुकरा दिया है। संभावित जीवनसाथियों की अनगिनत व्‍हाट्सऐप्‍प तस्‍वीरें और 'मैचमेकर आंटी' द्वारा कराई जाने वाली सरप्राइज मीटिंग्‍स आम बात है। हालांकि, देश भर के 5,000 नवयुवकों और नवयुवतियों पर कराये गये हाल के सर्वेक्षण से यह खुलासा हुआ कि मिलेनियल्‍स और जेनरेशन ज़ेड (जेन ज़ेड) दोनों की 50 प्रतिशत भारतीय माताएं अब बदलाव को स्‍वीकार कर रही हैं और डेटिंग ऐप्‍स के जरिए अपने बच्‍चों के जीवनसाथी की तलाश को लेकर सहज हैं। भारत में डेटिंग से जुड़ी वर्तमान धारणाओं का पता लगाने हेतु ट्रुलीमैडली द्वारा कराये गये सर्वेक्षण से यह भी पता चला कि जयपुर 85 प्रतिशत माताएं अपने बच्‍चों के लव मैरिज की अधिकाधिक पक्षधर हो रही हैं।   सर्वेक्षण के कुछ महत्‍वपूर्ण निष्‍कर्ष निम्‍नलिखित हैं: 45 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं ने बताया कि उनके पिता की तुलना में उनकी माताएं उनके विवाह को लेकर अधिक चिंतित हैं। यह लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए सच है। टियर 1 और

क्लब महिंद्रा के वीडियो ‘जाना कहां है’ का उद्देश्य सैर-सपाटे की ठहरी हुई चाहत को फिर से जीवित करना

Image
  मुंबई , 23 अगस्त 2021- महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड का प्रमुख ब्रांड क्लब महिंद्रा हाल ही में लॉन्च किए गए वीडियो ‘जाना कहां है’ के माध्यम से उन दर्शकों तक पहुंच रहा है जो लंबे अंतराल तक अपने घरों में बंद रहने के बाद अब यात्रा करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। बार-बार होने वाले लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोग अब नए माहौल में जाना चाहते हैं और इसीलिए अब सैर-सपाटे की भारी मांग है, जैसा कि सेलिब्रिटी कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ भी देखा जा सकता है। इस नए वीडियो के जरिए हमारा पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल अपने अगले वेकेशन की प्लानिंग करता नजर आ रहा है। एक-दूसरे को संकेत देकर अचानक ही मन में अपनी मंजिलों का अनुमान लगाते हुए पकड़े जाते हैं। दोनों एक ही ट्रैक पर सोचते हैं और फिर क्लब महिंद्रा के कुछ सबसे लोकप्रिय रिसॉर्ट में से किसी एक में ठहरने की प्लानिंग करते नजर आते हैं। गोवा में असोनोरा, उत्तराखंड में बिनसर, मध्य प्रदेश में कान्हा, हिमाचल प्रदेश में नालदेहरा और कर्नाटक में मदिकेरी क्लब महिंद्रा के कुछ सबसे लोकप्रिय रिसॉर्ट है। पहले कुणाल और सोहा भी इस पशोपेश में नजर

ऑनलाईन लूडो आपके स्किल्स को बनाती है बेहतर

Image
8 twu] 2021] fnYyh%  vkWuykbZu ywMks vkWuykbZu xselZ ds chp csgn yksdfiz; gks xbZ gS] [kklrkSj ij os xselZ bls cgqr ilan djrs gSa rks dkS”ky ¼fLdy½ vk/kkfjr izfr;ksxh xsEl [ksyuk pkgrs gSaA ;g vkWuykbZu xse] cksMZ xse dh rjg gS] ftls thrus ds fy, vkidks fLdy dh t+:jr gksrh gSA vkidks iwjh j.kuhfr cukdj] fnekx yxkdj xse dks [ksyuk gksrk gSA ywMks lqizhe] lcls yksdfiz; fLdy&vk/kkfjr ywMks xsEl esa ls ,d gSA  xse esa gkj&thr dk ifj.kke bl ckr ij fuHkZj djrk gS fd Iys;j us xse dks fdruh vPNh rjg ls le>k vkSj xse ds nkSjku fdl rjg j.kuhfr cukdj QSlyk fy;kA ywMks lqizhe dk xse thrus ds fy, Iys;j dks MkbZl ij csrjrhc rjhds ls vkus okys uacjksa dk mi;ksx lksp&le> dj djuk gksrk gS vkSj lkFk gh pkjksa VksdUl ij cjkcj /;ku nsuk gksrk gSA Vksdu dks eqo djuk] le; dk lksp&le> dj bLrseky djuk] ^gkse* rd igqapus dh dksf”k”k] nwljs Iys;j ij vkØked gksuk] ;k fdlh eqo dks iwjh rjg ls fLdi dj tkuk& [ksy ds nkSjku Iys;j dks buesa ls gj igyq ij iwjk Qksdl djuk gksrk gSA ;gka fof

स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले खिलौनों की मांग भारत में बढ़ रही है

Image
जयपुर 20 अप्रैल 2021 :   भारत में खिलौनों के ऑनलाइन मार्केट में   2020   में लगातार वृद्धि होती हुई नज़र आयी है। क्लाउडटेल इंडिया के साथ जुड़े हुए वेंडर्स ने बिक्री मूल्यों में   2019   की तुलना में दो गुना से तीन गुना वृद्धि दर्ज़ की है। क्लाउडटेल इंडिया के प्रमुख खिलौना विक्रेताओं के अनुसार जब से वे क्लाउडटेल इंडिया के साथ जुड़े हैं तब से उनका कारोबार लगातार बढ़ रहा है। क्लाउडटेल के कुछ प्रमुख खिलौना विक्रेताओं ने ऑनलाइन रिटेलिंग का मार्ग अपनाते हुए उनके व्यवसाय में तेज़ी से वृद्धि और व्यापक विस्तार हासिल किया है।   विनिर्माण की गुणवत्ता और मात्रा इन दोनों मायनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान कायम करने की क्षमता भारतीय खिलौना विनिर्माताओं में है। व्यवसाय के ऑनलाइन विस्तार और विकास के लिए क्लाउडटेल इंडिया भारतीय खिलौना विक्रेताओं को सहायता प्रदान कर रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम दिखायी दे रहे हैं। देश भर में ऑनलाइन का प्रसार तेज़ी से हो रहा है ,  खिलौनों जैसे अनोखे उत्पादों के छोटे विक्रेता और उद्यमी अब ऑनलाइन के जरिए कई गुना ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।   क्लाउडटेल इंडिया में

टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ की गयी मनीषा ए अग्रवाल की ‘मल्हार’ बंदिश

Image
जयपुर 14 अप्रैल 2021 –  प्रख्यात म्यूजिक लेबल – टी-सीरीज़ ने राजस्थान की प्रसिद्ध गायिका मनीषा ए अग्रवाल के  ‘मल्हार’ गीत को रिलीज़ किया | यह एक अनोखा संगीत कोलैबोरेशन है जिसमें राजस्थान के मामे खान फीचर्ड हैं | इस अवसर पर मनीषा अग्रवाल ने बताया  “हमारी कोशिश थी की प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता हुआ राग पर आधारित  एक मल्हार गीत बनाएं जिसमें  बारिश की बात हो और मोर, पपीहा, दादुर अन्य पशु पक्षियों का भी वर्णन हो” | गाने के कम्पोज़र एवं म्यूजिक डायरेक्टर, रवि पंवार ने कहा की “मैंने करीब एक दशक पहले मनीषा ए अग्रवाल जी का गाना – ‘पधारो म्हारे देस’ कम्पोज़ किया था, जिसे माननीय मुख्यमंत्री, श्री अशोक गेहलोत ने लॉन्च किया था और वह गीत राजस्थान का एंथम बन गया | एक बार फिर इस गाने के साथ हमारी यही कोशिश है शास्त्रीय संगीत और राजस्थान का रंग  दुनिया भर में पहुँचाया जाए”| रवि ने बताया के “मनीषा जी ने गायिकी में निष्ठा और साधना की वजह से मल्हार के दोनों निषाद को बखूबी निभाया है” | मल्हार के इस अनूठे कम्पोजीशन में गीत के लेखक विजय अतीत हैं | अनुप्रास अलंकार का प्रयोग करते हुए  ‘घन-घन, घिर-घिर आये’ ,

इंडिया टॉय फेयर 2021 में चमकेगा राजस्थान

Image
जयपुर, 23 फरवरी 2021ः भारत सरकार के  इंडिया टॉय  फेयर 2021 में राजस्थान के पारम्परिक खिलौनों के साथ राजस्थान के बढ़ते हुए खिलौना उद्योग की झलक देखने मिलेगी। इन दिनों राजस्थान उद्योग विभाग द्वारा इस विषय में विशेष व्यवस्था की जा रही हैं ताकि टॉय  फेयर में आने वाले लोगो को राजस्थान के पारम्परिक खिलौनों के प्रति आकर्षित किया जा सके, साथ ही मेले में आने वाले खिलौना निर्मातओं को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित किया जाए। भारत के उभरते खिलौना उद्योग को मंच प्रदान  करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा फरवरी   27 से मार्च 2, 2021 तक डिजिटल माध्यम से इस टॉय  फेयर का आयोजन किया जा रहा है।  राजस्थान उद्योग विभाग भी इसे लेकर उत्साहित है, और इस मेले में  राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में बन रहे खिलौनों के साथ साथ खिलौना बनाने के लिए उपयुक्त निवेश क्षेत्रो का भी प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमत्री अशोक गेहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार  ने प्रदेश के खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णय लिए हैं, जैसे खुशखेड़ा, अलवर में स्पोर्ट्स गुड्स एंड टॉय जोन की स्थापना और नए उद्योगों को निवेश प्रोत्सा

अर्पण फाउंडेशन की ऑनलाइन कोविड रिलीफ कॉन्सर्ट सीरीज ‘पधारो म्हारे देस’ लोक कलाओं के लिए लेकर आई उम्मीद की नई रोशनी

Image
जयपुर, 22 फरवरी 2021ः राजस्थान के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोक कलाकारों की सहायता के लिए अर्पण फाउंडेशन की ओर से शुरू की गई डिजिटल केविड रिलीफ कॉन्सर्ट सीरीज ‘पधारो म्हारे देस’ लोक कलाओं और लोक कलाकारों के लिए मजबूत सहारा साबित हुई है। इस सीरीज की अवधारणा गायिका और लोक कला समर्थक श्रीमती मनीषा ए. अग्रवाल ने की है।अर्पण फाउंडेशन ने अब तक अपने इन्हीं प्रयासों के माध्यम से 125 से अधिक लोक कलाकारों का समर्थन किया है और कई अन्य कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का विनम्र प्रयास किया जा रहा है। डिजिटल कोविड रिलीफ कॉन्सर्ट श्रृंखला ‘पधारो म्हारे देस’ की शुरुआत प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने की थी। इसके तहत जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर और राज्य के अन्य हिस्सों के लोक कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति के जरिये अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। इसी सीरीज के चैथे एपिसोड के तहत आज ‘बसंतोत्सव’ का आयोजन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मनीषा ए. अग्रवाल ने कहा, ‘‘आम तौर पर यह माना जाता है कि एक कलाकार को देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है। इस स

गोंड कलाकार पद्मश्री भज्जू श्याम की सिंगापुरी कलाकार सैम लो के साथ साझेदारी

Image
जयपुर 22 जनवरी 2021 – सिंगापुर टूरिज़म बोर्ड (एसटीबी) ने लिटिल इंडिया, सिंगापुर में एक सहयोगी कलाकृति प्रस्तुत करने के लिए स्टार्ट इंडिया फाउंडेशन (St+art) के साथ साझेदारी की है।   “डांसिंग इन यूनिसन”   नाम की अनोखी म्यूरल कलाकृति को भारतीय गोंड कलाकार भज्जू श्याम और सिंगापुरी कलाकार सैम लो ने मिलकर बनाया है। यह इस शहर के सबसे बड़े भित्त चित्र कलाकृतियों में से एक है। इस म्यूरल के पीछे कई महीनों का नियोजन है जिसमें दोनों कलाकारों ने इस रचना को साकार करने के लिए एक दूसरे के साथ वर्च्युअली बातचीत की। म्यूरल के वर्णन के लिए कृपया  संलग्नक ए  देखें। कोविड-19 के वजह से जारी किए गए प्रतिबंधों के कारण इस पूरी रचना को केवल सैम लो ने चित्रित किया है। यह म्यूरल  “ आर्टवॉक 2021 ”  के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। अब यह म्यूरल 20 से भी ज्यादा म्यूरल्स की सीरीज़ का हिस्सा बना है जिन्हें लिटिल इंडिया में सार्वजानिक कला महोत्सव के पिछले 6 संस्करणों में निर्माण किया है और जो स्थानीय निवासियों और भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अलग-अलग देशों में रहकर इन दो कलाकारों कलाकृति के निर्माण के लिए किए हुए प

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा फिल्म शूटिंग और ट्रेवल एजेंसी के आवेदन की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

Image
जयपुर, 09 जनवरी 2021: राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में फिल्म शूटिंग की स्वीकृति, ट्रेवल एजेंसी, एक्सकर्सन एजेंसी और सफारी ऑपरेटर के पंजीयन की प्रक्रिया को शुक्रवार 8 जनवरी से ऑनलाइन कर दिया गया है। राजस्थानी फिल्म शूटिंग अमेंडमेंट रेगुलेशन, 2016 के अधीन दी जाने वाली फिल्म शूटिंग की स्वीकृति और ट्रेवल एजेंसी, एक्सकर्सन एजेंसी और सफारी ऑपरेटर रेगुलेशन 1996 के अंतरर्गत किये जाने वाले पंजीयन के लिए नागरिक अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभाग द्वारा सेवाओं के सरलीकरण और इन व्यवसाय से सम्बंधित लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न सेवाओं को इंटरनेट से जोड़ा गया है। विभाग द्वारा पहले दिसंबर 31, 2020 को इस सन्दर्भ में प्रपत्र जारी किया गया था। प्रदेश के नागरिक इन सेवाओं के लिए अब राजस्थान एकल लोग इन (sso.rajasthan.gov.in ) के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। प्रदेश में पर्यटन और इससे जुड़े अन्य व्यवसायों के विकास के लिए विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। पूर्व में भी विभाग द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर लॉकडाउन के बाद प्रदेश में फिल्म शूटि

वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत गायत्री अपनी टीवीएस अपाचे RTR 200 4V पर 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी

Image
जयपुर 21 दिसंबर 2020  – टीवीएस अपाचे राइडर मिस गायत्री पटेल, अपनी वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत आज जयपुर पहुंच गईं। वन ड्रीमः वन राईड इंडियन ओडिसी राईड के तहत गायत्री अपनी टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी पर 30,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी, इस दौरान वे 28 राज्यों, 8 केन्द्रशासित प्रदेशों और 18 विश्व हेरिटेज साईट्स की यात्रा करेगी। राईड की शुरूआत कोल्हापुर से हुई थी और वे अब तक 3372 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी हैं। Facebook Twitter WhatsApp LinkedIn Telegram Share