Posts

Showing posts with the label Education

केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा आईआईएम संबलपुर में 'रंगावती एक्सीलेंस सेंटर' के उद्घाटन के साथ 9वीं विश्व-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस शुरू

Image
26 जनवरी 2024 : संबलपुर: आईआईएम संबलपुर में 9वें पैन आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस (डब्ल्यूएमसी) में एक महत्वपूर्ण शुरुआत हुई, जहां केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'सांस्कृतिक और सतत प्रबंधन के लिए रंगावती एक्लीलेंस सेंटर' का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक और सतत प्रबंधन के लिए रंगावती एक्लीलेंस सेंटर के बारे में श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, यह सेंटर नृत्य, भावपूर्ण गीत, प्रकृति पूजा और समृद्ध खाद्य संस्कृति सहित ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का केंद्र साबित होगा। इसका प्राथमिक ध्यान पश्चिमी ओडिशा की कला, साहित्य, संस्कृति और इतिहास पर शोध करना होगा, जिसमें वस्त्रों पर विशेष जोर दिया जाएगा। यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रत्नेश झा; श्री एस एन त्रिपाठी, महानिदेशक, आईआईपीए, नई दिल्ली और श्री रोमल शेट्टी, सीईओ, डेलॉइट ने उद्घाटन समारोह की गरिमा बढ़ाई। उद्घाटन समारोह के अवसर पर, आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रो. बीएस सहाय; प्रोफेसर कुलभूषण बलूनी, निदेशक, आईआईएम काशीपुर; आईआईएम नागपुर के निदेशक प्रोफेसर भीमाराय म

एमडी चोपदार ने राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन पद पर पूरा किया एक साल।

Image
 पिछले साल 27 जनवरी को किया था एमडी चोपदार ने पदभार ग्रहण।   राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं  शुभचिंतकों ने विभिन्न माध्यमों से एमडी चोपदार को शुभकामनाएं प्रेषित की। एमडी चोपदार के कार्यकाल में मदरसों, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियों एवं मदरसों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों के विकास हेतु विभिन्न प्रभावशाली कदम उठायें गए। जिसमें बच्चों के लिए ड्रेसों का वितरण, शिक्षा अनुदेशकों के वेतनमान में वृद्धि एवं स्थायीकरण जैसे कार्य प्रमुख रहे। एमडी चोपदार ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के संचालन में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए विभिन्न नवाचार किये एवं कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करके मदरसा बोर्ड का कायाकल्प किया है। इसीलिए आज राजस्थान भर से बधाईओं का तांता लगा हुआ है। अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले एमडी चोपदार वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता माने जाते है। विधानसभा चुनावों के बाद आचार संहिता हटते ही एमडी चोपदार ने पुनः कार्यभार ग्रहण करते ही मदरसा बोर्ड द्वारा करवाएं जार रहे विकास कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है।

आईआईएम काशीपुर ने मनाया अपने वार्षिक सांस्कृतिक, खेल और प्रबंधन उत्सव- "अग्नित्रय" का 10वां संस्करण

Image
काशीपुर, 23 जनवरी, 2024:  आईआईएम काशीपुर में 19 से 21 जनवरी, 2024 को आयोजित तीन दिवसीय प्रमुख वार्षिक उत्सव, अग्नित्रय-एक्स, 'एग्ज़ुबरेंस अनलीशेड' थीम पर आधारित था। छात्रों को प्रबंधन, खेल और संस्कृति के मिश्रण का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस असाधारण उत्सव के पहले दिन एक समूह नृत्य प्रतियोगिता- सिनर्जी, बैटल ऑफ बैंड्स और कॉमेडी नाइट में यश राठी का आनंदित करने वाला प्रदर्शन शामिल रहा। कॉमेडी नाइट के स्टार, कॉमेडियन ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। आलोक सिंघल, कार्यकारी निदेशक, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड ने कहा कि तीन प्रकार के लोग होते हैं, वे लोग जो अपने अनुभव से सीखते नहीं हैं, वे लोग जो अपने अनुभव से सीखते हैं और फिर सबसे बुद्धिमान वे होते हैं जो दूसरों के अनुभव से सीखते हैं। प्रो. मयंक, सहायक प्रोफेसर, छात्र कार्य-संबंध, आईआईएम काशीपुर ने कहा कि अग्नित्रय" का 10वां संस्करण का अंत हो रहा है, और यह एक बहुत ही खास संगीत है जिसमें हमारे छात्रों ने व्यवस्थापन, खेल, और सांस्कृतिक रंग-बिरंगे का अद्वितीय संबंध बनाया है। विचार से लेकर क्रिय

आईआईएम संबलपुर टॉप सीईओ, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ 9वीं विश्व-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा

Image
संबलपुर, 20 जनवरी, 2024-  भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर 9वीं विश्व-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा। 4-दिवसीय यह कॉन्फ्रेंस रविवार, 21 जनवरी से बुधवार, 24 जनवरी, 2024 के दौरान आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेंस की थीम ‘एंटरप्रेन्योरियल इनोवेशन एंड डिजिटल गवर्नेंस फॉर इन्क्लूसिव एंड सस्टेनेबल ग्रोथ’ रखी गई है। इसमें सभी 21 आईआईएम के निदेशकों की भागीदारी होगी। भारत और दुनिया भर के सभी आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रीमियम प्रबंधन संस्थानों के प्रतिभागी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान लगभग 1000 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन की शुरुआत  रविवार, 21 जनवरी को  माननीय केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री,  श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा उद्घाटन के साथ होगी। मुख्य वक्ता डेलॉइट साउथ एशिया के सीईओ श्री रोमल शेट्टी होंगे। आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘9वीं विश्व-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य भारत और दुनिया भर के प्रतिभाशाली लोगों को हाइब्रिड मोड में एक साथ आने

सह-पाठयक्रम शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए अंबुजा विद्या निकेतन ने इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स में शीर्ष सम्मान हासिल किया

Image
अहमदाबाद, 16 जनवरी, 2024 - विविधता से जुड़े अदाणी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने गर्व से घोषणा की है कि अंबुजा विद्या निकेतन (एवीएन) स्कूलों ने बेंगलुरु में आयोजित इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2023-24 में प्रतिष्ठित नंबर 1 रैंक हासिल की है। सराहनीय जूरी रेटिंग, माता-पिता के वोटों और एजुकेशन टुडे के कड़े विश्लेषण के साथ-साथ 15 मापदंडों में इसके शानदार प्रदर्शन के दम पर अंबुजा विद्या निकेतन (एवीएन) स्कूलों ने 400 से अधिक प्रतिस्पर्धी स्कूलों की तुलना में बढ़त हासिल की। नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप, एवीएन सह-पाठयक्रम शिक्षा के सही एकीकरण का उदाहरण पेश करता है, जो समग्र विकास को बढ़ावा देने में सहायक साबित होता है। शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ अंबुजा विद्या निकेतन (एवीएन) स्कूलों में विद्यार्थियों के रचनात्मक सोच को बढ़ावा दिया जाता है, साथ ही उनके सामाजिक और संगठनात्मक कौशल को बढ़ाने का प्रयास किया जाता है, और छात्रों को उनके जुनून का पता लगाने के लिए एक सही प्लेटफॉर्म प्रदान किया जाता है। एवीएन की सफलता का श्रेय अदाणी फाउंडेशन के सपोर्

आईआईएम संबलपुर ने एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया

Image
संबलपुर, 09 जनवरी, 2024 - भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक, आईआईएम संबलपुर ने अपने संबलपुर परिसर में बैच 2022-24 और 2023-25 के एक्जीक्यूटिव एमबीए के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य अनुभवी पेशेवर लोगों के साथ सीधे बातचीत के माध्यम से बैच को व्यावहारिक ज्ञान, उद्योग के रुझान और नेतृत्व कौशल से लैस करना है। कार्यक्रम में 77 कामकाजी पेशेवरों ने भाग लिया। डॉ. आलोक कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, भारत सरकार ने भी कार्यकारी शिक्षा के विकसित होते परिदृश्य के बारे में अपना विजन साझा किया। अपने स्वागत भाषण में आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘एक्जीक्यूटिव एमबीए बैच के लिए सीईओ इमर्शन प्रोग्राम दरअसल शिक्षण के एक बेहतर और उपयोगी माहौल को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम संबलपुर की प्रतिबद्धता का एक जरूरी हिस्सा है।‘‘ उन्होंने एक सीईओ के आवश्यक गुणों के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा, ‘‘एक अच्छा लीडर बनने के लिए, जोखिम लेने के साहस के साथ भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्म-जागरूकता और सामाजिक कौशल की भी आवश्यकता होती है

एलन स्कॉलरशिप-एडमिशन टेस्ट 7 को, स्पेशल फी-बेनिफिट 20 जनवरी तक

Image
जयपुर,06 जनवरी 2024 : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। एलन में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई व मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडवांस बैच की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जनवरी अंत एवं इसके बाद शुरू होने वाले बैचेज के लिए एलन स्कॉलरशिप-एडमिशन टेस्ट (एसेट) 7 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट में शामिल होकर प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आगामी 20 जनवरी तक स्टूडेंट्स स्पेशल फी बेनिफिट भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके तहत प्रवेश शुल्क में दोहरा लाभ दिया जा रहा है। एसेट में स्कॉलरशिप के साथ स्टूडेंट्स 20 जनवरी तक अर्ली फी बेनिफिट के तहत कम शुल्क पर प्रवेश ले सकेंगे। 20 जनवरी के बाद बढ़े हुए शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा। एलन डिजिटल के कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए भी स्पेशल फी बेनिफिट दिया जा रहा है। एलन डिजिटल कोर्सेज में 28 जनवरी तक प्रवेश लेने पर यह विशेष लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सत्र 2024-25 के लिए नए बैच जनवरी के अंतिम सप्ताह और फरवरी में

एलन की कक्षा 8 से 10 के स्टूडेंट्स के लिए रेड-अप वर्कशॉप

Image
जयपुर, 03 जनवरी 2024 : कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी के लिए एलन दिल्ली की रेड-अप वर्कशॉप मंगलवार, 2 जनवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन एलन दिल्ली के किसी भी स्टडी सेंटर पर करवाया जा सकता है। एलन दिल्ली के मेंटोर अमित मोहन अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए यह ऑफलाइन क्लासरूम वर्कशॉप तीन फेज में होगी। पहला फेज रिवीजन का होगा, जिसमें रिवीजन क्लासेज लगाई जाएंगी। इस फेज के लिए क्लासेज 2 जनवरी से 11 फरवरी तक लगेंगी। ये रिवीजन स्कूल एग्जामिनेशन को ध्यान में रखते हुए ली जाएंगी। इसके बाद दूसरे फेज में डाउट साल्विंग काउंटर लगाए जाएंगे, इस सेशन में स्टूडेंट्स के डाउट्स को टारगेट करते हुए उनकी उलझने दूर की जाएंगी। इस फेज की क्लासेज 12 फरवरी से 10 मार्च तक लगेंगी। इसमें विद्यार्थी अपने हर विषय से संबंधित डाउट को हल कर सकेगा। इसके लिए विशेष डाउट काउंटर लगाए जाएंगे। इसके बाद तीसरा फेज अपलिफ्टमेंट का होगा, जिसमें विद्यार्थियों की कमजोरियां दूर करते हुए उनके उत्थान

एलन चंडीगढ़ ने सक्सेस पावर सेशन में किया प्रतिभाओं का सम्मान

Image
जयपुर, 28 दिसंबर, 2023:  देश के सबसे बड़े प्रतिभा खोज कार्यक्रमों में से एक “एलन टैलेंटेक्स“ का समापन समारोह सक्सेस पावर सेशन में एसडी कॉलेज, सेक्टर 32, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। यहां टॉपर्स को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर सेंटर हेड सदानंद वानी सर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एलन में हम छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा हर समय श्रेष्ठ माहौल देने का प्रयास रहता है। इस अवसर पर एलन चंडीगढ़ के अन्य फैकल्टी एवं अधिकारी अरुण शर्मा सर, संजीव सिंह सर और जितैन गुप्ता सर भी शामिल हुए। कार्यक्रम में 800 से अधिक विद्यार्थियों को मैडल, उपहार एवं नकद पुरस्कार दिए गए। सत्र में दो हजार से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भाग लिया। टैलेंटेक्स परीक्षा को शुरू हुए 10 साल हो गए हैं और अब तक 14 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। इस वर्ष परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई थी। इसके माध्यम से एलन से जुड़ने वाले छात्रों ने जेईई, एनईईटी और ओलंपियाड जैसी भारत की प्रतिष्ठित परीक्षाओं

एलन-एस के स्टूडेंट्स को कैट में 98.8 से अधिक पर्सेंटाइल

Image
जयपुर, 28 दिसंबर, 2023: एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के एलन-एस विभाग के विद्यार्थियों ने कैट-2023 में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। स्थापना के पहले ही वर्ष में एलन-एस जयपुर से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने अच्छा स्कोर प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रबंध संस्थानों में प्रवेश सुनिश्चित किया है। एलन-एस जयपुर के मेंटोर मुकेश जैन ने बताया कि तिलक बदाया, केशव राठी, चेतन मित्तल ने 98.8 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, अभिभावकों का सपोर्ट एवं एलन-एस के मार्गदर्शन को दिया। वहीं विशाल सोनी, राजेश चोयल, तुषार बंसल, मांडवी कक्कर, रोहित गुप्ता, नमन काकरवाल, भाग्येष चौधरी, हर्ष गर्ग इत्यादि ने 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है। स्कोर कार्ड के आधार पर अभी तक 20 से भी अधिक विद्यार्थियों का देश के अच्छे बी-स्कूल्स में चयन होने की संभावना है। जैन ने बताया कि परीक्षा 26 नवम्बर को हुई थी, जिसका परिणाम 21 दिसंबर 2023 को जारी किया गया। एलन ने 35 वर्षों के इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के अनुभव के साथ एक वर्ष पहले कैट की तैयारी के लिए मार्गदर्शन देना

एलन विक्ट्री कार्निवल में नीट व जेईई टॉपर्स का सम्मान

Image
जयपुर, 27 दिसंबर, 2023: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड का सफलता का उत्सव विक्ट्री कार्निवल रविवार को दशहरा मैदान में मनाया गया। यहां नीट व जेईई-2023 के परिणामों में सफल रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ समारोह में शामिल हुए। कार्निवल थीम पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर एजीएस एवं एचओडी भी मौजूद रहे। इसके बाद देशभर से आए विद्यार्थियों के सम्मान का दौर शुरू हुआ। रैंक के आधार पर अलग-अलग बैच के अनुसार विद्यार्थियों का सम्मान करने के लिए फेकल्टीज मंच पर आए। सम्मान के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी मंच पर बुलाया गया। विद्यार्थी परिवार के साथ मंच पर नाचते-गाते आए और फेकल्टीज से सम्मान ग्रहण किया। कार्यक्रम में देशभर से करीब 2 हजार भावी आईआईटीयन एवं डॉक्टर्स शामिल होने कोटा आए, जिन्हें नकद पुरस्कार के साथ उपहार दिए गए। निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने कहा कि फेक

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम में डायरेक्ट सेलिंग का हिस्सा बनने के लिए हर्बालाइफ इंडिया ने हिमाचल प्रदेश में शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Image
बेंगलुरु , 22 दिसंबर 2023: एक प्रमुख वैश्विक स्वास्थ्य व कल्याण कंपनी एवं समुदाय , हर्बालाइफ इंडिया ने आज हिमाचल प्रदेश के सोलन में शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज के साथ अपनी तरह के पहले समझौता ज्ञापन ( एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए।   इस समझौते में कंपनी ऑनलाइन मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( एमबीए ) और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( बीबीए ) में डायरेक्ट सेलिंग विषय का हिस्सा बनेगी। आज , डायरेक्ट सेलिंग उद्योग व्यक्तियों को उद्यमी बनने और व्यक्तिगत एवं करियर विकास से लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है।   विकास के लिए कौशल वृद्धि अत्यंत आवश्यक है , क्योंकि यह पेशेवरों को उनके नेतृत्व , बिक्री और व्यापक व्यावसायिक क्षमताओं को निखारने में मदद करती है।   प्रतिष्ठित शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ इस सहयोग का उद्देश्य बाजार में एक प्रभावी चैनल के रूप में प्रत्यक्ष बिक्री पर ध्यान केंद्रित करना और भारत में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग को रोजगार , आर्थि

गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने गर्व से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 की मेजबानी की, जो नवीन समाधानों को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रीय पहल है।

Image
राष्ट्रीय, 22 दिसंबर, 2023: गलगोटियास विश्वविद्यालय "स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023" की मेजबानी की घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा है, जो एक प्रतिष्ठित राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए एक मंच प्रदान करना है। गलगोटियास विश्वविद्यालय भारत भर के 13 राज्यों की 35 टीमों का स्वागत करेगा, जो 32 भाग लेने वाले संस्थानों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस आयोजन में 250 से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें 200 छात्र और लगभग 40 सलाहकार (संरक्षक) शामिल हैं। गलगोटियास विश्वविद्यालय की टीमें चार विषयों पर रचनात्मक समस्या-समाधान में संलग्न होंगी: स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट ऑटोमेशन, मेडटेक/बायोटेक/हेल्थटेक, और विविध, जैसा कि तीन प्रतिष्ठित सरकारी संगठनों द्वारा प्रदान किया गया है। इस अवसर पर, गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा, "'स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023' 'विकसित भारत' के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह देखकर खुशी होती है कि देश के युवा विकसित भारत के राजदूत बनने के आह्वान को स्वीका

इंडियास्टेट ने दो प्रभावशाली पाठ्यक्रमों के साथ ई-लर्निंग के क्षेत्र में कदम रखा

Image
आज इंडियास्टेट की ओर से ऑनलाइन शिक्षा में प्रवेश की घोषणा की गई। इंडियास्टेट भारत और इसके राज्यों, क्षेत्रों, जिलों और संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में व्यापक सामाजिक आर्थिक और चुनावी आंकड़े प्रदान करने वाली एक अग्रणी व भरोसेमंद कंपनी है। वैश्विक अनुसंधान समुदाय को अमूल्य आंकड़े प्रदान करने के दो दशक से अधिक समय के बाद अब इंडियास्टेट एक नए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म इंडियास्टेटएडु के साथ अपने क्षितिज का विस्तार कर रही है, जिससे ज्ञान के प्रचार प्रसार तथा शैक्षिक उन्नति में इसकी निरंतर प्रतिबद्धता झलकती है। इंडियास्टेटएडु में दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम हैं:- 1. भारत में चुनावी कानूनों में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate Course In Election Laws Of India) : यह सघन ऑनलाइन पाठ्यक्रम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों का नियंत्रण करने वाली कानूनी रूपरेखा के बारे में है, जिसमें भारत में चुनाव संबंधी कानूनों और प्रक्रियाओं की गहरी समझ मिलती है। इस पाठ्यक्रम में भारतीय चुनावी कानूनों, भारत के निर्वाचन आयोग की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों, चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं, मतदाता के अधिकारों, चुनाव स

एलन ने किया देश के टैलेंट का सम्मान

Image
जयपुर ,   20 दिसम्बर, 2023: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित देश की बड़ी प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षाओं में से एक टैलेंटेक्स का पुरस्कार वितरण समारोह व सक्सेस पॉवर सेशन शनिवार को हुआ। जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस सभागार में हुए इस कार्यक्रम में देशभर से मेधावी विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल होने कोटा पहुंचे। एग्जाम में टॉप करने वाले हर क्लास के स्टूडेंट्स को कैश प्राइज, गोल्ड व सिल्वर मैडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि इंडियन बैडमिंटन स्टार पद्मश्री सायना नेहवाल रहीं। कार्यक्रम में सायना को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। डायरेक्टर्स ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए मैडल पहनाए और अभिभावकों के साथ मंच पर सम्मानित किया।   टैलेंटेक्स परीक्षा को 10 वर्ष हो चुके हैं और अब तक इस परीक्षा में 14.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इस वर्ष यह परीक्

कॉमर्स ओलंपियाड में एलन-एस के बेहतर परिणाम

Image
कोटा, 20 दिसंबर, 2023 : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के एलन-एस जयपुर के विद्यार्थियों ने कॉमर्स ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कॉमर्स ओलंपियाड परीक्षा में बेहतर परिणामों से स्टूडेंट्स के साथ पेरेंट्स और फैकल्टीज में उत्साह है। एलन एस कॉमर्स के मेंटोर मनीष अग्रवाल ने बताया कि एलन एस स्टूडेंट यशस्व गोयल एवं तनिष्क श्रीमल ने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-25 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया।, इसी तरह लक्ष्य अग्रवाल एवं रक्षित शर्मा ने टॉप-50 विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया।     कॉमर्स ओलंपियाड की परीक्षा 3 दिसंबर, को देशभर में हुई थी, एलन-एस के मार्गदर्शन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत से शानदार परिणाम हासिल कर एलन के 36 वर्षों के अद्भुत परिणाम लाने के सिलसिले को जारी रखा है। 

बिमटेक के इंटर-कॉलेज फेस्टिवल ‘विहान - 23‘ ने मचाई धूम

Image
ग्रेटर नोएडा, 20 दिसंबर, 2023 - भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में से एक बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने दो दिवसीय अंतर-कॉलेज उत्सव विहान-23 के भव्य आयोजन किया।  16 और 17 दिसंबर को आयोजित यह कार्यक्रम कौशल, क्षमताओं और बिमटेक समुदाय को परिभाषित करने वाले एक जीवंत उत्सव के रूप में सामने आया। इस कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बेस्ट मैनेजर, इको टॉक्स, फिनक्रॉसवर्ड, रिटेल रश ऑवर, गूंज, रिले रश, टॉस टू ट्रैवल, ब्रांड बाजा बारात, विद्युत 3.0 जैसे अनेक आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अपना प्रबंधकीय कौशल दिखाने का एक बेहतरीन अवसर मिला। इन आयोजनों ने न केवल सहयोग को बढ़ावा दिया, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान को भी सुविधाजनक बनाया, जिससे पूरे उत्सव में एक जोरदार ऊर्जा का संचार हुआ। इन अर्थों में कहा जाए तो विहान-23, संक्षेप में, भविष्य के नेताओं को तैयार करने के बिमटेक के दृष्टिकोण को ही आगे बढ़ाता है। यह महोत्सव वैश्विक मंच पर प्रबंधकीय भूमिका निभाने के लिए तैयार अगली पीढ़ी को जीवंतता प्रदान करने की बिमटेक की प्रतिबद्धता का

क्लेट में एलन स्टूडेंट्स को सफलता

Image
जयपुर 14 दिसंबर 2023 . एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के अंतर्गत संचालित एलन-एस के स्टूडेंट्स ने क्लेट-2024 के परिणामों में श्रेष्ठता साबित की है। एलन-एस क्लेट के मेंटोर भवतोष अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की आकांक्षा नारायण ने आल इंडिया रैंक 121 प्राप्त की है। इसके साथ ही ईशान ने 127, सिद्धांत ने 202, नायाब ने 290, तिशा ने 329, राघव ने 385, डीनो ने 425, ऋग्वेद ने 464, शौर्य ने 562 तथा यशस्वी ने 578 आल इंडिया रैंक प्राप्त की है। विस्तृत परिणामों में 30 से अधिक विद्यार्थियों के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में चयन की संभावना है। एलन-एस की शुरुआत के पहले ही वर्ष के परिणामों में सफलता से स्टूडेंट्स व पेरेंट्स के साथ एलन फैकल्टीज में भी उत्साह है। इन परिणामों की खुशी स्टूडेंट्स ने केक काटकर और मुंह मीठा करवाकर मनाई।

एलन जयपुर में जेईई-नीट के एडवांस बैच 13 से

Image
जयपुर, 11 दिसंबर, 2023: एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर की ओर से सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एलन जयपुर में जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडवांस बैच 13 दिसम्बर से शुरू हो रहे हैं। सेंटर हेड व चीफ अकेडमिक ऑफिसर सीआर चैधरी ने बताया कि जयपुर में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए एलन श्रेष्ठ संस्थान है और स्थापना के 10 वर्षों में दिए गए परिणामों से यह बात सिद्ध हो गई है। इस अवधि में टॉप-100 में 4 बार आल इंडिया रैंक-1 और 108 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। एलन अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प को जारी रखते हुए सत्र 2024-25 के प्रवेश की घोषणा कर रहा है। 13 दिसम्बर से शुरू हो रहे बैच में कक्षा 9, 10 और 11 के स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो आईआईटी-जेईई और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के साथ ओलम्पियाड को क्रेक करने का मन बना चुके हैं और कॅरियर की दिशा तय कर चुके हैं, उनके लिए यह शुरुआत लाभदायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि एलन जयपुर में जेईई-एडवांस्ड के बैच जेएलएन, वैशाली नगर और सुभाष नगर कैम्पस में तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के एडवांस बै

एलन ग्लोबल, एलन करियर इंस्टिट्यूट के एक प्रतिष्ठित वर्टीकल, ने जयपुर में एक नया सेंटर लांच किया, और ग्लोबल एजुकेशन के फील्ड में एक नया चैप्टर शुरू किया |

Image
जयपुर 01 दिसम्बर 2023 : ये इवेंट एजुकेशन के फील्ड के इम्पोर्टेन्ट स्टेकहोल्डर्स की एक बड़ी गैदरिंग थी, जिसमें स्कूल के ओनर्स, एजुकेशन एंट्रेप्रेन्योर्स, इन्फ्लुएंशियल एडुकेशनिस्ट्स और कॉर्पोरेट लीडर्स ने एजुकेशन के फ्यूचर, कोलैबोरेशन के पॉसिबिलिटीज और स्टूडेंट्स का करियर बनाने में ग्लोबल इंस्टीटूशन्स के रोल पर बात की | इस इवेंट में 200 से ज़्यादा स्कूल्स ने हिस्सा लिया और 400 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने अटेंड किया | एलन ग्लोबल का ट्रांस्फ़ॉर्मेटिव एजुकेशन के लिए कमिटमेंट लॉन्च के दौरान क्लीयरली दिखा, जहा उनके विज़न और मिशन पर एम्फेसाइज़ किया गया | एलन ग्लोबल स्टेम, बिज़नेस, इकोनॉमिक्स, आर्ट्स और हयूमैनिटिज़ फ़ील्ड्स में अंडरग्रेजुएट स्टडीज के लिए टॉप 200 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए प्रीपेयर करने के लिए प्रीमियम ऑनलाइन कोर्सेज प्रोवाइड करता है | इन कम्प्रेहैन्सिव कोर्सेज में स्टैंडर्डाइज़्ड टेस्ट प्रिपरेशन (सैट/ एपी/यूकेट/टोएफल/आईल्त्स), प्रोफाइल बिल्डिंग, एप्लीकेशन डॉक्यूमेंटेशन, इंटरव्यू स्किल्स, और यूनिवर्सिटी ऍप्लिकेशन्स, स्कालरशिप ऍप्लिकेशन्स, और स्टूडेंट वीसा प्रोसेसेज के लिए सपोर