एमडी चोपदार ने राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन पद पर पूरा किया एक साल।


 पिछले साल 27 जनवरी को किया था एमडी चोपदार ने पदभार ग्रहण।  


राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं  शुभचिंतकों ने विभिन्न माध्यमों से एमडी चोपदार को शुभकामनाएं प्रेषित की। एमडी चोपदार के कार्यकाल में मदरसों, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियों एवं मदरसों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों के विकास हेतु विभिन्न प्रभावशाली कदम उठायें गए।

जिसमें बच्चों के लिए ड्रेसों का वितरण, शिक्षा अनुदेशकों के वेतनमान में वृद्धि एवं स्थायीकरण जैसे कार्य प्रमुख रहे। एमडी चोपदार ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के संचालन में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए विभिन्न नवाचार किये एवं कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करके मदरसा बोर्ड का कायाकल्प किया है। इसीलिए आज राजस्थान भर से बधाईओं का तांता लगा हुआ है।

अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले एमडी चोपदार वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता माने जाते है। विधानसभा चुनावों के बाद आचार संहिता हटते ही एमडी चोपदार ने पुनः कार्यभार ग्रहण करते ही मदरसा बोर्ड द्वारा करवाएं जार रहे विकास कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)