Posts

Showing posts with the label Education

आईआईएम उदयपुर ने सार्वजनिक नीति और विकास के क्षेत्र में रिसर्च को संयोजित करने के लिए कम्युनिटी के साथ समझौते पर किए हस्ताक्षर

Image
उदयपुर, 04 जनवरी, 2023- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ उदयपुर (आईआईएमयू) के सेंटर फॉर डेवलपमेंट पॉलिसी एंड मैनेजमेंट (सीपीडीएम) ने नई दिल्ली स्थित पब्लिक पॉलिसी थिंक-टैंक और रिसर्च ऑर्गनाइजेशन कम्युनिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता सार्वजनिक नीति और विकास सलाहकार क्षेत्र में रिसर्च और कंसल्टेंसी को एक साथ लाने का प्रयास करता है। आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी और कम्युनिटी के फाउंडर श्री प्रत्यूष प्रभाकर ने साझा तौर पर रिसर्च और परामर्श कार्य के लिए मार्ग प्रशस्त करने के मकसद के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। आईआईएमयू के सभी एमबीए छात्र पॉलिसी-ओरिएंटेड ऐसे रिसर्च से लाभान्वित होंगे, जो आने वाले वर्षों में सीडीपीएएम और कम्युनिटी द्वारा किए जाएंगे। आईआईएमयू कैम्पस में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए और इस अवसर पर प्रोफेसर सौरभ गुप्ता और सीडीपीएम के सह-प्रमुख प्रोफेसर दीना बनर्जी और कम्युनिटी की को-फाउंडर सुश्री दिव्या सिंह भी शामिल हुए। इस समझौते के बाद साझा तौर पर रिसर्च और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव और मूल्यांकन जैसे नए क्षेत्रों में भी रि

नववर्ष पर उत्कर्ष का उपहार ; 29 से 31 दिसंबर तक उत्कर्ष एप के सभी ऑनलाइन कोर्सेस पर महा डिस्काउंट

Image
जोधपुर, 29 दिसंबर 2022। उत्कर्ष क्लासेस द्वारा वर्ष 2023 के शुभ आगमन पर देश भर के विद्यार्थियों के लिए अपने ऑनलाइन कोर्सेस पर महा डिस्काउंट ऑफर दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके तहत 29 से 31 दिसंबर तक उत्कर्ष एप के 650 से अधिक ऑनलाइन कोर्सेस इस तीन दिवसीय डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए 90 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने देश भर के सभी विद्यार्थियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि इस अवसर पर संस्थान द्वारा रखे गए डिस्काउंट ऑफर के अंतर्गत उत्कर्ष एप में उपलब्ध 650 से अधिक केन्द्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं एवं स्कूली ट्यूशन के लाइव फ्रॉम क्लासेस और रिकॉर्डेड ऑनलाइन कोर्सेस बेहद कम शुल्क में विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त उत्कर्ष एप के ऑनलाइन कोर्सेस सीएससी या ई-मित्र से खरीदने पर 10% अतिरिक्त डिस्काउंट का भी प्रावधान है। डॉ. गहलोत ने बताया कि इसके अंतर्गत आईएएस, एसएससी, बैंक, रेलवे, केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) इत्यादि

आईआईएम उदयपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर ने सोशल इंपैक्ट इनोवेशन ग्रांट प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Image
उदयपुर, 27 दिसंबर, 2022- आईआईएम उदयपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर ने सोशल इंपैक्ट इनोवेशन ग्रांट प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए सामाजिक प्रभाव वाले ऐसे स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया गया है, जिनके पास देश की सबसे अधिक दबाव वाली सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्रभावी बिजनेस मॉडल है। यह कार्यक्रम ऐसे स्टार्टअप्स के प्रभाव को और बढ़ाने के लिए संसाधनों की पेशकश करता है और स्टार्ट-अप के सोशल इनोवेशन और एक आत्मनिर्भर बिजनेस मॉडल को भी सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त, यह कार्यक्रम विकास के नए अवसर प्रदान करने के साथ-साथ फाइनेंस की व्यवस्थाओं तक भी आसान पहुंच उपलब्ध कराता है। यह कार्यक्रम अगले 12 महीनों के लिए स्टार्ट-अप को 12 महीने के लिए इनक्यूबेशन और एक्सीलेरेशन सपोर्ट प्रदान करेगा। साथ ही, भागीदारों के साथ मिलकर प्रति स्टार्ट-अप 10 लाख रुपए तक का सीड इनेवस्टमेंट भी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा कस्टमाइज्ड मेंटॉर वर्कशॉप और क्षमता निर्माण सत्रों का आयोजन करेगा और आईआईएमयूआईसी की इनवेस्टर कम्युनिटी की सहायता से अनुवर्ती निवेश सहायता भी उपलब्ध कराएगा। साथ ही नेटवर्किंग और पायलट अवस

आईआईएम उदयपुर ने किया शिकागो बूथ क्वांटिटेटिव मार्केटिंग काॅन्फ्रेंस का आयोजन, मार्केटिंग रिसर्च में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास

Image
उदयपुर, 15 दिसंबर, 2022- आईआईएम उदयपुर ने हाल ही चैथे शिकागो बूथ क्वांटिटेटिव मार्केटिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस काॅन्फ्रेंस का उद्देश्य भारतीय संकाय सदस्यों के साथ रिसर्च संबंधी रिश्तों को और गहरा बनाना है। सम्मेलन के दौरान भारत में मार्केटिंग के क्षेत्र में क्वांटिटेटिव रिसर्च के बारे में बातचीत विकसित करने पर भी चर्चा की गई। मैनेजमेंट रिसर्च और एजुकेशन के क्षेत्र में दुनियाभर में अग्रणी शिकागो बूथ क्वांटिटेटिव रिसर्च के लिहाज से भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस काॅन्फ्रेंस का उद्देश्य शिकागो बूथ और भारत में क्वांटिटेटिव मार्केटिंग रिसर्च में दिलचस्पी रखने वाले अन्य लोगों (संकाय सदस्यो, पीएच डी विद्यार्थी, एनजीओ) को एक साथ लाना है, ताकि वे अपने विचारों को साझा कर सकें और रिसर्च से संबंधित सहयोग की दिशा में आगे बढ़ सकें। इस सम्मेलन में न केवल आईएसबी, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम लखनऊ, अहमदाबाद विश्वविद्यालय और गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसरों और पीएचडी विद्वानों ने भाग लिया, बल्कि मिनेसोटा विश्वविद्यालय, टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय औ

आईआईएम उदयपुर के सबसे बड़े आउटडोर कार्यक्रम ‘उदयपुर रन्स’ के छठे संस्करण का हुआ सफल आयोजन

Image
12 दिसंबर, 2022, उदयपुर: आईआईएम उदयपुर ने 'उदयपुर रन्स' के छठे संस्करण का आयोजन किया, जो संस्थान के वार्षिक खेल उत्सव, उत्कृष्ट का सबसे बड़ा आउटडोर कार्यक्रम है। इस वर्ष के आयोजन का विषय "एक्यम सहचार्य" था, जिसका अनुवाद "संयुक्त  सहचार्य " है। इसका उद्देश्य एकता और सहक्रियात्मक सहचार्य को बढ़ावा देना है। यह एक विशेष रूप से प्रासंगिक संदेश है जो सहयोग और एकता का प्रतीक है जिसे राष्ट्र ने महामारी से उबरने के दौरान दिखाया है। आईआईएम उदयपुर की आंतरिक समिति सम्मान द्वारा #RunForEquality अभियान को बढ़ावा दिया गया, जिसका उद्देश्य लैंगिक असमानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। यह आयोजन एक शानदार सफलता थी जिसमें 1200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागी पूल विविध था, और इसमें उदयपुर पुलिस और मेवाड़ी रनर्स रनिंग क्लब के सदस्य भी शामिल हुए। उदयपुर रन्स ने प्रमुख अतिथियों की मेजबानी की; आयरनमैन ऋषभ जैन, आयरनमैन जितेंद्र पटेल, ब्रिगेडियर कमांडर एस. रामकृष्ण (वीएसएम), मेजर प्रतीक भट्टाचार्य, कर्नल केडीएस शक्तावत, श्रीमती कृतिका शक्तावत और लेफ्टिनेंट कर्नल अपूर्वा सिंह। इस

भारत के पहले अनूठे उत्कर्ष टीचिंग टैलेंट हंट शो के विजेताओं का गर्म जोशी से स्वागत

Image
जोधपुर। 09 दिसंबर, 2022: विद्यार्थियों के भाग्य निर्माता शिक्षक को भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मिले इस विचार को लेकर उत्कर्ष के संस्थापक व निर्देशक डॉ निर्मल गहलोत ने 10 प्रकार की केटेगरी में प्रतिभावान व ऊर्जावान शिक्षकों को पहचान दिलाने के लिए जुलाई 2022 में एक नए नवाचार रूप में उत्कर्ष टीचिंग टैलेंट हंट के साथ शुरुआत की थी। जिसमें हजारों हुनरमंद शिक्षकों ने ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपने आवेदन हम तक पहुंचाएं और उन्हीं में से विभिन्न चरणों में से गुजरने के बाद 10 विषयों के 5-5 शिक्षकों का चयन किया गया। जिन्होंने प्रत्येक रविवार को "उत्कर्ष क्लासेस जोधपुर के यूट्यूब चैनल" पर आप सभी के समक्ष लाइव पढ़ाया। उन्हीं 5 शिक्षकों में से लाइव वोटिंग व जूरी मेंबर्स की वोटिंग को मिलाकर अंतिम 11 विजेताओं का चयन किया गया। इन्हीं 11 विजेताओं का दिनांक 7 दिसंबर, 2022 को उत्कर्ष के जोधपुर स्थित कॉरपोरेट ऑफिस के 13 कैफ़े में भव्य सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उन 11 विजेताओं रविंद्र(करेंट अफेयर्स) श्रवण (इकोनॉमिक्स)मुकेश (साइंस) राघवेंद्र (हिस्ट्री) बलराम (जियोग्

आईआईएम उदयपुर 11 दिसंबर 2022 को उदयपुर रन्स v6.0 का आयोजन करेगा।

Image
उदयपुर, राजस्थान, 9 दिसंबर, 2022: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट उदयपुर, का वार्षिक खेल उत्सव उत्कृष्ट, सिक्योर मीटर्स के सहयोग से 'उदयपुर रन्स' का आयोजन करेगा। उदयपुर रन 11 दिसंबर 2022 को उदयपुर शहर में राजीव गांधी पार्क, फतेह सागर झील के पास सुबह 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा। यह दौड़ 'रन फॉर ए कॉज़' पहल का छठे संस्करण है । आईआईएम उदयपुर द्वारा ली गई एक प्रतिज्ञा है के तहत, समाज की मदद करने की एक छोटी सी कोशिश है । इस वर्ष के 'उदयपुर रन्स' का विषय 'एक्यम सहाचार्य' है। उदयपुर रन v6.0 लोगों को आशा देने और एकता और सहक्रियात्मक साहचर्य को बढ़ावा देने का संकल्प लेता है। 'एक्यम सहाचार्य' सभी को याद दिलाता है कि एक दूसरे की मदद करने से ही लोग एक साथ मजबूत होकर उभर सकते हैं। ऐक्यम सहचर्य, का जब अनुवाद किया जाता है, उसका अर्थ निकलता है की - संयुक्त साहचर्य। उदयपुर रन में, प्रतिभागियों को ट्रैक के साथ तेज पेसर्स द्वारा प्रेरित किया जाएगा ताकि कोई भी पीछे न छूटे! दौड़ 4 किमी और 8.2 किमी की दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए प्

टेडएक्स आईआईएम उदयपुर ने पूरे भारत से 8 चेंजमेकर्स की मेजबानी की

Image
उदयपुर, राजस्थान, 28 नवंबर 2022: टेडएक्स आईआईएम उदयपुर एक स्वतंत्र रूप से आयोजित टेड इवेंट का तीसरा संस्करण आईआईएम उदयपुर परिसर में आयोजित हुआ। टेडएक्स इवेंट का विषय चेंज इज़ दी ओनली कॉन्स्टेंट था। टेडएक्स न्यूयॉर्क और वैंकूवर में स्थित एक गैर.लाभकारी संगठन है जो दूरदर्शी और बदलाव लाने वालों के प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से विचारों के प्रचार के लिए समर्पित है। टेडएक्स की शुरुआत 1984 में हुई जिसमें प्रौद्योगिकी, मनोरंजन और डिज़ाइन के विषय शामिल थे। आज यह दुनिया भर में 100 से अधिक भाषाओं में लगभग सभी विषयों को समाहित करता है। टेडएक्स आईआईएम उदयपुर पहली बार आईआईएम उदयपुर के नए परिसर में आयोजित किया गया क्योंकि यह एमएलएसयू में अपने पुराने परिसर से बलीचा में स्थानांतरित हो चुका है ।   इस कार्यक्रम ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आठ वक्ताओं की मेजबानी की जिन्होंने कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। वक्ताओं और बदलाव लाने वालों में भारतीय मूल की ब्रिटिश पेशेवर फुटबॉलर सुश्री तन्वी हंस शामिल थीं जो कर्नाटक महिला फुटबॉल टीम के लिए और पहले अंग्रेजी क्लब टोटेनहम हॉटस्पर्स और फुलहम के लिए

जयपुर में उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस का भव्य उद्घाटन; नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार में विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन

Image
जयपुर, 23 नवंबर 2022। उत्कर्ष क्लासेज द्वारा राजधानी में गुर्जर की थड़ी चौराहा स्थित, गोपालपुरा बायपास रोड पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी हेतु प्रयासरत् विद्यार्थियों के लिए समर्पित नवीन शाखा का भव्य उद्घाटन मंगलवार प्रात: 10 बजे किया गया। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत, सह-संस्थापक तरुण गहलोत सहित आमंत्रित इंजीनियर्स, विद्यार्थियों एवं समस्त गुरुजनों की उपस्थिति में उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस का शुभारंभ किया गया। यूईसी में इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाई जाएगी। इसके अंतर्गत एसएससी जेई, आरआरबी जेई, गेट, आरपीएससी एई, स्टेट एई/जेई सहित सभी इंजीनियरिंग परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा। नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार में विशेषज्ञों ने बताए तैयारी के गुर उत्कर्ष इंजीनियर्स क्लासेस के उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही विद्यार्थियों के लिए एक नि:शुल्क काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन रखा गया। इस सेमिनार में संबंधित विषयों एवं क्षेत्र के महारथी विशेषज्ञों द

उत्कर्ष : देश की डिजिटल शिक्षा जगत में क्रान्ति के प्रतीक उत्कर्ष एप के गौरवमयी चार वर्ष पूर्ण

Image
जोधपुर,14 नवंबर. 2022 : उत्कर्ष क्लासेस एंड एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चार वर्ष पहले लॉन्च किया गया डिजिटल शिक्षा का सशक्त माध्यम उत्कर्ष एप निरंतर सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते हुए रविवार, 13 नवंबर को अपनी चौथी वर्षगाँठ मना रहा है। चार वर्ष पहले ई-उत्कर्ष के नाम से देश भर के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाला यह डिजिटल एप वर्तमान में उत्कर्ष एप के नाम से करोड़ों विद्यार्थियों में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। “उत्कर्ष एप के ये चार वर्ष समस्त विद्यार्थियों के विश्वास, प्रेम, स्नेह और लगन के चार स्तंभों को समर्पित” – डॉ. निर्मल गहलोत उत्कर्ष क्लासेस के फाउंडर एंड सीईओ डॉ. निर्मल गहलोत ने इस महत्त्वपूर्ण अवसर को देश भर के विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए कहा कि लॉन्चिंग के बाद से ही उत्कर्ष एप में नाममात्र शुल्क में उपलब्ध बेहतरीन ऑनलाइन कोर्सेस के प्रति विद्यार्थियों ने अपना भरपूर विश्वास व स्नेह दिखाया और दुगुने उत्साह एवं लगन से अपनी तैयारी करने में जुट गए। इसी का परिणाम है कि इन चार वर्षों में हजारों विद्यार्थियों ने उत्कर्ष एप से तैयारी कर सर

जीनियो ने जयपुर में अपना पहला भौतिक केंद्र जीनियो लर्निंग सेंटर लॉन्च किया

Image
राष्ट्रीय, 1 नवंबर 2022 :Schoolnet, भारत के सबसे बड़े, अग्रणी और सबसे पुराने एडटेक सेवा प्रदाता, अपने प्रमुख लर्निंग ऐप Geneo के जरिए जयपुर में अपना पहला जीनियो लर्निंग सेंटर (GLC) लॉन्च किया है । अब लगभग अपने 10 लाख छात्रों के साथ विभिन्न शहरों में Schoolnet अपने लर्निगं एप जीनियो को केन्द्रित करके जीनियो लर्निंग सेंटर खोलने की योजना कर रहा है ताकि व्याक्तिगत रूप से छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना संभव हो सके । जीनियो अपनी तरह का एक, एआई आधारित, व्यक्तिगत शिक्षण ऐप है जो छात्र के शैक्षिक प्रदर्शन का विश्लेषण करता है और उनके लिए एक अनूठा सीखने का मार्ग बनाता है । 3डी वीडियो, "एक्सप्लोरीमेंट्स", लाइव क्लास जैसी रोमांचक सुविधाओं से भरा हुआ जीनियो स्कूल के बाद सीखने को आसान, मजेदार और छात्रों के लिए आकर्षक बनाता है । अब अपने केंद्र के साथ, जीनियो जयपुर के केंद्र में अपनी शैक्षिक विशेषज्ञता को लागू कर रहा है । उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ डिजिटल शिक्षण अवसंरचना का सम्मिश्रण करते हुए, जीनियो लर्निंग सेंटर का उद्देश्य, प्रत्येक छात्र के लिए सबसे किफ़ायती कीमत पर व्यक्तिगत, आकर

उत्कर्ष के ऑनलाइन स्टूडेंट ने पेश की मिसाल; जूस का ठेला लगाते हुए बना शारीरिक शिक्षक

Image
31st अक्टूबर, जोधपुर । शहर के जाने-माने अशोक उद्यान में प्रतिदिन सवेरे लोग अपनी सेहत की बेहतरी के लिए शारीरिक व्यायाम और ताजा हवा की चाह में सैर-सपाटे के लिए आते हैं। उसी उद्यान के बाहर जूस का ठेला लगाए भवानी सिंह लोगों को जूस पिला कर और थोड़ी बहुत आमदनी करते हुए अपने भविष्य के सपनों को भी उड़ान देते रहे। सपना खुद को सरकारी नौकरी करते हुए देखना और अपने परिवार को खुशियों के पल उपहार में देने का। आखिरकार कड़े संघर्ष के बाद उनका सपना पूरा हुआ और अपनी कड़ी मेहनत और अडिग आत्मविश्वास के दम पर स्कूल पीटीआई का पद उन्होंने हासिल कर लिया। आत्मनिर्भर होना जरूरत थी और लक्ष्य पाना जुनून जोधपुर की ओसियां तहसील के बिरलोका गाँव के रहने वाले भवानी सिंह ने गाँव की ही सरकारी स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर जोधपुर से उच्च शिक्षा हासिल की। एक बेहद साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से नाता रखने वाले भवानी सिंह ने 2013 में स्नातक करने के साथ ही आत्मनिर्भर रहते हुए आमदनी के लिए अशोक उद्यान के सामने फलों का जूस बेचना शुरू कर दिया था लेकिन आगे पढ़ाई जारी रखते हुए बीपीएड व योगा में डिप्लोमा भी हासिल किया और साथ ही बाक

आईआईएम उदयपुर की टीम इंटर बी-उचयस्कूल गवर्नेंस कंसल्टिंग प्रतियोगिता मे राष्ट्रीय विजेता घोषित

Image
उदयपुर, 28 अक्टूबर, 2022- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर ने इंटर बी-स्कूल प्रतियोगिता - द गवर्नेंस चैलेंज में राष्ट्रीय विजेता का खिताब हासिल किया है और इस तरह संस्थान ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस स्पर्धा में आईआईएम उदयपुर की टीम बलीचा पैंथर्स के छात्र मुस्कान गुप्ता, सुहैल नज़ीर और सूर्यप्रताप बाबर ने प्रतियोगिता के राष्ट्रीय दौर के विजेताओं में स्थान हासिल किया। आईआईएम उदयपुर ने प्रतियोगिता के आयोजकों का आभार व्यक्त किया और छात्रों के आगामी प्रयासों में सफलता की कामना की। देश में पहली बार आयोजित नेशनल गवर्नेंस केस कम्पटीशन - द गवर्नेंस चैलेंज (टीजीसी) में 25 25 टॉप बिज़नेस और पब्लिक पालिसी स्कूल्ज की 2100 से अधिक टीमों ने भाग लिया। हरियाणा के युवाओं के भविष्य को तैयार करने में मदद करने के लिए टीमों को अपने सोलुशन प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता के कड़े फाइनल मुकाबले के दौरान - टॉप 6 टीमों को हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपने प्रेजेंटेशन देने के लिए आमंत्रित किया गया था। टॉप 6 टीमें एसवीकेएम एनएमआईएमएस, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कोज़ीको

दिवाली ऑफर : उत्कर्ष एप के 650 से अधिक ऑनलाइन कोर्सेस पर 90 प्रतिशत तक का भारी डिस्काउंट ऑफर

Image
जोधपुर, 20 अक्टूबर 2022:  दीपावली के महा उत्सव पर उत्कर्ष क्लासेस द्वारा देश भर के सभी विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक उत्कर्ष एप में उपलब्ध सभी ऑनलाइन कोर्सेस पर 90% तक का भारी डिस्काउंट ऑफर देने की घोषणा की गई है। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने देश भर के विद्यार्थियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए बताया कि भारत देश में दिवाली समस्त देशवासियों के लिए एक महा उत्सव मनाने का अवसर है। इसी अवसर को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए पाँच दिवसीय महा डिस्काउंट ऑफर की आतिशी सौगात देने की घोषणा की गई है जिसके तहत उत्कर्ष एप में उपलब्ध 650 से अधिक केन्द्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं एवं स्कूली ट्यूशन के ऑनलाइन कोर्सेस पर 90% तक की भारी छूट दी जा रही है। इस पाँच दिवसीय महाऑफर के दौरान विद्यार्थी उत्कर्ष एप के लाइव फ्रॉम क्लासेस और रिकार्डेड सभी ऑनलाइन कोर्सेस नाममात्र शुल्क में प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उत्कर्ष एप के ऑनलाइन कोर्सेस सीएससी या ई-मित्र

सनस्टोन ने जयपुर की छात्रा को डब्ल्यूएनएस गुरूग्राम में दिलवाई उनके सपनों की नौकरी

Image
जयपुर , 19   अक्टूबर , 2022 :   सनस्टोन   की   छात्रा   नेहा   को   उच्च   शिक्षा   स्टार्ट - अप   के   माध्यम   से   जेईसीआरसी   युनिवर्सिटी   से   एमबीए   करने   के   बाद   डब्ल्यूएनएस   गुरूग्राम   में   उनके   सपनों   की   नौकरी   मिल   गई   है। भारत   के   अग्रणी   उच्च   शिक्षा   सेवा   प्रदाताओं   में   से   एक   सनस्टोन   ने   नेहा   को   एमबीए   के   लिए   फाइनैंसिंग   के   आसान   विकल्प   उपलब्ध   कराए   और   उद्योग   जगत   में   आज   की   नौकरियों   के   अनुसार   कौशल   हासिल   करने   में   मदद   की।   जयपुर   से   आई   नेहा   वर्तमान   में   बैंकिंग   और   फाइनैंस   में   काम   कर   रही   हैं।   वे   बी . कॉम   और   एम . कॉम   कर   चुकी   हैं।   उन्होंने   फाइनैंस ,   एचआर   एवं   बिजनेस   एनालिटिक्स   में   एमबीए   किया ,   जिसके   बाद   उन्हें   तकरीबन   5   लाख   सालाना   के   पैकेज   पर   नौकरी   मिली   है।   अब   से   वे   डब्लयूएनएस   गुरूग्राम   में   सीनियर   एसोसिएट   के   रूप   में   काम   करेंगी।   नेहा   अपने   इंटरव्यू   कौशल   का   श्रेय   सनस्टोन   को   देती

उज्बेकिस्तान ने यूक्रेन से विस्थापित भारतीय मेडिकल छात्रों का किया स्वागत - छात्रों के लिए अच्छी खबर

Image
17 अक्टूबर 2022ः भारत में उज्बेकिस्तान के राजदूत द्वारा हाल ही में घोषणा की गई कि उनका देश यूक्रेन में मेडिकल यूनिवर्सिटीज से विस्थापित भारतीय स्टूडेंट्स को सीटें प्रदान करने जा रहा है। उन्होंने आगे उल्लेख किया कि 2,000 सीटों तक का प्रावधान होगा, इन सीटों पर प्रवेश नेशनल मेडिकल कमिशन, भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के आधार पर होगा। भारत-उज्बेक सहयोग में यह कदम समरकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित एससीओ समिट और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के मध्य संबंधों को और मजबूत बनायेगा। उज्बेकिस्तान सरकार की यह घोषणा पीएम मोदी की सरकार की प्रगतिशील विदेश नीति का प्रत्यक्ष परिणाम है। बुखारा स्टेट मेडिकल इंस्टीट्यूट (बीएसएमआई) के प्रतिनिधिमंडल की डॉ. एंजेला कुर्बाेनोवा ने बताया कि, ‘‘यूक्रेन से विस्थापित हुए मेडिकल स्टूडेंट्स का बीएसएमआई में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है, बशर्ते ये छात्र उज्बेकिस्तान स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक योग्यताएं पूरी करते हों। उन्हें हमारे पार्टनर पीपलहाइव एलएलसी के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।‘‘ पीपलहाइव एलएलसी इ