Posts

Showing posts with the label Education

स्कूलनेट राजस्थान सरकार के सहायक के रूप में 6,500 स्कूलों में जीनियो और ‘रीडटूमी’ प्रदान करेंगे

Image
राजस्थान, 05 अप्रैल 2022: आज स्कूलनेट, जो स्कूलों को प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा सेवाएं प्रदान करने वाली एक अनूठी और अग्रणी एडटेक कंपनी है, ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर राजस्थान के सभी 33 जिलों में 6,500 सरकारी स्कूलों में जीनियो और रीडटुमी® के साथ शिक्षक प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की है। गूगल फॉर एजुकेशन की सहायता से इसके तहत राज्य भर के दस लाख से अधिक विद्यार्थी डिजिटल लर्निंग टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ पाएंगे. इसके लिए शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण में प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जीनीओ एक किफ़ायती ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म हे जो विद्यार्थियों के लिए स्कूल के साथ और स्कूल के बाद की पढ़ाई में मदद करता हैं। यह स्कूल की पाठ्यपुस्तक के डिजिटल संस्करण का उपयोग करता है जिसके साथ अन्य प्रकार के शिक्षण संसाधनों भी उपलब्ध कराता है। यही कारण है कि जीनियो पढ़ाई को अधिक रुचिकर बना कर नवाचार को भी बढ़ावा देता है। ReadToMe® एक एआई-पावर्ड तकनीक है, जो टेक्स्ट-टू-स्पीच फ़ंक्शन का उपयोग करके अंग्रेजी में निर्धारित पाठ्यक्रम के बहु-संवेदी पठन को सक्षम बनाता है। शिक्षा विभाग के साथ MOU पर डॉ. रश्मि शर्मा

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और बोधि ट्री सिस्टम के साझेदारी की घोषणा

Image
बोधि ट्री 600 मिलियन डॉलर के निवेश से एलन के साथ मिलकर स्टूडेंट्स को डिजिटल माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में मदद करेगी मुम्बई/कोटा 02 मई 2022 . शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में सबसे विश्वसनीय और श्रेष्ठ व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट और बोधि ट्री सिस्टम्स ने हाथ मिलाया है। शिक्षा के क्षेत्र में भारत में बड़े समझौते की घोषणा रविवार को की गई। इस समझौते के बाद देश-दुनिया के स्टूडेंट्स को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाने के और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। शिक्षा के क्षेत्र को विस्तार देने और देश-दुनिया के स्टूडेंट्स की शिक्षण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बोधि ट्री 600 मिलियन डॉलर का निवेश एलन के साथ करेगा। शर्तों और अपेक्षित अनुमोदन के साथ वित्तीय लेन-देन के लिए तीन माह का समय रखा गया है। इस समझौते में ई-वाय ने विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्य किया। साइरल अमरचंद मंगलदास ने एलन को कानूनी सलाह और डॉक्यूमेंटेशन में सहायता प्रदान की। ई-वाय ने बोधि ट्री को अपनी सेवाएं दी। एजेडबी एण्ड पार्टनर्स बोधि ट्री के कानूनी सलाहकार रहे। एलन कॅ

"आईआईएम उदयपुर ने अपने 10वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में 392 छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की"

Image
28 अप्रैल, 2022; उदयपुर: उत्कृष्टता के एक दशक का जश्न मनाते हुए, भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने अपने प्रमुख दो वर्षीय एमबीए (बैच 2020-22), एक वर्षीय एमबीए ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट और डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट (बैच 2021-22) और पीएचडी की डिग्री प्रदान करने हेतु अपने 10वें वार्षिक दीक्षांत समारोह की मेजबानी अपने प्राचीन 300 एकड़ के परिसर बलिचा उदयपुर में की। आईआईएम उदयपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्री पंकज पटेल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। दीक्षांत भाषण आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजीव पुरी द्वारा दिया गया, जो दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे और समापन भाषण आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो जनत शाह द्वारा किया गया। दीक्षांत समारोह में आईआईएम उदयपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा स्नातक बैचों के माता-पिता और रिश्तेदार शामिल थे। 10वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में एक पीएच.डी. सहित कुल 392 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी। दो वर्षीय एमबीए (बैच 2020-22) के 317 छात्र और एक वर्षीय एमबीए जीएससीएम और एक वर्षीय एमबीए डीईएम, (बैच 2021-22) के 74 छात्रों न

देश की अग्रणी एजुटेक कंपनी उत्कर्ष ने बनाया भारत का पहला डिजिटल क्लासरूम ऑन व्हील्स‘शिक्षा रथ'

Image
राजस्थान , अप्रैल 13, 2022 : देश की अग्रणी एजुटेक कंपनी उत्कर्ष क्लासेस ने आज भारत का पहला डिजिटल क्लासरूम ऑन व्हील्स - 'शिक्षा रथ' लॉन्च किया। अपनी तरह की इस अनूठी पहल का उद्देश्य पूरे भारत में व खासतौर से ग्रामीण हिस्सों में छात्रों को लाइव डिजिटल लर्निंग अनुभव प्रदान करके देश की शिक्षण प्रणाली में क्रांति लाना है। क्या है इस शिक्षा रथ में ? इस शिक्षा रथ में 4K इंटरेक्टिव पैनल व अत्याधुनिक कैमरों से युक्त डिजिटल स्टूडियो है।इंटरनेट की भी व्यवस्था है जिसके माध्यम से शिक्षा रथ से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कक्षाएँ लाईव की जाकेगी।इसके अलावा यह ‘शिक्षा रथ’ किसी बड़ी सेलिब्रिटी की वेनिटी वेन की भाँति बेडरूम,किचन,बाथरूम,डाईनिंग रूम इत्यादि सभी सुविधाओं से युक्त है। 'शिक्षा रथ' अभिभावकों और बच्चों दोनों के बीच डिजिटल शिक्षा के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाने में एक सहायक के रूप में कार्य करेगा। चूंकि कई शहरों और गाँवों में अच्छे शिक्षक नहीं मिल पाते हैं, इसलिए माता-पिता एक डिजिटल स्टूडियो के कामकाज को देख सकेंगे और अनुभव कर सकेंगे कि कैसे उनके बच्चे अपने घर पर देश के

आईआईएम उदयपुर ने लॉन्च किया बिजनेस रिव्यू मैगजीन का दूसरा संस्करण

Image
उदयपुर, 25 मार्च 2022- भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर ने आज अपनी द्विवार्षिक आईआईएमयू बिजनेस रिव्यू पत्रिका के दूसरे अंक को लॉन्च किया। इस पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य प्रेक्टिशनर्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, प्रभाव छोड़ने में सक्षम रिसर्च को सुलभ बनाना और उन्हें विशेषज्ञों के ऐसे विशिष्ट ज्ञान से रूबरू कराना है, जिसे मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए मूल्यवान माना जाता है।  मैगजीन के दूसरे अंक में सप्लाई चेन मैनेजमेंट (एससीएम) से संबंधित आलेख शामिल किए गए हैं। साथ ही इस संबंध में विशेषज्ञों के विचार भी लिए गए हैं, जिनमें सप्लाई चेन को बेहतर तरीके से मैनेज करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके अलावा, भविष्य के कारोबारों पर सप्लाई चेन मैनेजमेंट के संभावित असर की चर्चा भी की गई है और सप्लाई चेन मैनेजमेंट की दुनिया में होने वाले तकनीकी परिवर्तनों पर भी रोशनी डाली गई है। पत्रिका के लिए अपने संपादकीय संदेश में आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो जनत शाह ने कहा, ‘‘आईआईएमयू का लक्ष्य न केवल रिसर्च को बढ़ावा देना है, बल्कि इसके प्रभाव को सुनिश्चित करना भी है। वैश्विक स्तर पर होने वाली तकनीक

लीड की देशव्यापी स्टूसडेंट चैम्पियनशिप में राजस्थान का जलवा

Image
राजस्‍थान , 23 मार्च 2022: लीड चैम्पियनशिप्‍स 2021 में राजस्‍थान के विद्यार्थी सबसे ज्‍यादा अंक पाने वालों में शामिल रहे और विभिन्‍न आयु समूहों के प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में जीत हासिल की। भारत के 1200 से ज्‍यादा स्‍कूलों के 40,000 विद्यार्थियों ने चैम्पियनशिप में भाग लिया और इस प्रकार यह भारत में सबसे बड़ी प्रतिस्‍पर्धा थी। लीड चैम्पियनशिप्‍स 2021 का आयोजन के-12 सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड ने किया था। यह कंपनी विद्यार्थियों के लिये पढ़ाई के परिणामों को सुधारने पर केन्द्रित है। लीड की स्‍टूडेंट चैम्पियनशिप राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक्‍सपोजर देने और सर्वांगीण विकास के लिये एक प्‍लेटफॉर्म देती है, खासकर गैर-महानगरी शहरों में, जहाँ स्‍कूली विद्यार्थियों की पहुँच आमतौर पर ऐसे अवसरों तक नहीं होती है। 2021 का संस्‍करण चार श्रेणियों में विभिन्‍न आयु समूहों के विद्यार्थियों के लिये खुला था: ‘इंग्लिश चैम्‍प्‍स’, ‘साइंस चैम्‍प्‍स’, ‘क्विज़ चैम्‍प्‍स’ और ‘लिटिल चैम्‍प्‍स’। लीड विद्यार्थियों को रचनात्‍मक चिंतन, पठन, श्रवण, समझ और विज्ञान-आधारित अवधारणाओं का प्रयोग कर

आईआईएम उदयपुर ने देश में हेल्थकेयर मैनेजमेंट के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस पर केंद्रित वेबिनार का किया आयोजन, 800 से अधिक प्रोफेशनल हुए शामिल

Image
उदयपुर, 17 मार्च, 2022- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर ने हेल्थकेयर मैनेजमेंट की दुनिया में डिजिटल सॉल्यूशंस पर केंद्रित डिजिटल हेल्थस्केप वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में देश में प्रभावी हेल्थकेयर मैनेजमेंट के लिए संभावित डिजिटल सॉल्यूशंस पर विचार-विमर्श किया गया। आईआईएम उदयपुर के सेंटर ऑफ हेल्थकेयर और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट ने संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया। वेबिनार की थीम ‘रिथिंकिंग हेल्थकेयर मैनेजमेंट विद डिजिटल सॉल्यूशंस’ रखी गई और इसमें 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें आईआईएम उदयपुर के फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के साथ-साथ हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स, मेडिकल रिसर्चर्स और डिजिटल हेड्स थे।  वेबिनार में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए, आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो जनत शाह ने कहा, ‘‘यह दूसरा ऐसा वेबिनार है जिसका आयोजन आईआईएम उदयपुर की दशक की सालगिरह समारोह के एक भाग के रूप में किया जा रहा है। हमारा मानना है कि हेल्थकेयर मैनेजमेंट के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और अब वो वक्त आ गया है, जब

एजुकेशन फाइनेंस के फासले को दूर करने में जुटी एसीसी विद्या सारथी योजना, 2400 से अधिक विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति

Image
मुंबई , 17 मार्च , 2022 - एसीसी लिमिटेड की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शाखा एसीसी ट्रस्ट ने पिछले 5 वर्षों में देश के विभिन्न हिस्सों से 2400 से अधिक छात्रों को कुल 4.5 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की है। एसीसी ट्रस्ट अपने प्लेटफॉर्म एसीसी विद्या सारथी के माध्यम से ये छात्रवृत्तियां प्रदान करता रहा है। भारत में बेहतर उच्च शिक्षा के अवसरों के लिए योग्य मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाने के लिए 2017 में लॉन्च हुई एसीसी विद्या सारथी , एनएसडीएल ई-गांव के साथ संयुक्त सहयोग में एक तकनीक आधारित पहल है। अपनी शुरुआत के बाद से एसीसी विद्या सारथी ने अब तक 2464 छात्रों को लाभान्वित किया है। यह प्लेटफार्म भारत में एजुकेशन फाइनेंस की खाई को पाटने में मदद कर रहा है , क्योंकि यह गैप देश के विकास में एक बड़ी बाधा है। महामारी के दौरान यह प्लेटफॉर्म और भी महत्वपूर्ण हो गया क्योंकि इसने ग्रामीण परिवारों के वित्तीय बोझ को दूर किया और विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को पाने में सशक्त बनाया। एसीसी विद्या सारथी ने उन विद्यार्थियों की सहायता की जिन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकत

डिजिटल स्वास्थ्य पर आईआईएम उदयपुर करेगा एक अनूठे वेबिनार का आयोजन डिजिटल सॉल्यूशंस के साथ हेल्थकेयर मैनेजमेंट पर होगा गहन विचार-विमर्श

Image
उदयपुर, 09 मार्च, 2022- विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमुख बी-स्कूलों में से एक भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर ने देश में प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस को परखने के लिहाज से एक वेबिनार आयोजित करने की घोषणा की है। 16 मार्च, 2022 को होने वाले इस वेबिनार का आयोजन आईआईएम उदयपुर के सेंटर फॉर हेल्थकेयर और सेंटर फॉर डिजिटल एंटरप्राइज संयुक्त रूप से करेंगे। इस वेबिनार में स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित प्रणाली में डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों के बढ़ते उपयोग पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वर्तमान दौर में उनकी उपयोगिता और उनके महत्व पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। खास तौर पर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे संघर्ष के इस दौर में यह चर्चा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हाल ही केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लिए 1600 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इसके अलावा देश में स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन संबंधी चुनौतियों के मद्देनजर भी इस वेबिनार को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वेबिनार में श्री किरण आनंदमपल्ली, सीईओ और फाउंडर - आईदृष्टि और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के  सलाहकार (टैक्नोलॉजी) उद्घाटन

लड़कियों के लिये ज्याेदा स्टेम की शिक्षा को प्रोत्सावहित करते हुए ओले ने भारत के स्कूल एडटेक यूनिकॉर्न लीड के साथ मिलकर #STEMTheGap के लिये छात्रवृत्तियों की फंडिंग की

Image
  मार्च   04, 2022 , मुंबई: ऐसा क्‍यों होता है कि लड़कियों को उनके जन्‍मदिन पर किचन सेट्स दिये जाते हैं , जबकि लड़कों को खिलौने वाले रोबोट या कंस्‍ट्रक्‍शन सेंट्स दिये जाते हैं? क्‍या हमारे अवचेतन में छिपा लैंगिक पक्षपात लड़कियों को पीछे खींच रहा है ? संयुक्‍त राष्ट्र के अनुसार , भारत में स्‍टेम (एसटीईएम यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) के कार्यबल में महिलाएं केवल 14% हैं। विज्ञान के ब्रांड होने के साथ-साथ महिलाओं का भी सगर्व अग्रणी स्किनकेयर ब्रांड, ओले का मानना है कि दुनिया को स्‍टेम में ज्‍यादा महिलाओं की जरूरत है और यह कि अब भारत में स्‍टेम के मामले में लैंगिक अंतर का समीकरण बदलने का वक्त आ गया है। सांस्‍कृतिक बाधाओं और रूढि़वादी लैंगिक भूमिकाओं में फँसी महिलाओं को अक्‍सर देखभाल करने वालीं या गृहिणी माना जाता है और उनके अध्‍ययन क्षेत्र को पढ़ाने , नर्सिंग , फाइन आर्ट्स और घरेलू अर्थशास्‍त्र , आदि तक सीमित रखा जाता है। इसलिये ओले ने #STEMTheGap पहल लॉन्च की है , जिसके हिस्‍से के तौर पर ब्राण्‍ड भारत की ज्‍यादा से ज्‍यादा लड़कियों को निडर होकर स्‍टेम शिक्षा और

आईआईएम उदयपुर के 2020-22 एमबीए बैच के फाइनल प्लेसमेंट में एक नया बेंचमार्क

Image
उदयपुर, 02 मार्च 2022: आईआईएम उदयपुर ने आज अपने प्रमुख 2-वर्षीय एमबीए कोर्स ग्रदुएटिंग अप्रैल 2022 के हाल ही में संपन्न हुए अंतिम प्लेसमेंट के टॉपलाइन आंकड़े साझा किए। आईआईएम उदयपुर केवल 4 आईआईएम में से एक है जो वर्तमान में भारतीय प्लेसमेंट रिपोर्ट मानकों (आईपीआरएस) का पालन कर रहा है और जब इसका बाहरी ऑडिट समाप्त हो जाएगा तो अपनी वेबसाइट पर एक विस्तृत रिपोर्ट पोस्ट करेगा। 310 से अधिक छात्रों को मिलाकर, यह उनका अब तक का सबसे बड़ा बैच था। अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में, आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 31% और मीडियन में 20% की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई। उच्चतम सीटीसी रु. 35 लाख प्रति वर्ष। बैच के शीर्ष 25% को औसत सीटीसी रु। 25 लाख / वर्ष, और बैच के शीर्ष 50% ने औसतन रु। 21 लाख प्रति वर्ष। पूरे बैच का औसत सीटीसी 17.5 लाख/वर्ष था। पिछले साल 281 बनाम संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 315 छात्र बैठे थे। समर इंटर्नशिप के माध्यम से प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 22% की वृद्धि हुई, जो आईआईएमयू छात्र प्रतिभा के उद्योग द्वारा बढ़ती स्वीकृति का संकेत देता है, जिसका मूल्यांकन समर परियोजनाओं और काम पर संबद्ध प्

वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन के ‘जादू गिन्नी का’ वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम ने सीएससी ग्रामीण स्तर के उद्यमी गोकुल चंद सैनी को सक्षम बनाया, सैनी ने राजस्थान के अलवर ज़िले में 1.25 लाख से अधिक ग्रामीणों को शिक्षित किया

Image
अलवर 25 फरवरी 2022 . 36 वर्षीय गोकुल चंद सैनी राजस्थान के अलवर ज़िले से हैं। वे पॉलिटिकल साइंस और ज्योग्राफी में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा हैं और उन्होंने सोशल वर्क में मास्टर्स किया है। सैनी ने सरकारी नौकरी के साथ अपना करियर शुरू किया। हालांकि जल्द ही उन्होंने इस नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया क्योंकि वे समाज सेवा करना चाहते थे। सीएससी एकेडमी के साथ एसोसिएशन सैनी 2015 में इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत सीएससी एकेडमी में शामिल हो गए, जहां उन्हें डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर आधारित विभिन्न प्रोग्रामों के बारे में पता चला। उन्हें लगा कि यह उनके जुनून को पूरा करने के लिए सही मंच है और उन्होंने ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों के सीएससी नेटवर्क में अपना पंजीकरण करवा लिया। उचित प्रशिक्षण पाने के बाद सैनी ने अलवर के बंसूर के आस-पास महिला स्वयं-सहायता समूहों के लिए ने डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम में अपना पहला प्रोजेक्ट किया। उनके सामने आई चुनौतियां गांवों में अपने दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि ग्रामीणों, खासतौर पर महिलाओं को कई वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और वे धन प्रबन्धन के बार

अनएकेडमी ने लॉन्च किया नया लर्निंग प्रोडक्ट - ‘अनएकेडमी आइकन्स’

Image
भारत , 24 फरवरी , 2022- भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने आज एक नए लर्निंग प्रोडक्ट - ‘ अनएकेडमी आइकन्स ’ को लॉन्च करने का एलान किया। यह एक ऐसा अनूठा प्लेटफॉर्म है , जहां उद्योग जगत की हस्तियों द्वारा संरचित पाठ्यक्रम के मुताबिक लर्निंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। ‘ अनएकेडमी आइकन्स ’ खेल , कला , बिजनेस , लीडरशिप और अन्य विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे ही तमाम दिग्गजों को एक साथ लाता है। ये हस्तियां अपनी विशेषज्ञता के विषय पर आधारित जानकारी शिक्षार्थियों को प्रदान करेंगे। इस तरह ‘ अनएकेडमी आइकन्स ’ देश भर के शिक्षार्थियों को एकल सदस्यता के साथ उनसे सीखने का अवसर देता है। पाठ शुरू में अंग्रेजी , हिंदी में उपलब्ध होंगे , और बाद में मराठी , कन्नड़ , तेलुगु और तमिल में भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पहला आइकॉन सेगमेंट - ‘ क्रिकेट विद सचिन ’ - को विश्व प्रसिद्ध महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सहयोग से विकसित किया गया है। बेहतर और उपयोगी सामग्री के साथ इसे स्पोर्ट्स लर्निंग कैटेगरी में तैयार किया गया है। इसके तहत सचिन सात घंटे से अधिक के 31 इंटरैक्टिव लेसन्स की एक श्रृंखला के माध्यम

आईआईएम उदयपुर ने पूरा किया समर प्लेसमेंट; औसत स्टाइपेंड में 65.72% की वृद्धि रिकॉर्ड 300 छात्रों ने समर इंटर्नशिप हासिल किया

Image
24 फरवरी, 2022; उदयपुर: आईआईएम उदयपुर ने 2021-23 के बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है। अपने इतिहास में सबसे विविध बैच के साथ, 300 योग्य उम्मीदवारों ने संस्थान के माध्यम से प्लेसमेंट ली । अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचते हुए, संस्थान के 11वें बैच को 80 से अधिक फर्मों से प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 50+ नियोक्ताओं ने पहली बार संस्थान के साथ भागीदारी की। समर प्लेसमेंट के लिए रिक्रूटर्स की सूची में शामिल होने वाली कुछ प्रमुख फर्में एयरटेल, एमेडियस, अमेज़ॅन, एमवे, बैन एंड कंपनी, बायजूज , क्रॉम्पटन ग्रीव्स, इमामी एग्रोटेक, गेम्सक्राफ्ट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंफो एज, महिंद्रा हॉलिडेज, मालाबार ग्रुप, मैककेन, मैकिन्से, एमटीआर फूड्स, नेटवेस्ट, सेल्सफोर्स, शिंडलर, सोडेक्सो, यस बैंक , टेक महिंद्रा, ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप, वीआईपी इंडस्ट्रीज और वीएमवेयर हैं। आईआईएम उदयपुर केवल 4 आईआईएम में से एक है जो आईपीआरएस की सदस्यता लेता है और अपनी वेबसाइट पर एक बाहरी ऑडिटेड प्लेसमेंट रिपोर्ट साझा करता है। इस बीच, इसने टॉपलाइन परिणामों को साझा किया और अपने विकास प्रक्षेपवक्र को जारी रखा है - एफएमसीजी और परा

जीएनआईओटी संस्थान ने की मेधावी विद्यार्थियों और कोविड मृतक आश्रितों को छात्रवृत्ति की घोषणा

Image
जयपुर। मेधावी छात्रों को पहचानते हुए  इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी  संस्थान जीएनआईओटी संस्थान समूह ग्रेटर नोएडा ने 12 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति की घोषणा की है। इस छात्रवृत्ति में सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को ध्यान में रखते हुए छात्राओं हेतु जिम्स शक्ति तथा सामाजिक कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 मृतक आश्रित छात्रवृत्ति, सशस्त्र सेना पाल्य छात्रवृत्ति देने के भी प्रावधान हैं। जीएनआईओटी संस्थान समूह का मानना है कि आर्थिक विषमता एक होनहार छात्र के लिए बाधा नहीं होनी चाहिए। जयपुर में हुए एक कार्यक्रम में जीएनआईओटी संस्थान समूह ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता, डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, ग्रुप हैड पंकज कुमार सिंह तथा हैड आउटरीच रंजन अभिषेक ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम को लांच किया।  जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों के लिए धन एक रोड ब्लॉक नहीं होना चाहिए, इसलिए हम मेधावी छात्रों, सशस्त्र बलों के बच्चों और कोविड-19 मृतक आश्रितों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और क्षमता के आधार पर विभिन्न छात्