डिजिटल स्वास्थ्य पर आईआईएम उदयपुर करेगा एक अनूठे वेबिनार का आयोजन डिजिटल सॉल्यूशंस के साथ हेल्थकेयर मैनेजमेंट पर होगा गहन विचार-विमर्श

उदयपुर, 09 मार्च, 2022- विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमुख बी-स्कूलों में से एक भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर ने देश में प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल के लिए डिजिटल सॉल्यूशंस को परखने के लिहाज से एक वेबिनार आयोजित करने की घोषणा की है। 16 मार्च, 2022 को होने वाले इस वेबिनार का आयोजन आईआईएम उदयपुर के सेंटर फॉर हेल्थकेयर और सेंटर फॉर डिजिटल एंटरप्राइज संयुक्त रूप से करेंगे।

इस वेबिनार में स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित प्रणाली में डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों के बढ़ते उपयोग पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वर्तमान दौर में उनकी उपयोगिता और उनके महत्व पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। खास तौर पर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे संघर्ष के इस दौर में यह चर्चा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हाल ही केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लिए 1600 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इसके अलावा देश में स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन संबंधी चुनौतियों के मद्देनजर भी इस वेबिनार को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वेबिनार में श्री किरण आनंदमपल्ली, सीईओ और फाउंडर - आईदृष्टि और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के  सलाहकार (टैक्नोलॉजी) उद्घाटन भाषण देंगे। इसके बाद प्रो. विजय चंद्रू (आयुक्त, लैंसेट सिटीजन कमीशन ऑन रिइमेजिनिंग इंडियाज हेल्थ सिस्टम), श्री जगदीप गंभीर (सीईओ और को-फाउंडर, कर्मा हेल्थकेयर) और श्री जयदेव वर्मा (हैड ऑफ प्रोडक्ट, अंकोरा हेल्थ, एम्स्टर्डम) पैनल चर्चा में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की मेजबानी और संचालन आईआईएम उदयपुर के प्रो. प्रकाश सत्यवागीश्वरन और प्रो. वेधा पोनप्पन करेंगे।

वेबिनार 16 मार्च 2022 को शाम 6.30 से 8.00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा और इसमें शामिल होनेे के इच्छुक लोग https://bit.ly/3CfjWXB पर पूर्व-पंजीकरण कर सकते हैं।

आईआईएम उदयपुर में सेंटर फॉर हेल्थकेयर (सीएफएच) की शुरुआत देश में स्वास्थ्य संबंधी गहन अनुसंधान के लिए एक विशिष्ट प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए की गई है। इसका उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वाले देशों (एलएमआईसी) में स्वास्थ्य देखभाल में मूलभूत मुद्दों को समझने और हल करने के लिए प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य अर्थशास्त्र, चिकित्सकों और अनुसंधान सक्रिय चिकित्सा पेशेवरों के शिक्षाविदों को एक साथ लाना है। सीएफएच का फोकस प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, पोषण, और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रौद्योगिकी और डेटा से संबंधित परियोजनाओं पर केंद्रित है।

आईआईएमयू के सेंटर फॉर डिजिटल एंटरप्राइज (सीडीई) की भूमिका डिजिटल परिवर्तन सेे संबंधित सभी पहलुओं पर विचार की अगुवाई करने के लिए एक अनुकूल माहौल बनाए रखना है। इसके अलावा, सीडीई आईआईएमयू को कार्यक्रमों और शैक्षणिक विषयों में डिजिटल परिवर्तन से संबंधित अपनी विभिन्न गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने, नई पहल और साझेदारी बनाने और अनुसंधान के अवसरों का विस्तार करने में सक्षम बनाता है।

प्रस्तावित वेबिनार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो जनत शाह ने कहा, ‘‘संस्थान की 10वीं वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए इस बार डिजिटल स्वास्थ्य पर केंद्रित इस वेबिनार के लिए हमारे दो केंद्र संयुक्त रूप से आगे आए हैं। यह डिजिटल और हेल्थकेयर जैसे डोमेन में प्रबंधन में विचारशील नेतृत्व को बढ़ावा देने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। जैसा कि हम अपने विजन 2030 को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं, हम आशा करते हैं कि इस तरह के और भी पथ-प्रदर्शक और अनूठे कदम उठाए जाएंगे।’’

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)