Posts

Showing posts with the label Education

आईआईएम उदयपुर ने अपनी एक दशक की यात्रा पूरी होने के मौके पर किया ग्लोबल वर्चुअल इवेंट ‘‘डी‘फ्यूचर’’ का आयोजन

Image
उदयपुर, 07 दिसंबर, 2021- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर ने डिजिटाइज़िंग द फ़्यूचर विषय के साथ ग्लोबल वेबिनार ‘‘डी‘फ्यूचर’’ का आयोजन किया। संस्थान ने अपनी एक दशक की यात्रा पूरी होने के मौके पर 2 और 3 दिसंबर को इस इवेंट का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में इंडस्ट्री के अग्रणी लोग, ब्रांड प्रबंधक और डिजिटल प्रमुखों के साथ-साथ संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो जनत शाह ने कहा, ‘‘डीश्फ्यूचर इवेंट वास्तव में हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह आईआईएम उदयपुर की एक दशक की शानदार यात्रा को रेखांकित करता है। वास्तव में यह एक बहुत अच्छा एहसास है जब हमारी तरह दूसरी पीढ़ी का आईआईएम एक दशक का सफर पूरा करता है। एक संस्थान के रूप में, हम डिजिटल टैक्नोलाॅजी के बढ़ते महत्व को पहचानने में सबसे आगे रहे हैं और इस बात को भी हमने समझा है कि किस तरह डिजिटल टैक्नोलाॅजी ने कारोबारों और अर्थव्यवस्थाओं के परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ऑनलाइन इवेंट डी‘फ्यूचर दरअसल डिजिटल टैक्नोलाॅजी के भ

शासन और जीवन में संवेदनशीलता’ विषय पर एमएल मेहता स्मृति व्याख्यान का आयोजन

Image
जयपुर, 06 दिसंबर 2021- एमएल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन (एमएलएमएमएफ) और हरीश चंद्र माथुर राजस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एचसीएम आरआईपीए), जयपुर की ओर से कल जयपुर में 7 वां एमएल मेहता स्मृति व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यानमाला का आयोजन  राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री एम एल मेहता की स्मृति में किया जाता है। इस आयोजन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तौर पर हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया गया । इस बार व्याख्यानमाला विषय था- ‘शासन और जीवन में संवेदनशीलता’। इस विषय पर सेबी के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर श्री डी आर मेहता ने व्याख्यान दिया। एम. एल. मेहता के पूर्व सहयोगी रहे श्री डी.आर. मेहता ने एम. एल. मेहता की संवेदनशीलता के अनेक उदाहरण अपने व्याख्यान में दिए और कहा कि राज्य सरकार की नीतियों, विशेष रूप से अंत्योदय योजना में उनकी इस संवेदनशीलता को अत्यंत प्रभावी रूप से देखा जा सकता है। यह एक ऐसी योजना रही, जिसमें पंक्ति में आखिरी छोर पर खड़े शख्स की बेहतरी के प्रयास किए गए और इस तरह हाशिए पर खड़े लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया। श्री डी आर मेहत

सरकारी स्कूल में समर्पण संस्था ने किया स्वेटर वितरण

Image
सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है । - डॉ. बी.एल.जाटावत  जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा सीतापुरा इण्डिया गेट के पास, गूलर की ढाणी स्थित राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष  रामावतार नागरवाल ने उच्चारित करवाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ.बी.एल जाटावत ने कहा कि “सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने के प्रयास अतिआवश्यक है । क्योंकि सरकारी स्कूलों के अध्यापक पूरी तरह प्रशिक्षित होते हैं ।इसके लिए सरकार व गैर सरकारी संस्थानों को काम करने की आवश्यकता है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि “ कुछ भी बनने से पहले अच्छा इंसान बनने की प्राथमिकता बहुत जरूरी है ।बच्चे ही देश का भविष्य है। उन्हें सही ढांचे में डालने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है । “     कार्यक्रम में समर्पण संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायधीश  उदय चन्द बारूपाल, वार्ड नंबर 95 के पार्षद

प्रमुख स्कूल एडटेक कंपनी लीड वर्ष 2022 में 40000 टीचर्स के कौशल को बेहतर बनायेगी और हर टीचर के लिये 150 घंटे खाली समय निकालेगी

Image
मुंबई, 2 6 नवंबर, 2021: देश में सर्वश्रेष्‍ठ श्रेणी की कम खर्चीली शिक्षा देने के लक्ष्‍य से भारत की अग्रणी स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड ने एक नई पहल की घोषणा की है। इस पहल का लक्ष्य वर्ष 2022 में देश के 40,000 टीचर्स का कौशल उन्नयन (अपस्किल) करने और हर टीचर के लिये 150 टीचिंग आवर्स की बचत करेगा। यह घोषणा 19 नवंबर को 4,000 से ज्‍यादा स्‍कूलों के लिये वर्चुअल विधि से आयोजित लीड इनोवेशन कॉन्‍फरेन्‍स में की गई थी। लीड ने लीड इनोवेशन कॉन्‍फरेन्‍स 2022 का आयोजन स्‍कूलों, स्‍टूडेंट्स और टीचर्स के लिये अग्रणी नवाचारों पर चर्चा के लिये किया था, जिनसे भारत में स्‍कूलिंग को नया आयाम मिलेगा। अपने नवाचारों के माध्‍यम से लीड कक्षा में स्‍टूडेंट की पढ़ाई को बेहतर करना, घर पर स्‍टूडेंट की पढ़ाई को बढ़ाना और टीचर्स को सुपर पावर देकर उनका जीवन बेहतर करना चाह रहा है। कॉन्‍फरेन्‍स में देशभर से लीड के पार्टनर स्‍कूल और टीचर्स मौजूद थे। लीड अपनी लीड एकेडमी के माध्‍यम से अपने पार्टनर स्‍कूलों के टीचर्स की लगातार अपस्किलिंग कर रहा है और यह पहल स्‍कूल एडटेक में अपने प्रकार की पहली है। लीड टीचर एप से टीचर पढ़ाने की

कारोबारी दुनिया में डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित डी’फ्यूचर की मेजबानी करेगा आईआईएम उदयपुर

Image
उदयपुर, 26 नवंबर, 2021-  द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर ने डिजिटल बिजनेस वर्ल्ड के भविष्य पर केंद्रित वेबिनार ‘डी फ्यूचर’ के आयोजन का एलान किया है। दो दिन के इस इवेंट के दौरान डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित पैनल चर्चा और विचार-विमर्श सत्रों का आयोजन किया जाएगा। ‘डी फ्यूचर’ का आयोजन 2 और 3 दिसंबर, 2021 को होगा। यह आयोजन आईआईएम उदयपुर की दशक की सालगिरह का गवाह भी बनेगा, जो 2011 में अपनी स्थापना के बाद से विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त और रैंक प्रबंधन बी-स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है। डी’फ्यूचर इवेंट डिजिटल परिवर्तन पर अपने विचारों को साझा करने के लिए डिजिटल डोमेन में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध प्रोफेसरों और अंतरराष्ट्रीय लेखकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा। इस कार्यक्रम में भारत, सिंगापुर और यूके के उद्योग जगत के अग्रणी लोगों की मौजूदगी रहेगी। ये विशेषज्ञ वर्तमान संदर्भ में डिजिटल परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण विभिन्न विषयों पर पैनल चर्चा में भाग लेंगे। पैनल चर्चा का उद्देश्य प्रतिभागियों को डिजिटल परिवर्तन के बारे में गहन और विशद जानकारी देना है। कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएम उदयपुर के

राजस्थान सरकार ने 36 जनजातीय विद्यालयों और जनजातीय क्षेत्रों में लगभग 480 छात्रावासों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलनेट के साथ हाथ मिलाया हाथ

Image
उदयपुर 22 नवंबर , 2021- स्कूलों को प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा सेवाएं प्रदान करने वाली एक अनूठी और अग्रणी एडटेक कंपनी स्कूलनेट ने राजस्थान के जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत , राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के 24 जिलों के बच्चों के लिए तकनीक संचालित शिक्षण कार्यक्रम और 540 शिक्षकों को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए मिलकर काम किया जाएगा। साझेदारी के तहत , कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की सक्रिय निगरानी और मूल्यांकन के लिए एक समर्पित कार्य समूह का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से , दोनों का उद्देश्य दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत करना है , साथ ही समाधान के रूप में एडटेक लागू करने और अपनाने में सहायता करना है। सहयोग में तीन मुख्य घटक होंगेः (1) रीड टु मीः एक एआई केंद्रित समाधान जो राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा निर्धारित अंग्रेजी पाठ्यपुस्तकों को डिजिटाइज़ करने के लिए एक मल्टी-सेंसरी आधारित दृष्टिकोण का लाभ उठाता है। सामग्री तक पहुंच को आसान बनाने के लिए , यूआई क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग करता है। इसके तहत , कक्षा 6-12 के छात्र एक क्लिक के साथ आसानी से पाठ्यपु

पोदार जंबो किड्स ने अपने छात्रों को उपहार में दिया बायो डिग्रेडेबल इको फ्रेंडली दिवाली बीज पटाखा

Image
जयपुर 08 नवंबर 2021:  पूरे देश में दिवाली का जश्न खुशी से भरा एक कार्यक्रम होता है. दिवाली पर बच्चे पटाखे जलाने को ले कर उत्साहित रहते हैं. उन्हें पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिए पोदार जंबो किड्स ने बीज पटाखा का उपहार दिया ताकि वे दिवाली मनाने का एक पर्यावरण अनुकूल तरीका सीख सकें.  पोदार जंबो किड्स ने इस अवसर पर अपने सभी बच्चों को पर्यावरण के अनुकूल थीम "इनको फोड़ना नहीं उगाना है” के तहत बीज पटाखा उपहार में दिया है. चकरी, अनार, सुतली बम, रॉकेट और कई अन्य पटाखें बीज से भरे हुए थे.  पोदार एजुकेशन के चेयरमैन श्री राघव पोदार ने कहा, “हम कम उम्र में बच्चों को सही मूल्य सिखाने में विश्वास करते हैं. हममें से ज्यादातर के लिए दिवाली एक प्रमुख भारतीय त्योहार है, जब हम अपने लिए एक यादगार अनुभव सृजित करते हैं. हालांकि, हमारा पर्यावरण इस वक्त प्रदूषण के कारण पटाखा जलाने को ले कर रोकता है. इसी वक्त हम अपने बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति प्यार का भाव भी जागृत करना चाहते हैं. हमने अपने छोटे जंबो किड्स और उनके परिवारों को चकरी, अनार, रॉकेट और कई तरह की आतिशबाजी उपहार में दिए है.

“आईआईएम उदयपुर के वार्षिक प्रबंधन उत्सव “सोलारिस 2021” का आयोजन”

Image
उदयपुर, राजस्थान, 02 नवंबर, 2021: आईआईएम उदयपुर के वार्षिक प्रबंधन उत्सव सोलारिस के सातवें संस्करण का उद्घाटन 30 अक्टूबर 2021 को हुआ। यह कार्यक्रम, परिसर में सभी कार्यक्रमों के समान, आईआईएमयू के छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। , और सोलारिस 2021 की थीम 'सिंक्रोनाइज़िंग होराइजन्स' है। पहले दिन, कार्यक्रम की शुरुआत आईआईएमयू के निदेशक प्रोफेसर जनत शाह के उद्घाटन भाषण से हुई। इसके बाद यह कार्यक्रम द लीडरशिप समिट (एलएस) - सोलारिस के प्रमुख कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ा, जहां श्री किशोर जयरामन (अध्यक्ष, रोल्स-रॉयस, भारत और दक्षिण एशिया), श्री मैथ्यू जॉब (ईडी और सीईओ, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ), श्री सौगत गुप्ता (एमडी और सीईओ, मैरिको), श्री बिपुल चंद्र (एमडी, डुकाटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) और सुश्री मेघा टाटा (एमडी, दक्षिण एशिया - डिस्कवरी, इंक) ने समुदाय से बात की और हर कोई अपने विविध अनुभवों से अंतर्दृष्टि और सीख के साथ प्रदान की। अर्थ-संवाद - सोलारिस 2021 का वित्त संगोष्ठी,की मेजबानी श्री रमेश गणेशन (एमडी और सीईओ, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड), श्री वि

पोदार वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने लौह पुरुष की 145वीं जयंती पर ‘यू फॉर यूनिटी’ का दिया संदेश

Image
30 अक्टूबर, 2021- सरदार पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर पोदार वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने ‘यू फॉर यूनिटी’ के संदेश दिया। इसके साथ बड़े आकार का कट-आउट बनाकर राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए, भारतभर के पोदार वर्ल्ड स्कूलों के छात्रों ने अपने परिसर में अपने हाथों के निशान का उपयोग करते हुए ‘यू फॉर यूनिटी’ के संदेश के साथ एक कट-आउट बनाया। 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर इस अनूठी संरचना का निर्माण किया और राष्ट्रीय एकता का संकल्प व्यक्त किया। इस अनूठी पहल के बारे में जानकारी देते हुए पोदार एजुकेशन के चेयरमैन श्री राघव पोदार ने कहा, ‘‘हम सब जानते हैं कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक साथ लाकर देश के एकीकरण में एक प्रमुख भूमिका निभाई। उनका हमेशा से मानना था कि इन राज्यों के साथ-साथ भारत की सुरक्षा और संरक्षण इसके विभिन्न हिस्सों के बीच एकता और आपसी सहयोग पर निर्भर करता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम देश को मिले-जुले साझा प्रयासों से एक नई ऊंचाई की ओर ले जा सकते हैं, लेकिन अगर हम बिखरे रहे, तो हमें अनेक आपदाओं

जेईसीआरसी में 847 जॉब ऑफर, जयपुर के छात्र बने मल्टीनेशनल कंपनियों की पहली पसंद

Image
  - जेईसीआरसी फाउंडेशन ने जारी कि प्लेसमेंट बैच 2022 के पहले चरण के आंकड़े - अमेजन ने ऑफर किए 44 लाख के पैकेज,  दूसरे चरण में आ रही हैं 39 कंपनियां जयपुर : हाल के कुछ वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में जयपुर ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। अब यहां के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मल्टीनेशनल कंपनियों की पसंद बन रहे हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए अभी तक सिर्फ आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों की तरफ रुख करने वाली कंपनियां अब जयपुर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानते हुए आकर्षक जॉब ऑफर कर रही हैं। जेईसीआरसी फाउंडेशन ने नए प्लेसमेंट बैच 2022 का शानदार आगाज किया है। फाउंडेशन की तरफ से जारी पहले चरण के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार 40 फीसद की बढ़़ोतरी हुई है। अभी तक 847 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हो चुकी है। इनमें से 140 से अधिक को 7 लाख का पैकेज व 360 से अधिक विद्यार्थियों को 5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया गया है। फॉर्च्यून -  500 में शामिल विश्व की टॉप मल्टीनेशनल कंपनीज जैसे कि एचपीई, डेलॉइट, इंफोसिस, एलटीआई, अमेजन, कैपजेमिनी, एसेंचर और क्लाउडएरा, इंफोएज, ज़ीएस एसोस

आईआईएम उदयपुर ने न्यूनतम 3 वर्षों के अनुभव वाले एक्जीक्यूटिव्स के लिए वीकेंड, ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के आवेदन आमंत्रित किए

Image
उदयपुर, 20 अक्टूबर, 2021- भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर ने शैक्षणिक सत्र 2022-24 के लिए अपने 24 महीने के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फॉर वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स (पीजीडीबीए-डब्ल्यूई) प्रोग्राम के दूसरे संस्करण में प्रवेश की घोषणा की है। यह कोर्स कम से कम 3 साल के कार्य अनुभव वाले कार्यकारियों के लिए खुला है। कक्षाएं केवल सप्ताहांत पर वर्चुअल मोड में आयोजित की जाएंगी, ताकि उम्मीदवारों को रोजगार में बने रहने के विकल्प के साथ अपने स्थानों से कार्यक्रम को पूरा करने की सुविधा मिल सके। विश्व स्तर पर हासिल रैंक और मान्यता प्राप्त आईआईएम के इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रोफेशनल लोगांे को बिजनेस मैनेजमेंट की गहरी जानकारी हासिल करने और अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा। आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो जनत शाह ने कहा, ‘‘कार्यकारी अधिकारियों के लिए व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा को कैरियर-उन्नति, नेतृत्व और रणनीति के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट से संबंधित तमाम पहलुओं की गहरी जानकारी प्रदान करता है। हम उन बिजनेस लीडर्स को आगे ब

जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, बाल्टीमोर, यूएसए ने आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के सहयोग से मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के अपने 9वें समूह (कोहोर्ट-9) को शुरू किया

Image
जयपुर 19 अक्टूबर 2021 आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर ने जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जेएचएसपीएच), बाल्टीमोर, यूएसएई के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) के कोहोर्ट-9 का उद्घाटन किया। एमपीएच कार्यक्रम को जेएचएसपीएच व आईआईएचएमआर की मूल ताकत का लाभ उठाकर डिजाइन किया गया है। यह भारतीय छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में बदलती सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति के लिए भी उन्हें तैयार करता है। दो वर्षीय शैक्षणिक सत्र का बड़ा लक्ष्य छात्रों को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं के जवाब तलाशने में महत्वपूर्ण बहु-विषयक प्रशिक्षण प्रदान करना है। कोविड-19 महामारी के चलते जहां दुनिया भर में लाखों छात्रों विश्वविद्यालय परिसर से बाहर रह कर पढ़ने पर मजबूर हो गए हैं वहीं जेएचएसपीएच व आईआईएचएमआर इस दौरान व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देने की कोशिश कर रहे हंै, जिससे विद्यार्थियों को स्नातक से पहले महत्वपूर्ण व्यावहारिक अनुभव हासिल हो सके। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के एमपीएच पाठ्यक्रम को जेएचएसपीएच

राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट डॉ पी आर सोडानी को एजुकेशन एक्सीलैंस अवार्ड-2021 से सम्मानित किया

Image
जयपुर, 14 अक्टूबर, 2021- आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रेसीडेंट ड. पी. आर. सोडानी को राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा ने दैनिक भास्कर एजुकेशन एक्सीलैंस अवार्ड-2021 से सम्मानित किया है। ड. पी. आर. सोडानी 15 से अधिक वर्षों से हेल्थ इकोनॉमी के प्रोफेसर हैं और उन्होंने अनेक छात्रों और शोध विद्वानों के लिए मेंटॉर की भूमिका निभाई है और देशभर में संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित किया है।  उन्होंने आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के विकास के लिए एक संगठनात्मक संस्ति तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही, उन्होंनेे अपने असाधारण अकादमिक नेतृत्व, दूरदर्शिता, नीति नियोजन और रणनीतिक कार्यान्वयन के माध्यम से विश्वविद्यालय को शैक्षणिक मार्ग पर आगे ले जाने की दिशा में भी निरंतर प्रयास किए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों और शिक्षाविदों के साथ अनुसंधान, प्रशिक्षण, धन जुटाने और नेटवर्किंग संबंधी दायित्व भी बखूबी निभाए हैं। डॉ सोडानी हेल्थ सिस्टम और पॉलिसी, हेल्थ इकोनॉमिक्स और हेल्थ फाइनेंसिंग की दिशा में भी बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री

स्कूटलएडटेक लीड 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिये देशव्यापी स्टूाडेंट चैम्पियनशिप इवेंट की मेजबानी करेगा

Image
मुंबई , 14 अक्‍टूबर 2021: के-12 सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी स्‍कूलएडटेक कंपनी लीड ने आज लीड चैम्पियनशिप्‍स 2021 के लॉन्‍च की घोषणा की है। यह देश की सबसे बड़ी स्‍टूडेंट चैम्पियनशिप है। इसके उद्घाटन सत्र की मेजबानी मास्‍टर एंटरटेनर आदित्‍य नारायण ने की। इस साल चैम्पियनशिप में चार कैटेगरीज होंगी- इंग्लिश चैम्‍प्‍स, साइंस चैम्‍प्‍स, क्विज़ चैम्‍प्‍स और लिटिल चैम्‍प्‍स। यह चैम्पियनशिप भारत के 2000 से ज्‍यादा स्‍कूलों के 10 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स के लिये खुली है। यह प्रतियोगिता सभी उम्र के स्‍टूडेंट्स को एक नेशनल प्‍लेटफॉर्म मुहैया कराने और जीवन की परीक्षा में सफल होने के लिये तैयार करने के लिये डिजाइन की गई है। बोलना, पढ़ना, सुनना, समझना, अपने विज्ञान-आधारित कॉन्‍सेप्‍ट्स, करंट अफेयर्स, आदि का प्रयोग, जैसी कुशलताओं के प्रदर्शन के लिये स्‍टूडेंट्स को प्रेरित कर लीड स्‍टूडेंट्स की समग्र शिक्षा पर केन्द्रित है, ना केवल पाठ्यक्रम-आधारित मूल्‍यांकनों पर । सीनियर केजी से लेकर कक्षा 9 तक के स्‍टूडेंट्स 13 अक्‍टूबर से 10 नवंबर, 2021 तक अपनी एंट्रीज इस वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं:  www.leadsc

ग्राफी ने शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप स्पाई को 250 लाख डॉलर्स में अधिग्रहित किया

Image
भारत , 13 अक्टूबर 2021 : अनअकैडमी ग्रुप की कंपनी ग्राफी ने शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म स्पाई को 250 लाख डॉलर्स में अधिग्रहित करने की घोषणा आज की। इस अधिग्रहण से ग्राफी को अपनी उत्पाद प्रस्तुतियों को अनुकूलित करने के लिए सक्षम बनाते हुए और उनकी पहुंच को बढ़ाते हुए क्रिएटर इकोसिस्टम में ग्राफी के अग्रणी स्थान को और भी मज़बूत करता है। अधिग्रहण के बाद , स्पाई स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगी। स्पाई को 2014 में संदीप सिंह , गौरव कक्कर , अनिरुद्ध सिंह और विजय सिंह ने शुरू किया था। यह प्लेटफार्म कंटेंट क्रिएटर्स को ऑडियो और वीडियो ट्यूटोरियल , पीडीएफ डॉक्युमेंट्स , क्विज़ , असाइनमेंट और लाइव क्लासेस के रूप में अनुकूलित पाठ्यक्रम तैयार करने की अनुमति देता है। स्पाई एंड्रॉइड और आईओएस पर अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप बनाने और उसे बढ़ाने के लिए भी क्रिएटर्स का समर्थन करता है। वर्तमान में 2 , 000 से अधिक क्रिएटर्स और व्यवसायों ने स्पाई का उपयोग करके अपने प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं। ग्राफी के सह-संस्थापक और सीईओ श्री. सुमित जैन ने बताया , " क्रिएटर अर्थव्यवस्था तेज़ी से विकसित हो रही है और ग्राफी

पोद्दार वर्ल्ड स्कूल की सभी शाखाओं के 4000 छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने दान उत्सव के माध्यम से किया योगदान

Image
जयपुर, 09 अक्टूबर, 2021- कोविड महामारी के वर्तमान माहौल में एक बार फिर स्कूल खुलने से जुड़ी चिंताओ के बीच पोद्दार वर्ल्ड स्कूल ने 2 अक्टूबर और 9 अक्टूबर 2021 के बीच जॉय ऑफ़ गिविंग  वीक मनाया। इस सप्ताह के दौरान देशभर के विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से अपनी ओर से महत्वपूर्ण वस्तुओं का दान किया। बड़ी संख्या में छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने कपड़े, खिलौने, जूते, किताबें और पुस्तकें प्रदान की। इस दौरान छात्रों ने अनाथालयों में रहने वाले बच्चों और वृद्धाश्रम में निवास करने वाले बुजुर्गों से भी संवाद किया और उनके अनुभव जाने। पोद्दार एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन श्री राघव पोद्दार ने कहा, ‘‘विद्यालय में हर साल ‘दान उत्सव’ मनाया जाता है। पहले इसे जॉय ऑफ़ गिविंग  वीक के रूप में जाना जाता था, अब दान उत्सव का आयोजन महामारी के कठिन समय में साथी नागरिकों की मदद के लिए किया जा रहा है। हम जॉय ऑफ़ गिविंग वीक के अवसर पर छात्रों के बीच सहयोग और सहायता की भावना को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करते हैं, और इस तरह उन्हें करुणा और मानवता के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। कोविड के कारण अब शिक्षा अपने क्

पोदार एजुकेशन ने पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम में 'वित्तीय साक्षरता' और 'उद्यमिता' शुरू की

Image
27 सितंबर, 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी हालिया घोषणा में कहा कि वह कक्षा VI से 'वित्तीय साक्षरता कार्यपुस्तिका' लॉन्च करने के लिए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के लिए वेबिनार आयोजित करेगा। पाठ्यक्रम एक वैकल्पिक विषय होगा। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए पोदार वर्ल्ड स्कूल अपने पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में 'वित्तीय साक्षरता' और 'उद्यमिता' की शुरुआत करेंगे। कक्षा III से कक्षा VIII तक के सभी छात्रों के लिए पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। सीबीएसई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के सहयोग से 'वित्तीय साक्षरता' पर एक छात्र की कार्यपुस्तिका भी लॉन्च करेगा। पोदार एजुकेशन के चेयरमैन श्री राघव पोदार ने कहा, “छात्रों को कक्षा से वास्तविक दुनिया में आसानी से संक्रमण करने में सक्षम होना चाहिए। बच्चों को 21वीं सदी के जीवन के लिए तैयार करने के लिए उन्हें कम उम्र से ही विकसित करने के लिए वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण कौशल है। हम ग्रेड 3 से वित्तीय साक्षरता और उद्यमिता की शुरुआत करेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार करना, कमा

आईआईएम उदयपुर की एक और अनूठी पहल, वित्तीय प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए लॉन्च किया ‘फिनटेक’

Image
उदयपुर, 27 सितंबर, 2021- भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर ने इसी महीने फिनटेक शुरू करने की घोषणा की है। अपनी तरह का यह पहला फिनटेक एक डिजिटल केंद्र के तौर पर काम करेगा। इसका संचालन फिनटेक अकादमिक और हितधारकों द्वारा किया जाएगा और यह वित्तीय ढांचे के विकास के साथ-साथ उद्योग में तकनीकी समझ को सशक्त बनाने के लिए काम करेगा। फिनटेक को लेकर रुझान में वृद्धि और बेहतर वित्तीय समझ की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, यह फिनटेक उद्योग के व्यवसायियों, बाजार नियामकों, उद्यमियों, उद्यम पूंजीपतियों, तकनीक के विशेषज्ञों और शिक्षाविदों को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा, ताकि तेजी से उभरते वित्तीय कार्यक्षेत्र में नए ज्ञान, प्रथाओं और ढांचे को विकसित किया जा सके। एआई/एमएल और अन्य उपकरणों और उच्च स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमताओं तक इस केंद्र की पहुंच होगी। नए विचारों को आगे बढ़ाने के लिहाज से इस तरह के कौशल की आवश्यकता होती है, क्योंकि यही वह कौशल है जिसमें देश के वित्तीय परिदृश्य को फिर से डिजाइन और फिर से परिभाषित करने की क्षमता है। लॉन्च की घोषणा फिनटेक एडवाइजरी बोर्ड की उपस्थिति में की गई। यह बोर्ड रणनीतिक और निर्देशा

जयपुर पुलिस के महिला निर्भया स्क्वड ने पोद्दार वर्ल्ड स्कूल के साथ मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

Image
जयपुर, 25 सितंबर, 2021- जयपुर पुलिस के महिला निर्भया स्क्वड ने आज अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जयपुर के लोगों को, खास तौर पर महिलाओं को जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए महिला निर्भया दस्ते की सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। निर्भया स्क्वड के साहसिक कार्यों को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर के छात्रों ने स्कवॉड के दूसरे स्थापना दिवस पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और दस्ते के प्रयासों की सराहना करते हुए ‘मेरे देश की बेटी कविता का वर्णन किया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिकाएँ, रंगोली के साथ पुलिस बैंड का वादन भी हुआ। साथ ही निर्भया दस्ते को महिलाओं की सुरक्षा के लिए डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर ने शपथ भी ग्रहण करवाई । इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राहुल प्रकाश, डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती सुनीता मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिसोदिया, डीसीपी पूर्व प्रह्लाद सिंह कृष्णियाऔर पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर की प्राचार्य श्रीमती सुमिता मिन्हास तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। अतिरिक्त पुलिस आयु

जयपुर के 70% पेरेंट्स अपने बच्चों को वापस स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं : लीड सर्वे

Image
जयपुर , 20 सितंबर , 2021: लगभग 18 महीनों बाद राज्‍य सरकारें चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन के नियमों में छूट दे रही हैं और स्‍कूल दोबारा खुल रहे हैं। इस बीच प्रमुख एडटेक (एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी) कंपनी लीड ने पेरेंट्स के साथ एक सर्वे किया है, ताकि बच्‍चों को वापस स्‍कूल भेजने पर उनके विचार समझे जा सकें। इस सर्वे के परिणाम बताते हैं कि जवाब देने वालों में से 59% को लगता है कि महामारी के कारण उनके बच्‍चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है और जयपुर में 70% पेरेंट्स अपने बच्‍चों को वापस स्‍कूल भेजना चाहते हैं। उनका मानना है कि स्‍कूलों के दोबारा खुलने से ही स्‍कूल का पूरा अनुभव मिलना संभव है।  यह सर्वे मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में रहने वाले उन 10500 पेरेंट्स के बीच हुआ था, जिनके बच्‍चे कक्षा 1 से लेकर 10 में पढ़ते हैं। लीड का सर्वे बताता है कि अपने बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए, 22% पेरेंट्स के लिये स्‍कूल स्‍टाफ का वैक्‍सीनेशन सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके अलावा, 55% मेट्रो पेरेंट्स ने सामाजिक दूरी को सबसे महत्‍वपूर्ण माना, जिसके बाद स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुविधाओं की बारी थी (54%)