जेईसीआरसी में 847 जॉब ऑफर, जयपुर के छात्र बने मल्टीनेशनल कंपनियों की पहली पसंद

 


- जेईसीआरसी फाउंडेशन ने जारी कि प्लेसमेंट बैच 2022 के पहले चरण के आंकड़े

- अमेजन ने ऑफर किए 44 लाख के पैकेज,  दूसरे चरण में आ रही हैं 39 कंपनियां

जयपुर : हाल के कुछ वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में जयपुर ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। अब यहां के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मल्टीनेशनल कंपनियों की पसंद बन रहे हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए अभी तक सिर्फ आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों की तरफ रुख करने वाली कंपनियां अब जयपुर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानते हुए आकर्षक जॉब ऑफर कर रही हैं। जेईसीआरसी फाउंडेशन ने नए प्लेसमेंट बैच 2022 का शानदार आगाज किया है। फाउंडेशन की तरफ से जारी पहले चरण के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार 40 फीसद की बढ़़ोतरी हुई है। अभी तक 847 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हो चुकी है। इनमें से 140 से अधिक को 7 लाख का पैकेज व 360 से अधिक विद्यार्थियों को 5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया गया है।
फॉर्च्यून -  500 में शामिल विश्व की टॉप मल्टीनेशनल कंपनीज जैसे कि एचपीई, डेलॉइट, इंफोसिस, एलटीआई, अमेजन, कैपजेमिनी, एसेंचर और क्लाउडएरा, इंफोएज, ज़ीएस एसोसिएट्स ने इस बार जेईसीआरसी के विद्यार्थियों को काफी बेहतर पैकेज ऑफर किए हैं। अभी जेईसीआरसी में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है और दूसरे चरण में 39 से अधिक मल्टी नेशनल कंपनियां आ रही हैं।
44 लाख का पैकेज ऑफर किए गए विद्यार्थियों में शामिल प्रज्ज्वल गिदवानी ने अपनी सफलता का श्रेय कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग (सीआरटी),  प्रैक्टिकल क्लासेज़ को दिया। प्रज्ज्वल ने बताया कि सीआरटी और पूरे कोर्स के दौरान कराए गए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बलबूते पर ही मैं और अन्य विद्यार्थी अमेजन के 44 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज हासिल कर पाए हैं।

छात्राओं का भी हुआ शानदार प्लेसमेंट
जेईसीआरसी की छात्राओं ने भी इस बार पहले फेज में शानदार ऑफर हासिल किए हैं। लगभग 70 फीसद छात्राओं को टॉप कंपनियों ने बेहतरीन सैलरी दी है। क्लाउडएरा की तरफ से 23 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज पाने वाली छात्रा क्रति मित्रा ने बताया कि जेईसीआरसी अपने स्टूडेंट्स पर काफी मेहनत करता है। उसी का परिणाम है कि यहां के स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज पर बड़ी कंपनियों में जॉब ऑफर हुई है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख रमेश रावत ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच जेईसीआरसी पर बढ़ते विश्वास ने हमें एक संस्थान के रुप में अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी है। कोरोना काल के बाद अब कंपनियां वर्चुअल मोड में भी इंटरव्यू लेकर स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर कर रही हैं। इससे हमारे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अधिक अवसर मिले हैं। इस सफलता का श्रेय प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग और विद्यार्थियों की कठिन मेहनत को जाता है। जेईसीआरसीयंस की ये सफलताएं मौजूदा विद्यार्थियों को प्रेरित करती रहेंगी। 

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)