आईएचसीएल ने सिक्किम में किया विस्तार; गंगटोक में नए जिंजर होटल को किया साइन
.png)
मुंबई 2 सितंबर 2022: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने सिक्किम के गंगटोक में नए जिंजर होटल को साइन करने की घोषणा आज की। इस होटल के लिए सुश्री सोनम और श्री. दोरजी भूतिया के साथ साझेदारी में फुल्ली फिटेड लीज़ किया गया है। आईएचसीएल की रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट की एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट सुश्री सुमा वेंकटेश ने बताया , " भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से के प्रति आईएचसीएल की प्रतिबद्धता के अनुसार हमने इस होटल को साइन किया है। इस क्षेत्र में अद्भुत क्षमताएं हैं और हम चाहते हैं कि उनको पूरी तरह से उपयोग में लाया जाए। भारत का एक खूबसूरत राज्य सिक्किम में हमारी कंपनी के तीन ब्रांड - ताज , विवांता और जिंजर मौजूद हैं। श्री और सुश्री भूतिया के साथ सहयोग करते हुए हमें ख़ुशी हो रही है।" बोजोघरी में पहाड़ी की चोटी पर स्थित जिंजर होटल से पहाड़ों के सुरम्य दृश्यों का आनंद लेना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है। प्रमुख पर्यटन स्थलों और पारंपरिक व्यापार ज़िले से होटल काफी नज़दीक है। स्थानीय सिक्किमी और तिब्बती वास्तुकला से प्रभावित डिज़ाइन वाले इस होटल में कुल 87...