Posts

Showing posts with the label Commerce

आईसीआईसीआई बैंक ने स्टूडेंट इकोसिस्टम के लिए लॉन्च किया डिजिटल प्लेटफॉर्म ’कैंपस पावर’

Image
मुंबई, 23 जून , 2022 : आईसीआईसीआई बैंक ने आज भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की। ’ कैंपस पावर ’ के नाम से जाना जाने वाला यह वन - स्टॉप प्लेटफॉर्म छात्रों , अभिभावकों और संस्थानों सहित पूरे स्टूडेंट इकोसिस्टम की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है। यह एक ही स्थान पर बैंकिंग और वैल्यू एडेड समाधान ,   दोनों प्रदान करता है , जिससे स्टूडेंट की कई हितधारकों के साथ संपर्क करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। यह अन्य बैंकों के ग्राहकों सहित किसी के लिए भी उपलब्ध है। अपनी तरह की अनूठी पहल , ’ कैंपस पावर ’ यूजर्स को विदेशी खातों , शिक्षा ऋण और इसके कर लाभ , विदेशी मुद्रा समाधान , भुगतान समाधान , कार्ड , अन्य ऋण और निवेश सहित बैंक खातों से लेकर उनकी जरूरतों से मेल खाने वाले वित्तीय उत्पादों को पाने में सहायता करती है। इसके अलावा , यह प्लेटफॉर्म कनाडा , यूके , जर्मनी , यूएसए और ऑस्ट्रेलिया सहित भारत और विदेशों में उच्च अध्ययन से संबंधित कई वैल्यू एडेड सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है। पैनल मे

एलएंडटी ने अपने हाइड्रोकार्बन व्यवसाय के लिए हासिल किए बड़े अनुबंध

Image
मुंबई, 23 जून 2022 - एलएंडटी एनर्जी के हाइड्रोकार्बन डिवीजन ने एक प्रतिष्ठित विदेशी ग्राहक से तीन ऑफशोर पैकेज हासिल किए हैं। कार्य के दायरे में विभिन्न नए ऑफशोर जैकेट स्ट्रक्चर्स के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना शामिल है। एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन (एलटीईएच) ने पूर्व में भी इस क्लाइंट के लिए ऑर्डर पूरे किए हैं और रिपीट बिजनेस हासिल होना एलएंडटी की ‘बेहतरीन निष्पादन’ से संबंधित फिलॉस्फी का प्रमाण है। एलएंडटी कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑफशोर प्रोजेक्ट्स को क्रियान्वित कर रहा है और विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी क्षेत्रीय उपस्थिति के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह कंपनी स्थानीय कौशल और प्रतिभा को बढ़ाकर, स्थानीय विक्रेताओं से खरीद में सुधार करती है और एक सस्टेनेबल वर्कलोड के आधार पर स्थानीय ठेकेदारों के साथ व्यावसायिक रूप से जुड़ती है। ऑफशोर, ऑनशोर, कंस्ट्रक्शन सर्विसेज, मॉड्यूलर फैब्रिकेशन और एडवांस्ड वैल्यू इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एडवेंट) वर्टिकल के तहत एलटीईएच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में  एकीकृत डिजाइन-टू-बिल्ड समाधान प्रदान करता है। तीन दश

बैंक ऑफ इंडिया ने 5.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर के साथ लॉन्च की 444 दिनों की सावधि जमा

Image
सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने 23 जून, 2022 को 5.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर के साथ 444 दिनों की सावधि जमा योजना शुरू की है। यह विशेष सावधि जमा योजना 7 सितंबर 2022 को मनाए जाने वाले बैंक के आगामी 117वें स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू की गई है। इसका उद्देश्य नीतिगत दरों में बदलाव के लाभों को अपने ग्राहकों और आम जनता तक पहुंचाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। बैंक ने वेतनभोगी लोगों, उद्यमियों, स्वरोजगार में जुटे लोगों और किसानों आदि समाज के सभी वर्गों की सेवा करने के लिए हमेशा प्रयास किए हैं और ग्राहकों को हमेशा केंद्र में रखते हुए सभी संभव उपाय किए हैं। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य होगा और यह बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं/ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंटरनेट बैंकिंग/बीओआई मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इस बेहद खास टर्म डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत प्रति वर्ष का अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा। बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमा पर ब्याज दर को 40 बीपीएस तक बढ़ा दिया है।

यस बैंक ने निपुण कौशल को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) नियुक्त किया

Image
मुंबई, 23 जून, 2022, यस बैंक ने आज श्री निपुण कौशल को बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। इस भूमिका में, वह बैंक के मार्केटिंग और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन (एमसीसी) और कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगे। वह बड़े पैमाने पर बैंक के समग्र रणनीतिक उद्देश्यों का समर्थन करने वाली विपणन और संचार रणनीतियों को विकसित करने में सहयोग करेंगे। यस बैंक को एक अग्रणी, सामाजिक रूप से जिम्मेदार संगठन के रूप में स्थापित करने के लिए सीएसआर पहलों में तेजी लाने में भी शामिल होंगे। उनकी नियुक्ति ब्रांड के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथघरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में यस बैंक की स्थिति को और मजबूत करेगी। श्री निपुण कौशल यस बैंक के ग्लोबल हेड-रिटेल बैंकिंग श्री राजन पेंटल को रिपोर्ट करेंगे। इससे पहले निपुण पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएमएलआई) के सीएमओ थे और व्यावसायिक रणनीति विकसित करने और वितरित करने और ’कस्टमर फर्स्ट’ कल्चर बनाने के लिए जिम्मेदार थे। वह वित्तीय सेवाओं और ऑटोमोबाइल उद्योग में 22 से अधिक वर्षों के समृद्ध अनुभव

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एलएंडटी ने भारतीय वायु सेना के आकाश कार्यक्रम के लिए 100वां मिसाइल लांचर प्रदान किया

Image
बेंगलुरू , 22 जून 2022- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने संयुक्त रूप से भारतीय वायु सेना के लिए 100 वां आकाश एयर फोर्स लॉन्चर (एएएफएल) प्रदान किया है। आकाश एयर फोर्स लॉन्चर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम को डॉ बीएचवीएस नारायण मूर्ति , डीजी-एमएसएस , डीआरडीओ ने मंगलवार , 21 जून 2022 को टीएएसएल (बेंगलुरु के पास) की वेमगल सुविधा में हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड , मिसाइल सिस्टम क्वालिटी एश्योरेंस एजेंसी , एलएंडटी और अनेक एमएसएमई भागीदारों ने भाग लिया। टीएएसएल ने पहले भी भारतीय सेना को 49 आकाश लॉन्चर की आपूर्ति की है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए टीएएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री सुकर्ण सिंह ने कहा , ‘‘100 वें एएएफएल की सफल डिलीवरी टीएएसएल और भारतीय रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक प्रमुख उपलब्धि है , और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के बाद प्रोडक्ट के नियमित प्रोडक्शन की सफल स्थापना का प्रतीक है। उत्पाद विकास। एएएफएल के रिपीट ऑर्डर को पूरा किया ज

येस बैंक ने धीरज सांघी को कंट्री हेड - ब्रांच बैंकिंग के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की

Image
मुंबई , जून 22, 2022- येस बैंक ने श्री धीरज सांघी को कंट्री हेड-ब्रांच बैंकिंग के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। इस भूमिका में वे शाखा बैंकिंग, ग्रामीण शाखा बैंकिंग, कॉर्पाेरेट वेतन, टीएएससी और एम्बेसी बिजनेस का नेतृत्व करने, देनदारियों के आधार और शुल्क आय में तेज वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होंगे। श्री सांघी रिसोर्स लेवल की प्रोडक्टिविटी में सुधार, चैनलों के बीच तालमेल बढ़ाने और येस बैंक के स्थापित शाखा नेटवर्क की पहुंच का लाभ उठाकर एक स्थायी और लाभदायक देनदारियों के व्यवसाय के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वह श्री राजन पेंटल- ग्लोबल हेड, रिटेल बैंकिंग, येस बैंक को रिपोर्ट करेंगे। श्री सांघी को 25 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है और इसमें ब्रांच और बैंकिंग कार्यों में लार्ज डिस्ट्रीब्यूशन को मैनेज करना भी शामिल है। अपनी पिछली भूमिका में वे पेटीएम में चीफ बिजनेस ऑफिसर के तौर पर कार्यरत रहे। वे इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे संगठनों से भी जुड़े रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, श्री राजन पेंटल - ग्लोबल हेड , रिटेल बैंकिंग , येस बैंक ने कहा, ‘‘हमें धीरज

येस बैंक ने घरेलू ग्राहकों के लिए लॉन्च किया फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉजिट

Image
मुंबई , जून 22, 2022- येस बैंक ने आज सभी घरेलू ग्राहकों के लिए एक नए प्रोडक्ट फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉजिट को लॉन्च करने की घोषणा की। इस सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दर को मौजूदा रेपो दर से जोड़ा जाएगा, जिससे बैंक के ग्राहक अपनी सावधि जमा पर डायनमिक रिटर्न का आनंद ले सकेंगे। फ्लोटिंग रेट सावधि जमा एक अनूठी पेशकश है जिसे ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो डायनमिक रिटर्न के साथ सावधि जमा की सुरक्षा भी प्रदान करता है। फ्लोटिंग रेट सावधि जमा केंद्रीय बैंक द्वारा प्रकाशित रेपो दरों से जुड़ी होती है। यह फ्लोटिंग रेट एफडी ग्राहक की पसंद के अनुसार 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम की अवधि के लिए हो सकती है। इस प्रोडक्ट के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए येस बैंक के एमडी और सीईओ श्री प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘येस बैंक में हम ग्राहकों को केंद्र मंे रखते हुए इनोवेशन करने में यकीन करते हैं और हमारी लगातार यही कोशिश रहती है कि सभी सेगमेंट में अपने ग्राहकों को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ और अनुभव प्रदान कर सकें। फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड डिपॉज़िट अपनी तरह का ऐसा ही एक

किसान समुदाय को और मजबूत बनाने के लिए महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स और बिगहाट ने मिलाया हाथ

Image
मुंबई, 22 जून, 2022- महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) की सहायक कंपनी महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एमआईबीएल) ने आज भारत के अग्रणी एग्री डिजिटल प्लेटफॉर्म बिगहाट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। यह साझेदारी देश के कार्यबल के अनौपचारिक एग्री सेगमेंट को वित्तीय समाधान प्रदान करेगी। साथ ही, महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स और बिगहाट मिलकर भारत सरकार के ग्रामीण भारत में उच्च बीमा पैठ के लक्ष्य को बढ़ावा देंगे। इस साझेदारी के तहत महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों की पेशकश करेगा। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बिगहाट ग्राहकों को बिगहाट वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से बेची जाएंगी। यह पॉलिसी अलग-अलग कॉम्बिनेशन में (स्वयं/पति/पत्नी/बच्चों/माता-पिता) 5 लाख रुपए तक की बीमा राशि प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, बीमा पॉलिसी के हिस्से के रूप में एक वर्ष में 15 दिनों के लिए 1000 रुपए की दैनिक बीमा राशि का हॉस्पिटल कैश भी शुरू किया जाएगा। एसोसिएशन पर टिप्पणी करते हुए, एमआईबीएल के एमडी और प्रिंसिपल ऑफिसर वेदानारायणन शेषाद्री ने कहा, ‘‘देश क

एक और पुरस्कार जीतकर इतिहास रचता जा रहा है चेंज द स्टोरी कैम्पेन

Image
मुंबई, 22 जून 2022- सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त पहल ‘चेंज द स्टोरी’ कैम्पेन ने एडगली के प्रतिष्ठित इमेजएक्सएक्स अवार्ड्स के तहत पर्यावरण श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार जीतकर एक और गौरव हासिल किया है। यह सम्मान सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण के प्रति सीमेंट निर्माताओं की प्रतिबद्धता को एक बार फिर प्रमाणित करता है। इस एकीकृत अभियान के हिस्से के रूप में दो सबसे इनोवेटिव और सस्टेनेबल सीमेंट निर्माता कंपनियों ने एक बबल बैरियर तकनीक लॉन्च की, जिसने आगरा में मंटोला नहर से अब तक 2,400 टन प्लास्टिक कचरे को निकाला है। इसने भारत की सबसे प्रतिष्ठित, महत्वपूर्ण और पवित्र नदियों में से एक यमुना की सफाई में सीधे योगदान दिया है। इसी तरह की तकनीक को हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र में बीबीएमबी झील में जल निकाय से प्लास्टिक कचरे को हटाने के लिए स्थापित किया गया था। एकत्र किए गए प्लास्टिक को आगे की प्रक्रिया के लिए रीसाइक्लिंग केंद्रों में भेजा गया जाता है। इस प्रकार चेंज द स्टोरी कैम्पेन ने दिखाया है कि टैक्नोलॉजी द

गोदरेज अप्लायंसेज के डीप फ्रीजर की बिक्री में तीन अंकों में वृद्धि दर्ज

Image
मुंबई , 22 जून 2022: गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस की व्यावसायिक इकाई, गोदरेज अप्लायंसेज ने 2019 की महामारी से पहले की गर्मियों की तुलना में इस गर्मी के मौसम में डीप फ्रीजर की बिक्री में 100% से अधिक की वृद्धि दर्ज कराया है। यह वृद्धि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के कारण हुई, जिससे पूरे भारत में आइसक्रीम की बढ़ती मांग और खपत हुई। इसके अलावा, रेडी-टू-कुक और फ्रोजन खाद्य पदार्थ कामकाजी पेशेवरों और मिलेनियल्स के बीच लोकप्रियता और स्वीकृति प्राप्त कर रहे हैं, विशेष रूप से आज उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे फ्रोजन फूड्स की किस्म में वृद्धि हुई है। भारत के वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन बाजार का आकार पिछले 5 वर्षों में 10% -12% सीएजीआर के साथ लगभग 1 मिलियन यूनिट है। इस वर्ष, पिछले वर्ष की तुलना में उद्योग में 15% की वृद्धि हुई, और अगले 5 वर्षों में अपेक्षित सीएजीआर भी लगभग 15% है। गोदरेज अप्लायंसेज इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है और पूरे भारत में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, बिहार आदि बाजारों में मजबूत वृद्धि हुई है। गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एग्ज

शेयरखान ने चयनित स्टॉक बास्केट्स में खुदरा निवेश को सरल बनाने के लिए नया ऐप्प 'इन्वेस्टाइगर' लॉन्च किया

Image
21 जून, 2022, मुंबई : भारत में ऑनलाइन ट्रेडिंग के अग्रणियों में से एक, शेयरखान ने एक नया ऐप्प, इन्वेस्टाइगर लॉन्च किया है। यह ऐप्प खुदरा निवेशकों के लिए स्टॉक बास्केट्स की विस्तृत रेंज प्रदान करता है। यह सामान्य समझ की बात है कि अनुशासित तरीके से अच्छी गुणवत्ता वाली कंपनियों में निवेश करने से निवेशकों को एक समयावधि में धन सृजन करने में मदद मिल सकती है। हालांकि, करने की तुलना में यह कहना आसान है। इसके लिए सही स्थानों/क्षेत्रों की पहचान करने, खरीदे गए स्टॉक को सक्रियतापूर्वक ट्रैक करने और आवश्यकतानुसार समय पर कदम उठाने की क्षमता की आवश्यकता होती है। उपयोग में आसान इन्वेस्टाइगर ऐप्प अब खुदरा निवेशकों के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान कर रहा है। इसका उद्देश्य इन-हाउस रिसर्च नॉलेज बेस का लाभ उठाकर और अनुशासित निवेश दृष्टिकोण का पालन करके निवेश अनुभव को बहुत अधिक बढ़ाना है। शेयरखान के एसवीपी , हेड-कैपिटल मार्केट स्ट्रैटेजी, गौरव दुआ बताते हैं, " कई निवेशक अपने निवेश का प्रबंधन करने के लिए हमारे शोध-आधारित सुझाव का प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सक्षम हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, हमन

8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन

Image
मुंबई, 21 जून, 2022: 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 21 जून को प्रात: 07:00 बजे सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह सामूहिक योग प्रशिक्षण बैंक के प्रधान कार्यालय के साथ साथ विभिन्न अंचलो में भी उत्साह के साथ मनाया गया। वित्त मंत्रालय ने हमारे गया अंचल (बिहार) तथा जमशेदपुर अंचल (झारखंड) को सामूहिक योग प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किया था। उन अंचलो में योग दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधान कार्यालय में योगा गुरु श्रीमती कंचन भोसले ने सामूहिक योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धकगण तथा अन्य स्टाफ़ सदस्य ने भाग लिया। कार्यपालक निदेशकगणों ने योग का हमारे जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।               

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने पॉलिसीधारकों के लिए 968.8 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड वार्षिक बोनस की घोषणा की

Image
मुंबई, 21 जून, 2022: नए बिजनेस सम एश्योर्ड के मामले में भारत के सबसे बड़े प्राइवेट जीवन बीमाकर्ता आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सभी पात्र पॉलिसीधारकों को वित्त वर्ष 2022 के लिए 968.8 करोड़ रुपये का वार्षिक बोनस घोषित किया है। यह बोनस भुगतान का लगातार 16वां वर्ष है जो कि अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड है और यह वित्त वर्ष 2021 के बोनस से 12% अधिक है। 31 मार्च, 2022 तक लागू सभी प्रतिभागी नीतियां (participating policies) इस वार्षिक बोनस को प्राप्त करने के लिए पात्र हैं, जिसे पॉलिसीधारकों के लाभों में जोड़ा जाएगा। इससे लगभग दस लाख भाग लेने वाले पॉलिसीधारक इससे लाभान्वित होंगे, जो उन्हें उनके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के करीब ले जाएगा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किए गए अभिनव उत्पादों की रेंज ग्राहकों को घोषित बोनस के रूप में पूंजी गारंटी और ग्रोथ, दोनों की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा यह जीवन बीमा के माध्यम से परिवार को वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है। मजबूत फण्ड मैनेजमेंट के साथ साथ रिस्क मैनेजमेंट क्षमताओं ने कंपनी के पॉलिसीधारकों को लगाता

गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एसोसिएट कंपनियों के अग्रणी लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म, गोदरेज ल'अफेयर ने सीनियर सिटीजन होम्स में पिताओं के साथ # Goodness Of Bonds की खुशी मनाई

Image
मुंबई , 20 जून 2022: 'फादर्स डे' के उपलक्ष्य में, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एसोसिएट कंपनियों के अग्रणी स्वाधिकृत मीडिया लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म, गोदरेज ल'अफेयर ने अपने बच्चों के प्रति निःस्वार्थ भाव से प्रेम और वात्सल्य लुटाने वाले पिताओं का यश गान किया। फादर्स डे वास्तविक जीवन के इन सुपरहीरोज का अपने बच्चों के लिए किए जाने वाले संपूर्ण त्याग के गौरव गान का उत्सव है। उनकी क्षमता, प्यार और समर्थन के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए, गोदरेज ल'अफेयर ने हेल्पएज इंडिया के सहयोग से आरंभ जेरियाट्रिक केयर सेंटर, वर्सोवा में निवास करने वालों के साथ #GoodnessOfBonds का जश्न मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य पिताओं को प्यार और प्रशंसा का अहसास कराना और त्यागपूर्ण खुशी की भावना फैलाना था। यह कार्यक्रम कराओके के एक उत्साहजनक सत्र के साथ शुरू हुआ, जिसमें वहाँ के निवासियों ने अपने पसंदीदा दौर की भावपूर्ण धुनों पर प्रस्तुतियाँ दी और वहाँ उपस्थित हर किसी को अपनी छिपी प्रतिभा से दंग कर दिया। इसके अलावा सिमोन खंबट्टा, अलीशा अरसीवाला, रिचा वर्मा और जिशान श्रीसत जै

प्रोटीन और पेनियरबाय ने कागज रहित पैन सेवाएं देने के लिए साझेदारी की

Image
मुंबई , 20 जून , 2022 : सर्वव्‍यापी, जन-केंद्रित एवं बड़े पैमाने पर ई-गवर्नेंस समाधान प्रदान करने में बाजार अग्रणी, प्रोटीन ईगॉव टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड (पूर्व में एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) और भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान एवं सबसे बड़े शाखारहित बैंकिंग नेटवर्क पेनियरबाय ने आज महत्‍वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत पेनियरबाय के खुदरा भागीदारों के लिए आधार एवं बायोमेट्रिक या एसएमएस आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से पैन से जुड़ी सेवायें प्रदान की जाएंगी। खुदरा भागीदार पैन से संबंधित ये सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते हैं। इस साझेदारी से औपचारिक वित्तीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लाखों नागरिकों के लिए सेवा वितरण में सुधार करने में मदद करेगी। यह सस्ती दरों पर पड़ोस की दुकानों में ऑनलाइन पैन सेवाओं तक तीव्र और आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करते हुए भौतिक आवेदन और सहायक दस्तावेजों को जमा करने की अनिवार्यता को समाप्त कर देगा। एक बार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद, ईपैन की एक डिजिटल कॉपी कुछ घंटों के भीतर जनरेट हो जाएगी और फिजिकल कॉपी ग्राहकों को उन

गोदरेज कन्स्ट्रक्शन ने भारत में स्वदेशी थ्रीडी कन्स्ट्रक्शन प्रिंटिंग शुरू करने के लिए आईआईटी-मद्रास के भूतपूर्व छात्रों के स्टार्ट-अप 'त्वस्त' के साथ की साझेदारी

Image
मुंबई , 20 जून , 2022 :  गोदरेज ग्रुप की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने अपने व्यवसाय गोदरेज कन्स्ट्रक्शन और ' त्वस्त ' मैन्युफैक्चरिंग सोल्यूशन्स के बीच साझेदारी की घोषणा की है। ' त्वस्त ' आईआईटी मद्रास के भूतपूर्व छात्रों द्वारा शुरू किया गया स्वदेशी स्टार्ट-अप है और भारत में थ्रीडी कन्स्ट्रक्शन प्रिंटिंग (थ्रीडीसीपी) की अभिनव प्रौद्योगिकी लाकर , व्यावसायिक स्तर पर उसका इस्तेमाल करने के लिए यह साझेदारी की गयी है। राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे ' आत्मनिर्भर भारत ' अभियान से प्रेरित होकर गोदरेज कन्स्ट्रक्शन और ' त्वस्त ' ने कई अलगअलग शाश्वत बुनियादी सुविधा परियोजनाओं , आवासीय सुविधाओं , संकट के दौरान राहत के लिए संरचनाओं , राष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा से जुड़े ऍप्लिकेशन्स और भारत और दुनिया भर की अन्य सार्वजानिक सुविधाओं के विकास के लिए इस प्रौद्योगिकी के सबसे पहले उपयोग का लक्ष्य लेकर यह कदम उठाया गया है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत स्टार्ट-अप ' त्वस्त ', चेन्नई और बंगलोर में स्थित है और उन्होंने यह स्वदेशी थ्रीडीसीपी प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म विकस

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने सेबी के समक्ष ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया

Image
भारत में एक प्रमुख पवन ऊर्जा संचालन और रखरखाव (‘ओ एंड एम) सेवा प्रदाता आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ( आईजीईएसएल ) ने 17 जून 2022 को सेबी के समक्ष ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है। कंपनी की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के माध्यम से 740 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों से धन जुटाने की योजना है। इसमें 370 करोड के नए इश्यू़ और बिक्री के लिए 370 करोड़ रुपए के इश्यू शामिल हैं। आईजीईएसएल का इरादा कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पुनर्भुगतान और/या पूर्व-भुगतान, पूर्ण या आंशिक रूप से, नॉन-कन्वर्टेबल डिबेंचर के रिडम्पेशन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए शेष राशि सहित शुद्ध आय का उपयोग करना है। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज आईनॉक्स विंड लिमिटेड (‘आईडब्ल्यूएल’) की एक सहायक कंपनी है जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड में सूचीबद्ध है और आईनॉक्स जीएफएल कंपनियों के समूह (‘आईनॉक्स जीएफएल ग्रुप) का हिस्सा है। आईजीईएसएल पवन फार्म परियोजनाओं के लिए लंबी अवधि की ओ एंड एम सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है, विशेष रूप से पवन टरबाइन ज

अंबुजा सीमेंट्स ने नए दौर के अपने मोबाइल एप्लीकेशन ‘दर्पण’ के साथ ठेकेदारों को बनाया और मजबूत

Image
मुंबई , 20 जून , 2022- अंबुजा सीमेंट्स ने एक बिजनेस एड मोबाइल एप्लिकेशन ‘ दर्पण ’ लॉन्च किया है , जिसका उद्देश्य ठेकेदारों को अपने साथ जोड़ना करना और उनके कारोबारों को सरल बनाना है। हमारे देश में निर्माण पेशेवरों के एक विस्तृत वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न भारतीय भाषाओं में वास्तु टिप्स , इवेंट कैलेंडर और उत्पाद गाइड जैसी सुविधाओं को इस ऐप में शामिल किया गया है। अंबुजा सीमेंट्स के विशिष्ट और दीर्घकालिक लॉयल्टी प्रोग्राम ‘ अंबुजा अभिमान ’ का विस्तार करते हुए कंपनी ने यह विशिष्ट और शानदार डिजिटल ऐप तैयार किया है। इंडिविजुअल हाउस बिल्डर (आईएचबी) के महत्व को देखते हुए , यह ऐप पूरी तरह से ठेकेदारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। ऐप को अंबुजा अभिमान कार्यक्रम के 95,000 प्रमुख ठेकेदारों तक विस्तारित किया गया है , जिसे हाल ही में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल लॉयल्टी कार्यक्रमों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। यह एक शक्तिशाली बिजनेस टूल है और कंपनी द्वारा उठाया गया एक उत्कृष्ट रणनीतिक कदम है। बाजार में इस तरह के एप्लीकेशंस की कमी है , और दर्पण का लक्ष्य उस अंतर को दूर करने के

ट्रेड इंडिया ने इस फादर्स डे के मौके पर लॉन्च किया अनूठा कैंपेन #हम हैं ना; इमोशनल रूट के ज़रिए डिजिटल रूपान्तरण की क्षमता को दर्शाएगा यह कैंपेन

Image
नई दिल्ली , 20 जून , 2022 : भारत के सबसे बड़े बी 2 बी मार्केटप्लेसेज़ में से एक ट्रेड इंडिया ने आज अपने फादर्स डे कैंपेन # हम हैं ना का लॉन्च किया। फादर्स डे ऐसा समय है जब हमारी सोच अपने पिता के साथ   अनूठे रिश्ते की ओर चली जाती है और हमें बचपन के उन खूबसूरत पलों की याद दिलाती हैं , जो हमने उनके साथ बिताएं हैं। यह दिन हमें अहसास कराता है कि समय आ गया है कि हम उनकी देखभाल करें और उनके खोए सपनों को पूरा करने की कोशिश करें। कैंपेन दर्शकों के दिल को छू जाता है और बड़ी ही खूबसूरती के साथ एक बेटी और पिता के बीच के प्यार को दर्शाता है। यह कैंपेन आज के युवाओं की क्षमता पर रोशनी डालता है , जहां वे डिजिटल बदलाव के साथ विकास के एक नए रास्ते पर बढ़ जाते हैं। डिजिटल फिल्म # हम हैं ना को इंस्टाग्राम , फेसबुक और लिंक्डइन पर प्रसारित किया जाएगा। ‘ यह सिर्फ एक कैंपेन नहीं हैं बल्कि हमारे ब्राण्ड के मूल्यों - भरोसे एवं अखंडता की पुष्टि करता है