8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन

मुंबई, 21 जून, 2022: 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 21 जून को प्रात: 07:00 बजे सामूहिक योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह सामूहिक योग प्रशिक्षण बैंक के प्रधान कार्यालय के साथ साथ विभिन्न अंचलो में भी उत्साह के साथ मनाया गया। वित्त मंत्रालय ने हमारे गया अंचल (बिहार) तथा जमशेदपुर अंचल (झारखंड) को सामूहिक योग प्रशिक्षण के लिए चिन्हित किया था। उन अंचलो में योग दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

प्रधान कार्यालय में योगा गुरु श्रीमती कंचन भोसले ने सामूहिक योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धकगण तथा अन्य स्टाफ़ सदस्य ने भाग लिया। कार्यपालक निदेशकगणों ने योग का हमारे जीवन शैली के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।               

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)