आशावरी माता की 18 वीं पदयात्रा 30 अगस्त को हरनाथपुरा से रवाना होगी

दौसा 25 अगस्त 2025 – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशावरी माता की 18 वीं पदयात्रा प्रातः 7:15 बजे 30 अगस्त 2025 को भोमिया बाबा के मंदिर हरनाथपुरा से रवाना होगी। भक्तगण पदयात्रा में गाते बजाते नाचते हुए दौसा के लिए प्रस्थान करते है। माता बहने बड़े बुजुर्ग और बच्चे युवा वर्ग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेता है। जगह – जगह पदयात्रा का स्वागत किया जाता है।उस के बाद 31 अगस्त को आशावरी माता के मंदिर में पदयात्रा पहुँचती है।

आशावरी माता सेवा समिति के सदस्यो ने बताया की समस्त झाड़ोलिया परिवार के भक्तगण हजारो की संख्या में हर वर्ष इस पद यात्रा में भाग लेते है और दौसा आशावरी माता के मंदिर में ढोक लगते है उस के बाद पंगत परसादी का आयोजन किया जाता है जिस में भक्तगण हजारो की संख्या में परसादी पाते है

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन