वेकफिट इनोवेशन्स लिमिटेड ने सेबी के पास डीआरएचपी फाइल किया; 468 करोड़ रूपये का नया इश्यू जारी कर जुटाएगी फंड

रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू के मामले में भारत की सबसे बड़ी डी2सी होम और फ़र्निशिंग कंपनी, वेकफिट इनोवेशन्स लिमिटेड (Wakefit Innovations Limited) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के ज़रिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाज़ार नियामक सेबी  के पास अपना ड्राफ़्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

डीआरएचपी के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का प्रस्तावित आईपीओ में 468.2 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के अलावा सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 5.84 करोड़ शेयरों का ऑफ़र फ़ॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है।

ओएफएस के तहत, प्रमोटर – अंकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगेगौड़ा, और अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स – नीतिका गोयल, पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स VI, रेडवुड ट्रस्ट, वर्लिनवेस्ट S.A., SAI ग्लोबल इंडिया फंड I LLP, इन्वेस्टकॉर्प ग्रोथ इक्विटी फंड, इन्वेस्टकॉर्प ग्रोथ ऑपर्च्युनिटी फंड और परामार्क KB फंड I अपने शेयर बेचेंगे।

वेकफिट नए इश्यू से मिलने  वाली राशि में से 82 करोड़ रूपये का उपयोग 117 नए कंपनी-ओन्ड कंपनी-ऑपरेटेड (COCO) – रेगुलर स्टोर्स और एक COCO – जंबो स्टोर स्थापित करने और 15.4 करोड़ रूपये का पूंजीगत व्यय नए उपकरण और मशीनरी खरीदने के लिए करेगी।  इसके अलावा 145 करोड़ रूपये मौजूदा स्टोर्स के लीज़, सब-लीज़ रेंट और लाइसेंस फीस के लिए; 108.4 करोड़ रुपये ब्रांड की जागरूकता और विज़िबिलिटी बढ़ाने के लिए, मार्केटिंग और विज्ञापन खर्चों के लिए तथा शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

2016 में स्थापित वेकफिट, 31 मार्च 2024 तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल आय हासिल करने वाली भारत के संगठित होम और फ़र्निशिंग बाज़ार में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली स्वदेशी कंपनी है।

इसके पास मैट्रेसेस, फर्नीचर और फ़र्निशिंग की एक विस्तृत रेंज है, जिसे यह अपने खुद के चैनलों (जिसमें वेबसाइट और COCO – स्टोर्स शामिल हैं) और बाहरी चैनलों (विभिन्न मार्केटप्लेस, जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म और मल्टी-ब्रांडेड आउटलेट) दोनों के माध्यम से बेचती है।

वेकफिट की पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज़ हैं, जिनमें से दो बेंगलुरु, कर्नाटक में, दो होसुर, तमिलनाडु में और एक सोनीपत, हरियाणा में स्थित है। इसकी फैसिलिटीज़ इम्पोर्टेड मशीनरी और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जैसे रोबोटिक आर्म्स और रोलर बेल्ट्स, जो प्रोडक्शन प्रोसेस को सुव्यवस्थित करती हैं और कचरे को कम करती हैं।

वेकफिट ने वित्त वर्ष 2024 में 986.3 करोड़ रूपये और 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि के लिए 971 करोड़ रूपये का परिचालन राजस्व (रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस) दर्ज किया।

एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और नोमुरा फ़ाइनेंशियल एडवाइज़री एंड सिक्योरिटीज़ (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने का प्रस्ताव है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन