एएसजी आई हॉस्पिटल ने ‘ओनली द बेस्ट’ कैंपेन के लॉन्च के साथ नेत्र देखभाल में उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित किया

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2024 – भारत में संपूर्ण नेत्र देखभाल के क्षेत्र में अग्रणी, एएसजी आई हॉस्पिटल्स ने अपने नवीनतम ब्रांड कैंपेन 'ओनली द बेस्ट' के लॉन्च के साथ अपने अद्यतन ब्रांड पोजिशनिंग की घोषणा की है। यह कैंपेन मुंबई स्थित एक रणनीतिक क्रिएटिव एजेंसी फ्लाइंग कर्सर इंटरएक्टिव द्वारा संकल्पित किया गया है। इस अभियान के जरिए एएसजी अपनी 160 से अधिक सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स और 85 से अधिक शहरों में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के संकल्प को पुनः स्थापित कर रहा है।

'ओनली द बेस्ट' अभियान के माध्यम से एएसजी का उद्देश्य नेत्र देखभाल के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करना है, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक, सर्वोत्तम चिकित्सकीय प्रतिभा और रोगी-प्रथम दृष्टिकोण को समर्पित है।
एएसजी आई हॉस्पिटल्स के सह-संस्थापक, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. अरुण सिंघवी ने कहा, "एएसजी में 99.9% पर्याप्त नहीं है – हम 100% उत्कृष्टता प्रदान करते हैं। हमारे मरीजों को न केवल अच्छी देखभाल बल्कि सर्वश्रेष्ठ उपचार की अपेक्षा होती है, और यह अभियान हमारे इसी संकल्प को मजबूत करता है।"
इस कैंपेन का उद्देश्य एएसजी की हर पहलू में उच्चतम मानकों को प्रामाणिक रूप से संप्रेषित करना था। इसके तहत अस्पताल द्वारा रोजाना दी जाने वाली विशेषज्ञता और अत्याधुनिक तकनीक पर विशेष जोर दिया गया है, साथ ही डॉक्टरों की समर्पण और सटीकता को भी सामने रखा गया है।
फ्लाइंग कर्सर इंटरएक्टिव की सह-संस्थापक एवं चीफ ग्रोथ ऑफिसर शोर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, "इस कैंपेन ने हेल्थकेयर कम्युनिकेशन के पारंपरिक तरीकों को तोड़ दिया है। हमने एक सवाल से शुरुआत की: ‘हम एएसजी की ‘ओनली द बेस्ट’ की प्रतिबद्धता को कैसे दिखाएं?’ इसका उत्तर था, एएसजी जो रोजाना करता है उसे दिखाना – अत्याधुनिक तकनीक, कड़े मानक, और विशेष रूप से वे डॉक्टर, जो शीर्ष एथलीटों की तरह अपने कार्य में अत्यधिक फोकस और अनुशासन के साथ काम करते हैं। हमने उसी अटूट प्रयास को इस कैंपेन में जीवन्त रूप देने का प्रयास किया।"
‘ओनली द बेस्ट’ कैंपेन को एएसजी आई हॉस्पिटल्स के डिजिटल, प्रिंट, आउटडोर और सोशल मीडिया जैसे संचार चैनलों पर प्रचारित किया जाएगा, जिससे पूरे देश में एक सुसंगत संदेश सुनिश्चित किया जा सके।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी