आईआईएम संबलपुर ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
इस अवसर पर आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर सहित फैकल्टी कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं द्वारा समाज में किए गए योगदान की सराहना के साथ हुई।
अपने संबोधन में आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने लैंगिक समानता के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों का लैंगिक—अनुपात समान है। उन्होंने बताया, 'आईआईएम संबलपुर ने अपने परिसर में लैंगिक समानता में सुधार के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है। जहां विद्यार्थी और संकाय दोनों में 50 प्रतिशत पुरुष और 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि यह लैंगिक समानता राष्ट्रीय एजेंडे में भी शामिल हो।'प्रोफेसर जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की लैंगिक असमानता सूचकांक (जीआईआई) रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को समान अवसर और बेहतर पहुंच देने, राष्ट्रीय स्तर पर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने से कई आर्थिक लाभ भी हासिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'भारत को लैंगिक अंतर के मामले में विकसित राष्ट्र बनने के लिए कार्यबल, शिक्षा और राजनीतिक नेतृत्व में महिलाओं की अधिक हिस्सेदारी को लाने के लिए कदम उठाकर जीआईआई में सुधार करने की जरूरत है, जैसा कि आईएमएफ रिपोर्ट में बताया गया है।'