राजस्थान डोमेस्टिक टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव के प्रथम संस्करण का जयपुर में होगा आयोजन

एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई)  के राजस्थान चैप्टर द्वारा शुक्रवार 12 मई को होटल द रॉयल ऑर्किड, जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव के प्रथम संस्करण का आयोजन किया जायेगा। एडीटीओआई लगभग 850 से अधिक घरेलू टूर ऑपरेटरों और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर्स का राष्ट्रीय निकाय एसोसिएशन है, जिसके सदस्य पूरे देशभर से हैं और भारत में पर्यटन के पुनरुद्धार के लिए सभी प्रकार की योजनाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। 


राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष श्री सैयद वली खालेद ने कहा कि, “हालांकि महामारी के दौरान अत्यधिक नुकसान उठाने वाले पर्यटन उद्योग को घरेलू पर्यटन ने बेहद राहत प्रदान की है।  फिर भी, घरेलू यात्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से सुनियोजित एवं तैयार नहीं होने के कारण सभी पर्यटन सेवा प्रदाताओं को घरेलू यात्रियों में हुई वृद्धि से ज्यादा लाभ नहीं हो सका।''


डोमेस्टिक पर्यटन में घरेलु यात्रियों में एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने में राजस्थान अग्रणीय रहा है। इस को ध्यान में रखते हुए पर्यटन के सभी हितधारकों को एक मंच पर चर्चा करने और आगे बढ़ने के तरीके पर विचार करने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की साझेदारी में एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर द्वारा यह कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। 


इस अवसर पर एडीटीओआई के राजस्थान चैप्टर द्वारा ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड सीरीज‘ के तहत राजस्थान के तीन प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को पर्यटन, कला, शिल्प और संस्कृति में योगदान देने के लिए सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर पद्मश्री श्रीमती गुलाबो सपेरा, नृत्य के क्षेत्र में  ‘कला रत्न नृत्य सृजन पुरस्कार‘,  उस्ता कला में योगदान के लिए श्री हनीफ उस्ता को कला रत्न शिल्प सृजन पुरस्कार और पर्यटन में योगदान के लिए श्री भीम सिंह को पर्यटन रत्न-उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।


एडीटीओआई की राष्ट्रीय टीम के अध्यक्ष श्री पीपी खन्ना और इसकी प्रबंध समिति भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन