आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लॉन्च किया स्कैल्पिंग एल्गो के साथ अपना अत्याधुनिक ट्रेडिंग ईको-सिस्टम

मुंबई, 27 मई, 2023- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (आई-सेक) ने आज अपने अत्याधुनिक नए ट्रेडिंग ईको-सिस्टम की शुरुआत की घोषणा की। इसमें स्वचालित ट्रेडिंग के लिए स्कैल्पिंग एल्गो की सुविधा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं की पेशकश करने वाले एक डिजिटल वेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट का संचालन करने वाली कंपनी है। कंपनी के नए ट्रेडिंग ईको-सिस्टम में ग्राहक एक इन्टेक्ट ऑटोमेटेड एंट्री और प्रॉफिट बुकिंग के मानदंड स्थापित कर सकते हैं। साथ हीयह सुविधा ट्रेडिंग करने वालों को बाज़ार के समय या मैन्युअल रूप से प्रॉफिट बुकिंग जैसे कारकों के बारे में विचार किए बिना स्मार्ट और सुविधाजनक ट्रेडों को निष्पादित करने में सहायता करेगी।

स्कैल्पिंग एल्गो एक इंट्राडे ट्रेडिंग रणनीति है जो ग्राहकों को पूरे दिन व्यक्तिगत स्टॉक या ऑप्शंस कॉन्ट्रेक्ट्स खरीदने और बेचने में सक्षम बनाती है। इस सुविधा के माध्यम सेग्राहकों को अधिकतम खुली मात्रा के साथ प्रति व्यापार निष्पादित करने के लिए मात्रा के साथकेवल प्रवेश मूल्य और लाभ बुकिंग मूल्य अंतर दर्ज करने की आवश्यकता है। स्कैल्पिंग एल्गो परिभाषित नियमों के अनुसार स्वचालित रूप से ट्रेडों में प्रवेश और निकास करेगा। यह सुविधा आईसीआईसीआई डायरेक्ट ऐप पर उपलब्ध कराई गई है और जल्द ही इसका डेस्कटॉप संस्करण भी लॉन्च किया जाएगा।

इसके साथ ही ग्राहक वह अवधि भी तय कर सकते हैंजिस अवधि के लिए वे ट्रेडिंग करना चाहते हैं - चाहे 30 मिनट या पूरे कारोबारी दिन के लिए। आईसीआईसीआई डायरेक्ट मार्केट्स स्कैल्पिंग एल्गो के साथग्राहक आराम से बैठे-बैठे यह जानकर आश्वस्त हो सकते हैं कि उनके ट्रेड उनके पूर्व-निर्धारित नियमों के अनुसार पूरे किए जा रहे हैं। अस्थिर और लिक्विड शेयरों या अनुबंधों के लिए इस रणनीति की सिफारिश की जाती है।

इस अत्याधुनिक ट्रेडिंग ईको-सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुएश्री विशाल गुलेचाहेड - रिटेल इक्विटीआईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई डायरेक्ट का उद्देश्य लगातार नए वित्तीय समाधानों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ट्रेडिंग को आसान बनाना है। इस तरह हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए ट्रेडिंग संबंधी यात्रा और बेहतर हो जाती है। ट्रेडिंग इकोसिस्टम में स्कैल्पिंग एल्गो की शुरुआत से ग्राहकों को एक सहज ट्रेडिंग अनुभव का आनंद लेने में मदद मिलेगी - चाहे वह छोटी अवधि के लिए हो या पूरे दिन के लिए। हम बेहतर ट्रेडों को निष्पादित करने में उनकी मदद करने के लिए परेशानी मुक्त और सुरक्षित ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।’’

स्कैल्पिंग एक ऐसी रणनीति है जो प्रवेश और निकास नियमों के आधार पर उसी अंडरलाइंग को तेजी से खरीदने और बेचने पर केंद्रित है। रन-अप से लाभ उठाने के लिए एक स्केल्पर पूरे दिन एक व्यक्तिगत स्टॉक या कॉन्ट्रेक्ट की स्थिति में एंटर करता रहता है और एग्जिट होता रहता है।     

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)