अवादा एनर्जी ने आरयूवीएनएल से 280 मेगावाट (डीसी) की सौर परियोजना हासिल की

मुंबई, 9 मई, 2023- अक्षय ऊर्जा उत्पादन, सौर मॉड्यूल निर्माण, इलेक्ट्रोलाइज़र निर्माण और ग्रीन अमोनिया उत्पादन में व्यावसायिक हितों के साथ देश का अग्रणी इंटीग्रेटेड एनर्जी ग्रुप- अवादा ग्रुप की इकाई अवादा एनर्जी राजस्थान में स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी (एसटीयू) - कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट स्थापित करेगी।

कंपनी ने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (आरयूवीएनएल) की टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत 280 मेगावाट (डीसी) प्रोजेक्ट हासिल किया है।
बोली की शर्तों के अनुसार, परियोजना से उत्पन्न सौर ऊर्जा ₹2.62 (डॉलर 0.032)/किलोवाट के टैरिफ पर 25 वर्षों के लिए आरयूवीएनएल को आपूर्ति की जाएगी। यह परियोजना 18 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी।
अवादा एनर्जी के सीईओ किशोर नायर ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यह प्रोजेक्ट राजस्थान में हमारी मौजूदगी और हमारे विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम देश में हरित ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि सरकार के सहयोग से निर्मित ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं भारत को एक हरित भविष्य की ओर ले जाएंगी। हम इस तरह के कदमों को एक सस्टेनेबल फ्यूचर की दिशा में हमारी कोशिशों से हासिल उपलब्धियों के रूप में देखते हैं।’’
इस संयंत्र के जरिये प्रतिवर्ष लगभग 500 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न की जाएगी, जो सालाना 4,65,500 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा। सौर परियोजना संभावित रूप से हरित ऊर्जा से 3.6 लाख घरों को बिजली दे सकती है।


Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम