आईएचसीएल ने दो नए होटल्स के करार के साथ अयोध्या, उत्तर प्रदेश में कदम रखा

मुंबई, 22 अप्रैल, 2023: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने आज अयोध्याउत्तर प्रदेश में दो नए होटलों के लिए हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की। विवांता और जिंजर ब्रांड के दोनों ही होटल ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट हैं।

इस अवसर पर बोलते हुएसुश्री सुमा वेंकटेशकार्यकारी उपाध्यक्ष - रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंटआईएचसीएल ने कहा, "ये हस्ताक्षर भारत के आध्यात्मिक महत्व वाले स्थानों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के आईएचसीएल के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। अयोध्या एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है और यहाँ पूरे साल भर बहुत अधिक भीड़ रहती है। ये होटल उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी के साथ यात्रा परिपथ को भी पूरा करेंगे। हमें इन दोनों होटलों के लिए भारद्वाज ग्लोबल इन्फ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी करने की खुशी है।"

पांच एकड़ में फैले दोनों होटलों का परिसर अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आरामदायक ड्राइविंग दूरी पर महत्वपूर्ण रूप से स्थित है। 100 कमरों वाला विवांता पूरे दिन भर भोजन के विविध विकल्पों के साथबड़े बैंक्वेट स्थानपूलऔर हेल्थ क्लब सहित मनोरंजक सुविधाएं प्रदान करेगा। 120 कमरों वाले जिंजर में क्यूमिन की सुविधा होगीजहाँ पूरे दिन स्थानीय और वैश्विक व्यंजन उपलब्ध होंगे। साथ हीयहाँ मीटिंग रूम और फिटनेस सेंटर भी होगा।

श्री रामेंद्र प्रताप सिंहनिदेशक और श्री शिवेंद्र प्रताप सिंहप्रोजेक्ट हेडभारद्वाज ग्लोबल इन्फ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “हमें भारत की प्रमुख हॉस्पिटैलिटी कंपनी आईएचसीएल के साथ साझेदारी करने की प्रसन्नता हैजो देश में अग्रणी स्थलों के लिए जानी जाती है। विवांता और जिंजर होटल अयोध्या में पहले ब्रांडेड होटल होंगे और ये इस पवित्र शहर में आने वाले मेहमानों को विश्व स्तरीय आतिथ्य अनुभव प्रदान करेंगे।"

उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के किनारे स्थितअयोध्या को भगवान राम की जन्मस्थली माना जाता है। हिंदू धर्म में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम माना गया है। यह शहर अपने प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है और एक लोकप्रिय तीर्थस्थल है।

इस होटल के जुड़ने से आईएचसीएल के उत्तर प्रदेश में ताजसेलेक्शनविवांता और जिंजर ब्रांड में 19 होटल हो जाएंगेजिनमें से नौ निर्माणाधीन हैं।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी