वी ने उद्योग जगत के पहले ‘सेल्फ-केवायसी’ लॉन्च के साथ कस्टमर ऑनबोर्डिंग को बनाया आसान

मुंबई, 21 मार्च 2023: अब नया मोबाइल कनेक्शन लेना बेहद आसान, त्वरित, सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है, क्योंकि वी लेकर आए हैं उद्योग जगत में पहली बार सेल्फ-केवायसी प्रक्रिया। अब वे लोग जो नया प्रीपेड या पोस्टपेड सिम लेना चाहते हैं, उन्हें रीटेल स्टोर जाने या फिज़िकल केवायसी कराने की ज़रूरत नहीं होगी। उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण के अनुरूप वी का सेल्फ केवायसी सिस्टम डीओटी द्वारा निर्धारित निर्देशों पर आधारित है। इसके माध्यम से उपभोक्ता कभी भी कहीं भी नया कनेक्शन एक्टिवेट कर सकते हैं, साथ ही उन्हें सिम की डिलीवरी उनके घर पर दी जाएगी।


वी का सेल्फ-केवायसी कोलकाता एवं कर्नाटक में सभी पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए शुरू हो चुका है। सिम खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह सर्विस धीरे-धीरे देश भर में सभी प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए शुरू की जाएंगी। वी सेल्फ केवायसी के यूज़र अपने घर बैठे ऑनलाईन नया सिम ऑर्ड कर सकते हैं, अपना पसंदीदा प्लान चुन सकते हैं और घर पर सिम की डिलीवरी पाने के लिए सेल्फ केवायसी कर सकते हैं। यह आधुनिक डिजिटल वैरिफिकेशन समाधान बेहद सहज, सरल, आश्वस्त, सुविधाजनक, त्वरित एवं सुरक्षित है।

उपभोक्ताओं को नए वी सिम के लिए आसान एवं त्वरित तरीके को अपनाने के लिए आमंत्रित करते हुए अभिजीत किशोर, सीओओ, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने और उन्हें आधुनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करते रहे हैं। हमारा सेल्फ-केवायसी समाधान डिजिटल इंडिया की दिशा में उद्योग जगत में पहली बार लाई गई अनूठी पहल है, जो हमारे उपभेक्ताओं के जीवन को सरल एवं आसान बनाएगी। मुझे विश्वास है कि इस सुविधा के साथ उपभोक्ता हमारे प्लेटफॉर्म के ज़रिए आसानी से केवायसी प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। अभी हमने कोलकाता और कर्नाटक में पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए यह सर्विस शुरू की है। जल्द ही हम सभी बाज़ार में अपनी इस सुविधा की शुरूआत करेंगे ताकि हमारे प्रीपेड एवं पोस्टपेडसभी उपभोक्ता इन फायदों का लाभ उठा सकें।’

उपभोक्ता इन आसान से पदों के माध्यम से वी सेल्फ केवायसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं:
• वी की वेबसाईट पर जाएं और अपना पसंदीदा प्लान चुनें।
• अपनी पसंद का नंबर चुनें और ऑर्डर प्लेस करें, इसके लिए आपको आल्टरनेट मोबाइल नंबर से ओटीपी ऑथेन्टिकेशन देना होगा।
• सेल्फ केवायसी के लिए आसान से पदों को अनुपालन करें, जिसमें आपको यूआईडीएआई साईट पर आधार ऑथेन्टिकेशन भी करना होगा।
• इसके बाद यूज़र को कम से कम 10 सैकण्ड के अंदर अपनी लाईव फोटो ओर लाईव वीडियो अपलोड करना होगा।
• ऑर्डर प्लेस होने और डिजिटल वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद, ओटीपी ऑथेन्टिकेशन सफलतापूर्वक पूरा होने पर उपभोक्ता को घर बैठे सिम कार्ड मिल जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-https://www.myvi.in/new-connection/self-kyc-buy-new-4g-sim-card-online

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)