जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने आईआईटी बॉम्बे में लहराया जयपुर का परचम

- आईआईटी बॉम्बे में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान 

- जयपुर की जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के इनक्यूबेशन सेल के विद्यार्थियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा 


जयपुर। बीते कुछ वर्षों से देखा जा रहा हैं की जयपुर स्टार्टअप उद्योग में आगे बढ़ रहा हैं जयपुर के युवा स्टार्टअप संस्कृति को देश के दूरदराज इलाकों तक पहुंचा रहें हैं और इसी कड़ी में जयपुर के विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे में भी अपना परचम लहराया हैं और इस बात को साबित किया हैं|  विद्यार्थियों ने आईआईटी बॉम्बे में 29 जनवरी को आयोजित हुई वार्षिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता, ई-समिट’23 में तीसरा स्थान हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। पूरे देश में आयोजित इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक शहरों के 950 इनक्यूबेशन सेल ने सहभागिता की थी। जेईसीआरसी  इनक्यूबेशन सेल की हेड कोमल जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यमिता चुनौती, ई-समिट’23 में पिछले छह महीने में टास्क दिए गए। इसे पांच चरणों में पूरा किया गया। टीम के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिए गए। इसमें जेआईसी की टीम ने प्री सेमी-फाइनल में 5वीं रैंक हासिल की। फाइनल राउंड में तीसरा स्थान हासिल कर नकद पुरस्कार जीता। 
टीम जेआईसी ने एशिया के सबसे बड़े उद्यमिता सम्मेलन में जयपुर  का प्रतिनिधित्व किया और खुद के लिए एक जगह बनाने में कामयाब रहे। इससे न सिर्फ भावी उद्यमियों को सफलता की एक नई राह मिली है बल्कि साथ ही उनका आत्मविश्वास भी मजबूत हुआ है। यह पुरस्कार भावी उद्यमियों के जीवन - निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।- धीमंत अग्रवाल, सीईओ, जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर, जयपुर।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)