ज़ी5 के ब्रोकन न्यूज़, मिथ्या और कई सारे शोज़ को जेआईएफएफ अवार्ड्स 2023 में नवाज़ा गया

मुंबई, 10 जनवरी 2023:  कई अलग-अलग भाषाओं में कई अनोखी, रोचक कहानियों से लाखों लोगों का मनोरंजन करने वाले, भारत के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ज़ी5 को प्रतिष्ठित जेआईएफएफ अवार्ड्स 2023 में कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया है। इस मशहूर पुरस्कार समारोह में ज़ी5 ओरिजिनल्स शोज़ का ही नाम गूंजता रहा। जयपुर में 6 जनवरी 2023 को हुए एक भव्य समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए।

सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला ज़ी5 ओरिजिनल्स शो, सोनाली बेंद्रे द्वारा अभिनीत न्यूज़रूम ड्रामा 'द ब्रोकन न्यूज़' को बेस्ट वेब सीरीज़ कैटेगरी में सम्मानित किया गया। ब्रिटिश सीरीज़ 'प्रेस' के इस दिलचस्प प्रतिबिंब की कहानी बहुत ही रोचक है जिसमें मीडिया हाउसेस की बारीकियों को बखूबी चित्रित किया गया है, साथ ही भारत की कुछ मौजूदा सामाजिक वास्तविकताओं और वैचारिक मतभेदों को भी दर्शाया गया है। ज़ी5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिषा पाण्डेय, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और शो के निदेशक विनय वाईकुल ने जयपुर में इस पुरस्कार को स्वीकार किया और जेआईएफएफ 2023 में पैनल चर्चा में भी भाग लिया।

ज़ी5 पर ओरिजिनल सीरीज़ के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने के साथ-साथ आलोचकों से प्रशंसा प्राप्त करने वाले, नामचीन अभिनेत्री हुमा कुरैशी के मुख्य किरदार वाले मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'मिथ्या' को स्पेशल जूरी मेन्शन - वेब सीरीज़ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ज़ी5 इंडिया के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, श्री मनीष कालरा ने कहा, विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ज़ी5 को नवाज़ा गया है, ज़ी5 के लिए 2023 की शानदार शुरूआत हुई है। दर्शकों को अपनी सी लगें, उनके दिल को छू लेने वाली कहानियों को प्रस्तुत करने के हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए इससे बढ़ावा मिला है। देश का अपना, सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफार्म होने के नाते हर दर्शक की पसंद को पूरा करना, मनोरंजन की प्रतिभाओं के विकास में निवेश करना और देश भर के, सभी भाषाओं के सबसे बेहतरीन कहानीकारों के साथ सहयोग करना ज़ी5 का लक्ष्य है। सम्माननीय ज्यूरी, हमारे सहयोगी और हमारे सभी दर्शकों के हम दिल से आभारी हैं, अलग-अलग भाषाओं में मनोरंजन पाना चाहने वाले दर्शकों के सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म के रूप में उभरने के प्रयासों में उनसे मिल रहा बहुत सारा प्यार और समर्थन ज़ी5 के लिए बहुमूल्य है।"

ज़ी5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर - हिंदी ओरिजिनल्स सुश्री निमिषा पाण्डेय ने पुरस्कार और कंटेंट डिज़ाइन नीति में सुधार के बारे में कहा, "प्रतिष्ठित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई पुरस्कार जीतकर नववर्ष 2023  की शानदार शुरूआत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। असाधारण, अनोखी कहानियों के साथ भारत के सांस्कृतिक सार को सभी के सामने लाने, सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों और अभिनेताओं के साथ करने और लगातार बदलते रुझानों के साथ आगे बढ़ने के लिए हमारे कंटेंट में नयापन और विविधता लाकर उसे लगातार विकसित करते रहने के हमारे प्रयासों का फल हमें मिला है। ज़ी5 की विचारधारा पर खरा उतरते हुए, हमने कहानी कहने के पारंपरिक मानदंडों के परे जाकर, प्रामाणिकता पर विशेष जोर देते हुए, अपनी क्रिएटर कम्युनिटी की सोच  का लगातार समर्थन किया है। 2023 में कदम रखते हुए, दुनिया भर के दर्शकों के मनोरंजन को जारी रखने के लिए हिंदी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शो और फिल्मों को प्रस्तुत करने और ज़ी5 की लोकप्रियता को भाषा, संस्कृति और भूगोल की सीमाओं के परे ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।"

ज़ी5 के और भी कई सारे ओरिजिनल शो जैसे कि सास बहु अचार प्राइवेट लिमिटेड, विलांगु और रंगबाज़ - डर की राजनीति ने इन पुरस्कारों में अपना रुतबा बरक़रार रखा।

टीवीएफ द्वारा निर्मित सास बहु अचार प्राइवेट लिमिटेड में रोज़गार के लिए अचार का बिज़नेस करने वाली एक महिला के संघर्ष की कहानी ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। यामिनी दास, अमृता सुभाष, मनु बिश्त और अंजना सुखानी ने सभी किरदारों के बीच के खट्टेमीठे रिश्तों को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है। इस महिला-केंद्रित शो ने सास-बहु शोज़ को एक नयी और अनोखी पहचान दी है।

क्राइम ड्रामा रंगबाज़ - डर की राजनीति का तीसरा सीज़न चल रहा है, गुनाहों और हिंसा की दुनिया के दर्दनाक वास्तव की इस कहानी ने दर्शकों को मोहित कर दिया है। विनीत कुमार सिंग, प्रशांत नारायणन, गीतांजली कुलकर्णी के साथ-साथ पूरी स्टार कास्ट के अभिनय ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं।

क्राइम थ्रिलर सीरीज़ विलांगु तमिल दर्शकों के लिए संस्कृति का एक हिस्सा बन चुकी है। तमिल क्षेत्र के सांस्कृतिक मूल्यों, लोगों की सोच, मान्यताओं को दर्शाना इस मर्डर मिस्ट्री की सफलता में बहुत बड़ा योगदान साबित हुआ है।

मनोरंजन उद्योग के पायनियर होने के नाते ज़ी5 ने 2022 में अपने कंटेंट डिज़ाइन दृष्टिकोण में कई सुधार किए। दुरंगा के रूप में फ्लावर ऑफ़ एविल - कोरियाई ड्रामा शो का भारत में पहली बार एडाप्टेशन करने से लेकर क्रिएटर समन्वय के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने तक कई सुधार इस साल में किए गए। भारत की ओटीटी इकोसिस्टम में उल्लेखनीय परिवर्तन लाते हुए, ज़ी5 ने सफल कंटेंट क्रिएटर्स को नियुक्त किया, इतनाही नहीं, अपनी कहानियों को प्रस्तुत करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर युवा प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित किया।

कई अलग-अलग भाषाओं में कहानियों को प्रस्तुत करके अपने 'ओरिजिनल' कंटेंट स्लेट का विस्तार करने के लिए ज़ी5 ने लगातार निवेश किए हैं। सनफ्लॉवर, स्टेट ऑफ़ सेज: टेम्पल अटैक, ब्रेक पॉइंट, बॉब बिस्वास, ब्रोकन न्यूज़ और कौन बनेगी शिखरवती जैसे शोज़ के साथ  विविधतापूर्ण और प्रभावी कंटेंट प्रस्तुत करने में ज़ी5 सफल रहा है। सबसे पसंदीदा डिजिटल कंटेंट प्लेटफार्म के अपने स्थान को और भी मज़बूत करने के लिए ज़ी5 ने 2023 के लिए कई बेहतरीन हिंदी ओरिजिनल्स को लाइन-अप किया है, जिनमें मिथ्या, अभय 3, रंगबाज़ 3 और ऐसे कई शोज़ शामिल हैं। तमिल, तेलुगु और बांग्ला दर्शकों के लिए एक्सक्लूसिव और खास तौर पर निर्मित शोज़ की घोषणा करने वाला पहला नेशनल ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 है। 190 से अधिक देशों में क्षेत्रों के साथ-साथ वैश्विक दर्शकों के लिए अपने हाइपरलोकल ब्रांड पोजिशनिंग को मजबूत करने की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम है।

प्रतिष्ठित ज्यूरी और कठोर चयन प्रक्रिया के लिए नामचीन जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के फिल्ममेकर और स्टूडियो से एंट्रीज़ आती हैं।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)