महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स और मैड अबाउट व्हील्स ने एमएडब्ल्यू के क्लाइंट्स को संयुक्त रूप से मोटर बीमा समाधान उपलब्ध कराने हेतु सहयोग किया

मुंबई, 27 अगस्त, 2022: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) की सहायक कंपनी, महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एमआईबीएल) ने आज मैड अबाउट व्हील्स (एमएडब्ल्यू) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। एमएडब्ल्यू, भारत का पहला ब्रांड एग्नॉस्टिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ऑटोमोटिव समाधान प्रदाता है। इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से, एमएडब्ल्यू डीलर जो ऑनबोर्ड हो चुके हैं, अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को व्यापक मोटर बीमा उत्पाद प्रदान करने में सक्षम होंगे।

इस साझेदारी के जरिए इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर और 3-व्हीलर वाहन की बिक्री करने वाले एमएडब्ल्यू डीलर, एमआईबीएल के बीमा भागीदारों द्वारा पेश किए गए विभिन्न बीमा उत्पादों को उपलब्ध करा सकेंगे। ग्राहक अपनी व्यक्तिगत और विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार प्रभावी रूप से बीमा कवर की तुलना और चयन कर सकते हैं।
एमआईबीएल के प्रबंध निदेशक और प्रधान अधिकारी, वेदनारायणन शेषाद्री ने कहा, “इस अनूठी वितरण साझेदारी से एमएडब्ल्यू डीलर-पार्टनर, एमआईबीएल के प्लेटफॉर्म का उपयोग करके उभरते और लगातार बदलते ईवी उद्योग एवं दिन-ब-दिन बढ़ती आवश्यकता के अनुरूप बीमा उत्पाद उपलब्ध करा सकेंगे। भारत में दोपहिया और तिपहिया बेड़े के तेजी से विकास को देखते हुए यह साझेदारी व्यापक पहुंच वाले एमएडब्ल्यू डीलर भागीदारों के माध्यम से बीमा की सुविधा प्रदान करेगी।"
मैड अबाउट व्हील्स के सह-संस्थापक, अमरेश खर ने कहा, “एमआईबीएल के साथ गठबंधन से हमें इस बढ़ते क्षेत्र में हमारी पहुँच बढ़ाने और आधुनिक डीलर्स एवं ओईएम ब्रांड्स को जोड़ने में मदद मिलेगी ताकि ईवी बिजनेस में अधिक विश्वास पैदा कायम किया जा सके। मुझे विश्वास है कि बड़े पैमाने पर ईवी उद्योग इस तरह की अनूठी साझेदारी का लाभ उठा सकेगा। विस्तारित वारंटी का हमारा प्रमुख उत्पाद सफलतापूर्वक चल रहा है, जहां हम पहले ही 20,000 हजार से अधिक ग्राहकों को यह उपकब्ध करा चुके हैं।"
उभरते और लगातार विकसित हो रहे ईवी उद्योग और ऐसे उत्पादों के लिए बीमा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह गठबंधन किया गया है।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम