ऑटोमेट इरीगेशन ने सिंचाई में स्मार्ट तकनीकों को शामिल करने के लिए लॉन्च किया उद्घोष; उद्घोष के दौरान पांच आधुनिक प्रोडक्ट्स का किया अनावरण

राजस्थान, 02अगस्त 2022: भारत में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर्स, फिल्टरेशन और फर्टिगेशन उपकरणों की अग्रणी निर्माता ऑटोमेट ने आज सबसे बड़ी पहल ‘उद्घोष’ में अपने आधुनिक प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया। न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के उभरते बाज़ारों पर ध्यान केन्द्रित करने वाली इस पहल का उद्देश्य आधुनिक तकनीक और ऑटोमेशन को उन किसानों तक पहुंचाना है जो देश और दुनिया भर के सबसे बड़ा कामकाजी समुदाय हैं। ये प्रोडक्ट्स किसानों के लिए खेती को आसान बनाएंगे, चरम जलवायु में उनके काम करने की परिस्थितियों की मुश्किलों को कम करेंगे और इनके उपयोग से श्रम पर उनकी निर्भरता कम होगी। इन समस्याओं में MGNREGA और वे मजदूर भी शामिल हैं जिन्होंने पूर्वी यूपी, बिहार और झारखण्ड से वापस नहीं लौटने का फैसला लिया है।

इस पहल के बारे में बात करते हुए जॉइन्ट डायरेक्टर (हॉर्टीकल्चर- एमआईएस योजना)- राजस्थान सरकार, श्री राजेन्द्र खिचर ने भारत के कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास की बढ़ती आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कृषि भारत की विकसित होती अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाला मुख्य कारक है। देश को कृषि की दृष्टि से सुपरपावर और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें ऐसी तकनीकों में निवेश करना होगा, जिससे किसानों की उत्पादकता और इनपुट की प्रभाविता को बढ़ाया जा सके। मैं इस पहल के लिए ऑटोमेट की सराहना करना चाहूंगा। इससे न सिर्फ राजस्थान के किसानों को मदद मिलेगी, बल्कि ऑटोमेशन के चलते मानवीय त्रुटि की संभावना भी कम होगी। साथ ही जल संसाधनों एवं पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सकेगा।’

उद्घोष के दौरान विचार व्यक्त करते हुए श्री तुषार जैन, सीईओ, ऑटोमेट ने कहा, ‘‘किसान देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य अवयव हैं। उद्घोष में लॉन्च की गई इस पहल के साथ हम उन्हें सशक्त बनाने के अपने नए संकल्प का अनावरण कर रहे हैं। इस पहल की अवधारणा, विकास और निर्माण पूरी तरह से भारत में किया गया है- राजस्थान सरकार ने इन स्मार्ट ऑटोमेशन प्रोडक्ट्स का लॉन्च करने का फैसला लिया। ये नए प्रोडक्ट्स समय के साथ किसानों के लिए खेती को आसान बनाएंगे और उन्हें पश्चिमी दुनिया के समकक्ष लाने में कारगर साबित होंगे।’

राजस्थान में सूक्ष्म सिंचाई (माइक्रो-इरीगेशन) की अवधारणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, ऑटोमेट ने सिंचाई के लिए पांच प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। किसान जब इनका उपयोग ड्रिप/ मिनी स्प्रिंकलर्स के साथ करते हैं, तब वे संसाधनों पर बेहतर निगरानी, नियन्त्रण और उपयोगिता को सुनिश्चित कर पाते हैं। ब्राण्ड और श्रेणी के अनुसार ये प्रोडक्ट्स हैं- मैकक्लीन (सैण्ड मीडिया फिल्टर), टर्बो (ऑटोमेटिक स्क्रीन फिल्टर), हाइड्रोमेट (कंट्रोल वॉल्व्स), ऑटो ड्रिप (अफॉर्डेबल ऑटोमेशन किट) और एक्वा डिस्क (ऑटोमेटिक स्क्रीन फिल्टर)। इससे किसानों के लिए सिचांई की प्रक्रिया आसान हो जाएगी, साथ ही उनके समय और पैसे की बचत भी होगी। दुनिया भर में निर्मित कई प्रोडक्ट्स के विपरीत ऑटोमेट ने सुनिश्चित किया है कि भारतीय खेतों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाए। ये छोटे, मध्यम एवं बड़े आकार के खेतों के लिए उपयुक्त हैं।

निरंतर इनोवेशन्स करते हुए ऑटोमेट भारतीय किसानों के लिए सिंचाई के आधुनिक प्रोडक्ट्स लाने में अग्रणी रहा है। सिंचाई को स्मार्ट बनाने के लिए ऑटोमेट राजस्थान के कई हिस्सों में आधुनिक प्रोडक्ट्स और समाधानों पर काम कर रहा है। विस्तृत जांच, परीक्षण और डेमोन्स्ट्रेशन्स के बाद इन प्रोडक्ट्स का लॉन्च किया जाएगा।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)