होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया देश भर में सीबी300एफ का डिस्पैच शुरू किया

अहमदाबाद, 23 अगस्त 2022: होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुजरात के विट्ठलपुर (ज़िला अहमदाबाद) स्थित अपनी चौथी फैक्टरी से नई सीबी300एफ का देश भर में डिस्पैच शुरू कर दिया है।

नई लॉन्च की गई इस मोटरसाइकल के रोल-आउट के मौके पर विशेष जश्न का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री आत्सुशी ओगाता- मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ (एचएमएसआई), श्री ताकाहीरो होण्डा- चीफ़ प्रोडक्शन ऑफिसर एवं डायरेक्टर (एचएमएसआई), श्री नवीन अवाल- डायरेक्टर, प्रोडक्शन (एचएमएसआई), श्री मनीष दुआ- ऑपरेटिंग ऑफिसर (विट्ठलपुर प्लांट), श्री अकीरा तोयामा,  एक्ज़क्टिव वाईस- प्रेज़ीडेन्ट, (विट्ठलपुर प्लांट) भी मौजूद थे।

सीबी300एफ का निर्माण मिड-साइज़ मोटरसाइकलों के लिए निर्दिष्ट स्पेशल लाईन पर किया जाएगा, जो घरेलू एवं निर्यात- दोनों तरह की मांग को पूरा करेगी, जबकि मुख्य मैनुफैक्चरिंग लाईन स्कूटर की मांग को पूरा करती रहेगी।

होण्डा की फन मोटरसाइकल रेंज में शामिल की गई एक और पावरफुल एवं एग्रेसिव मोटरसाइकल सीबी300एफ 300-500 सीसी सेगमेन्ट में चौथी मोटरसाइकल है जो अपने 293 सीसी ऑयल-कूल्ड 4-वॉल्व एसओएचसी इंजन एवं अन्य फीचर्स के साथ उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।

सीबी 300एफ तीन रंगों मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रैड में दो वेरिएन्ट्स- डीलक्स और डीलक्स प्रो में रु 2.25 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरूआती आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है।

 

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)

जयपुर की महिला सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम