एक प्रीमियम डाइनिंग एक्सपीरियंस डाइनिंग डिलाइट्स के लिए एक्सिस बैंक ने की ईज़ीडिनर के साथ साझेदारी

मुंबई, 01 जुलाई 2022- देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने देश के अग्रणी टेबल रिजर्वेशन, फूड डिस्कवरी और रेस्तरां भुगतान प्लेटफॉर्म ईज़ीडिनर के साथ साझेदारी में डाइनिंग डिलाइट्स लॉन्च करने की घोषणा की है। डाइनिंग डिलाइट्स बैंक के ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम डाइनिंग एक्सपीरियंस साबित होगा। डाइनिंग डिलाइट्स बैंक के ग्राहकों को अनेक लाभ प्रदान करेगा जैसे कि भारत और दुबई में 10,000 से अधिक प्रीमियम रेस्तरां में से चुनने का विकल्प, टेबल आरक्षण पर तत्काल पुष्टि, और ईज़ीडिनर ऐप के माध्यम से किए गए डाइनिंग रिजर्वेशन पर विशेष ऑफ़र।

ईज़ीडिनर डेटा एनालिटिक्स के अनुसार प्री-कोविड समय की तुलना में ऐसे ग्राहकों की संख्या में 132 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो प्रीमियम रेस्तरां की तलाश करना चाहते हैं और वहां खाना पसंद करते हैं। यह महत्वपूर्ण रिकवरी दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में सर्वाधिक हुई है, इसके बाद गोवा है, जो अब पिछले दो वर्षों से एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक महीने में 3.2 बार बाहर खाना खा रहे हैं, जबकि कोविड से पहले के महीने में यह संख्या थी 2.1 बार।  एक्सिस बैंक और ईज़ीडिनर की यह नई पहल उन ग्राहकों की बढ़ती संख्या की सेवा करने के लिए की गई है, जो एक ही बार में खाने के दौरान पसंद, विविधता और सुविधा चाहते हैं।

भोजन संबंधी उत्कृष्ट अनुभव के अलावा, डाइनिंग डिलाइट्स जल्द ही प्रीमियम कार्डधारकों के लिए सेलिब्रेशन विद एक्सिस बैंक एंड ईज़ीडिनरके माध्यम से एक विशेष जन्मदिन समारोह का अनुभव प्रदान करेगा। इसके तहत ग्राहक अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले सकते हैं और साथ ही 50 फीसदी छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। सभी व्यवस्थाएं और बुकिंग पर्सनल कलिनरी कंसीर्ज द्वारा की जाएगी। इसे एक भव्य उत्सव बनाने के लिए, एक्सिस बैंक कॉम्प्लीमेंट्री जन्मदिन का केक या सिग्नेचर डेज़र्ट पेश करेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री संजीव मोघे, प्रेसीडेंट और हैड - कार्ड्स और पेमेंट्स, एक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘एक्सिस बैंक में हमने हमेशा अपने ग्राहकों की ज़रूरतों और उनकी सुविधा को प्राथमिकता दी है। हमने देखा है कि ग्राहक नए रेस्तरां तलाशना पसंद करते हैं, जहां वे नए व्यंजनों का आनंद लेते हैं और इस तरह अपने भोजन संबंधी अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। पिछले 6-8 महीनों में इस ट्रेंड में तेजी आई है, क्योंकि अपने पसंदीदा रेस्तरां में खाने के लिए ग्राहकों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं। ईजीडिनर के साथ इस विशिष्ट साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे ग्राहकों को रोमांचक छूट और ऑफ़र का लाभ उठाने के साथ-साथ आसानी से प्रीमियम रेस्तरां बुक करके सबसे अच्छा भोजन अनुभव प्राप्त हो। ईज़ीडिनर ऐप पर एक्सिस बैंक प्रोग्राम पर केवल एक क्लिक के साथ, कोई भी खान-पान संबंधी विशिष्ट फायदों के साथ एक अनूठी दुनिया में प्रवेश कर सकता है।’’

ईज़ीडिनर के फाउंडर कपिल चोपड़ा ने कहा, ‘‘ईज़ीडिनर और एक्सिस बैंक की साझेदारी में डाइनिंग डिलाइट्स लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। ईजीडिनर में, हम एक अच्छे रेस्टोरेंट की खोज करने, उसकी बुकिंग करने और फिर ईजीडिनर ऐप पर आसानी से भुगतान करने की पूरी प्रक्रिया पर बहुत ध्यान देते हैं। हमने भारत और दुबई में कुछ बेहतरीन रेस्तरां बुक करने के लिए 10 सेकंड के भीतर सबसे तेज़ बुकिंग की प्रक्रिया को विकसित किया है। ईजीडिनर प्राइम के साथ, हमारे ग्राहक प्रत्येक प्रीमियम रेस्तरां में 25 प्रतिशत गारंटीकृत छूट का आनंद लेते हैं। इस साझेदारी के साथ एक आश्वासन यह भी है कि हर बार जब आप ईजीडिनर पर किसी रेस्तरां में बुकिंग करते हैं और खाने का आनंद लेते हैं और अपने एक्सिस कार्ड से ऐप पर भुगतान करते हैं, तो आप निश्चित तौर पर असाधारण बचत का आनंद लेंगे।’’

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)