एशिया मनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स-2022 में ईएसजी कैटेगरी के लिए इंडसइंड बैंक को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ बैंक का सम्मान

मुंबई, 27 जुलाई 2022- इंडसइंड बैंक ने आज घोषणा की कि उसे हाल ही में संपन्न एशिया मनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स-2022 के तहत देश के सर्वश्रेष्ठ बैंक का सम्मान मिला है। बैंक को यह सम्मान एन्वायर्नमेंटल, सोशल और गवर्नेंस (ईएसजी) कैटेगरी में मिला है। एशिया मनी बेस्ट बैंक अवार्ड पुरस्कार दरअसल पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) सिद्धांतों को लागू करने में बैंक की असाधारण उपलब्धि को मान्यता देता है।

एशिया मनी एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है जिसमें कड़ी मेहनत से तैयार किए गए संपादकीय, हाई-प्रोफाइल साक्षात्कार और बाजार में प्रतिष्ठित पुरस्कारों को शामिल किया जाता है। इस संयोजन ने इसे पिछले 30 वर्षों से एशिया के वित्तीय बाजारों में अग्रणी पत्रिका बना दिया है।

बैंक अपनी डेडिकेटेड सस्टेनेबल बैंकिंग यूनिट के साथ व्यापार, जोखिम और संचालन में ईएसजी पर ध्यान केंद्रित करता है। इसमें कॉमर्शियल लेंडिंग, माइक्रोफाइनेंस, सस्टेनेबल फाइनेंस और गवर्नेंस संबंधी मामलों को समाहित किया जाता है।

इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए इंडसइंड बैंक की हैड - पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और सीएसआर सुश्री रूपा सतीश ने कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात है। एशिया मनी द्वारा ईएसजी के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में स्वीकार किया जाना लंबी अवधि के लिए एक बैंक का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता को ही प्रमाणित करता है। इंडसइंड बैंक में हम बैंकिंग के हर पहलू में ईएसजी को अपनाते हैं - चाहे वह हमारे द्वारा किए जाने वाले विविध व्यवसायों से संबंधित मामला हो, या हमारे द्वारा लॉन्च किया जाने वाले एम्बेडेड प्रोडक्ट्स हों। साथ ही हम क्रेडिट अंडरराइटिंग में भी ईएसजी को इंटीग्रेट करते हैं और अपने बैंकिंग संबंधी समस्त कामकाज में भी ईएसजी का पालन करते हैं।’’

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)