तेल और गैस मार्केटिंग कंपनियां उदयपुर में करेंगी बायोफ्यूल एग्जीबिशन का आयोजन

उदयपुर , 11 मई, 2022- एमओपी एंड एनजी के तत्वावधान में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (फॉर्च्यून 500 कंपनी) अन्य तेल और गैस मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) गेल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के साथ मिलकर उदयपुर में बायोफ्यूल एग्जीबिशन का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रदर्शनी का आयोजन देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के आयोजन के रूप में गुरुवार, 12 मई को किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन कुंवर महाराजा लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ करेंगे। मावली के विधायक श्री धर्मनारायण जोशी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
प्रदर्शनी के बाद, भाग लेने वाले सभी कॉलेज के छात्रों के लिए जैव ईंधन पर एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया जाएगा और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)