राजस्थान दिवस के अवसर पर महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में राजस्थान कला व संस्कृति का अनुपम सौद्वर्य देखने को मिला

आज दिनांक 30 मार्च 2022, राजस्थान दिवस के अवसर पर महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) मानसरोवर जयपुर में राजस्थान कला व संस्कृति का अनुपम सौद्वर्य देखने को मिला जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्रानुसार वेशभूषा पहन कर आए। विद्यालय प्रागंण में राजस्थान के मानचित्रानुसार विद्यार्थियों ने एक श्रृखला तैयार की जिसमें कक्षा-5 के विद्यार्थियों (युवराज जोरवाल,ओमेश,हेमेश गौरव और गौरांग) ने इस राजस्थान के मानचित्र में 33 जिलों की सीमाओं का दर्शन करवाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनु चौधरी ने राजस्थान की कला व संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला और इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार टेलर ,सीता कंवर, डॉ.सन्तोष कुमार जाखड़, रूचि सिंह, हेमलता चॉदोलिया के निदेर्शन में माड़ना,रंगोली, राजस्थान का मानचित्र भरो प्रतियोगिता, प्रश्नोŸारी और लोक नृत्य व लोक गीत प्रतियोगिता सम्पन्न करवायी गई जिसमें स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजुद रहा।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)