शादियों के सीज़न में ज़्यादातर लोग मीशो पर खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं

 

शादी अपनी हो या परिवार या दोस्तों में किसी की, उसके लिए खरीदारी करना हमेशा उल्लास और मौजमस्ती से भरपूर अनुभव होता है। भारत में हर क्षेत्र, हर प्रांत की परंपराएं भले ही अलग-अलग हैं लेकिन शादी के पोशाक को हर संस्कृति में महत्वपूर्ण माना जाता है।

आजकल ई-कॉमर्स पर कई सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं, साथ ही घर बैठे आराम से मनचाही शॉपिंग की सुविधा भी मिलती है, इसलिए शादियों की ज़्यादातर खरीदारी भी ई-कॉमर्स द्वारा की जाने लगी है। हफ्ते के किसी भी दिन और दिन के किसी भी समय पर अपनी सहूलियत के हिसाब से, आकर्षक ऑफर्स और कीमतों का लाभ उठाते हुए ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगों को पसंद आने लगा है।

भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स ऐप मीशो पर जनवरी, फरवरी और मार्च में त्योहारों और शादियों के सीज़न की शुरूआत की वजह से खरीदारी में काफी तेज़ी दिखायी दी। साड़ियां, लेहेंगा चोली, कुर्ता सेट्स, एथनिक गाउन्स, शेरवानी, एथनिक जैकेट्स जैसे महिलाओं और पुरुषों के एथनिक कपड़ों की खूब खरीदारी मीशो पर की गयी। इसी दौरान बच्चों के एथनिक कपड़ों की मांग में भी भारी बढ़ोतरी हुई, बच्चों के लेहेंगा चोली, कुर्ता सेट्स और एथनिक गाउन्स 2021 के सबसे ज़्यादा बिकने वाले आइटम्स थे। फैब्रिक्स में सिल्क, रेयान, कॉटन, पॉली सिल्क और नेट को और रंगों में काला, नीला, लाल और सफ़ेद को सबसे ज़्यादा पसंद किया गया।

शादियों के सीज़न की वजह से साड़ियों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। अक्टूबर से शुरू होने वाले शादी के सीज़न के लिए जुलाई 2020 से ही साड़ियों की ऑर्डर्स में तेज़ी का माहौल पिछले 2 सालों से लगातार दिखायी दे रहा है।  अक्टूबर के बाद से मीशो पर साड़ियों की बिक्री में 3 गुना वृद्धि हुई है।

राजस्थान के ग्राहक कॉटन सिल्क, जॉर्जेट, बनारसी सिल्क, सैटिन, चंदेरी, क्रेप, वेलवेट और कॉटन जैसे फैब्रिक में पार्टी वियर, ट्रेडिशनल, सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड और वेडिंग वियर साड़ियां पसंद करते हैं। वे प्रिंट, बुने हुए जरी, कढ़ाई और अलंकृत पैटर्न के साथ नए-नए प्रयोग करना भी पसंद करते हैं। राजस्थान के ग्राहकों के सबसे लोकप्रिय रंगों में बहुरंगा, हरा, गुलाबी, लाल और पीला शामिल हैं।

इन शानदार कपड़ों के साथ, एथनिक ज्वेलरी की खरीदारी में भी मीशो पर काफी तेज़ी देखी गई है। आभूषणों के सेट्स, मंगलसूत्र, हार और चेन की सबसे ज़्यादा बिक्री हुई है। दिलचस्प बात यह है कि 2021 में हमें एथनिक ज्वेलरी के सबसे ज़्यादा ऑर्डर चौथी श्रेणी के शहरों से मिले।

आज, ग्राहक डिजिटल के बारे में जानते हैं, डिजिटल सुविधाओं, सेवाओं का उपयोग करते हैं और अपनी जरूरतों के लिए खरीदारी करने के एक सुरक्षित साधन के रूप में ई-कॉमर्स का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। 

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

डांडिया पर थिरके जयपुरवासी

आईआईएम संबलपुर में मर्मज्ञ 9.0 का आयोजन