पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन में खुली दो दुकान की सीज

 



-- गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 56 चालान काटे

नवीन कुमावत

किशनगढ़ रेनवाल। राज्य सरकार के वीकेंड लॉकडाउन में पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश के बाद रेनवाल पुलिस ने कस्बे में खुली दो दुकानों के सीज कर दिया। वहीं कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर करीब 56 चालान काटे गए।
रेनवाल थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन में कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालन कराने को लेकर शनिवार को पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान रेलवे फाटक स्थित लक्ष्मी मिष्ठान्न भंडार को सीज कर दिया। इसके बाद नाला बाजार स्थित फर्नीचर और दहेज के सामान की दुकान ' राज हैंडलूम ' पर कार्रवाई कर उसे भी सीज किया गया। इस दुकान के पीछे का रास्ता पत्थर मंडी की तरफ निकलता है। वहां पर बाहर काफी मात्रा में फर्नीचर रखा हुआ था, और काम भी किया जा रहा था। वहीं दुकान के अंदर भी करीब एक दर्जन से अधिक लोग पाए गए। इनमें से कुछ लोग दहेज का सामान लेने आए थे। 
इसी क्रम में पुलिस ने कई वाहन चालकों के सीट बेल्ट नहीं लगाने, मास्क नहीं पहनने, बेवजह खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले जैसे मामलों में 56 से अधिक चालान काटे। थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपना हित, समाज का हित और देश का हित सोचते हुए कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालन करनी चाहिए। मीणा ने कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा, एएसआई नरेंद्र सिंह, कमलवीर, प्रकाश चंद, नगर पालिका कर्मचारी गोपाल लाल कुमावत और गोपाल लाल जाट मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)