कैंसर पेषेंट के लिए फंड जुटाने राहुल देव और मुग्धा गोडस सहित नामी मॉडल्स उतरे रेंप पर

 




मांट्रोस रनवे फैषन वीक सीजन 2 का समापन

 

जयपुर मार्च। कैंसर पेषेंट के लिए फंड जुटाने के लिए आयोजित तीन दिवसीय मोंट्रोंस रनवे फैषन वीक का आखिरी दिन चौंकधांक से भरा रहा । जानेमाने मॉडल्स राहुल देव और मुग्धा गोडसे ने देष विदेष से आए नामी डिजायनर के परिधान पहनकर रेंप वाक किया । उनके साथ एमटीवी के और वालीवूड के कई नामी चेहरे भी इस अभियान में हिस्सा लेने पंहुचे।  मोन्ट्रोस फाउंडेशन के विशाल मोन्ट्रोस ने बताया कि हेवा हेवन रिजॉर्ट आगरा रोड पर आयोजित मांट्रोस रनवे फैषन वीक  का आखिरी दिन यादगार रहा । आखिरी दिन 6 सिक्वेंस आयोजित किये गए जिसमें मॉडल्स ने अपनी मनमोहक अदाओं के साथ ड्रेसेस को ष्षोकेस किया । तेज लेजर लाईट और संगीत की स्वर लहरियों के बीच मुंबई और दिल्ली के मॉडल्स जब रेंप पर आए तो हर कोई उन्हे देखता ही रह गया । सबसे ज्यादा इंतजार मॉडल व एक्टर राहूल देव और मुग्धा गोडसे का था अपनी पसंदीदा स्लेब्स को देखने के लिए बडी संख्या में युवा व फैषन प्रेमी पंहुचे । राहुल देव और मुग्धा गोडसे के रेंप पर आते ही माहौल और रंगीन हो गया । इंडो वेस्टर्न और ट्रेडिषनल ड्रेसअप में रेंप पर उतरी इस जोडी लोगों ने  खूब सराहा । ष्षो के दौरान मॉडल्स ने सादिक रजा , दीपक त्रिमूर्ती , साना ष्षा , रिकंल , स्नीग्धा और अयाज सिद्वीकी जैसे नामी डिजायनर के थीम आधारिक ड्रेसेस को ष्षोकेस किया ।
कार्यक्रम की एंकरिंग मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा ने की  । वही शो का निर्देशन मुंबई के जाने-माने कोरियोग्राफर सुमन गुहा  ने किया  । कार्यक्रम के प्रायोजक गोल्डन स्पोर्टस थे । विशाल मोन्ट्रोस ने बताया कि मोन्ट्रोस फाउंडेंषन एक एनजीओ है । इस कार्यक्रम का मकसद कैंसर रोगियों के लिए फंड इकट्ठा करना है कार्यक्रम के दौरान मिलने वाली राशि से कैंसर रोगियों की मदद की जाएगी ।


Popular posts from this blog

पीएनबी मेटलाइफ सेंचुरी प्लान - आजीवन आय और पीढ़ियों के लिए सुरक्षा

किराया माफ़ी अभियान की सफलता ने जन्म दिया अॉल किराएदार महासंघ को

एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी)