केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी ने आईआईएम-एटीएम 2024 में प्रदान किए राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार
बेंगलुरु/मुंबई, 23 नवंबर, 2024: भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) की चल रही 78वीं वार्षिक तकनीकी बैठक (एटीएम) के दूसरे दिन आज यहां माननीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री श्री एच. डी. कुमारस्वामी द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार (एनएमए) प्रदान किए गए। प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में, एस्सार मिनमेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी तथा सेल के पूर्व निदेशक (तकनीकी) श्री शशि शेखर मोहंती को आईआईएम के अध्यक्ष और जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन श्री सज्जन जिंदल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में श्री एच.डी. कुमारस्वामी द्वारा प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार धातुकर्म और संबद्ध क्षेत्रों में उत्कृष्टता का जश्न मनाते हैं, तथा लाइफटाइम अचीवमेंट, राष्ट्रीय धातुकर्म, लौह और इस्पात में अनुसंधान एवं विकास, तथा पर्यावरण विज्ञान और धातु विज्ञान श्रेणियों में युवा धातुकर्म में योगदान के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मान्यता देते हैं। आईआईएम के अध्यक्ष और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन श्री सज्जन जिंदल ने कहा, "भारतीय धातु संस्थान (आईआईएम) हमेशा से ...